Finalize an auto-narrated audiobook

1. कॉन्टेंट जनरेट करना और उसकी समीक्षा करना

ऑडियो बुक जनरेट करना

बदलाव करने के बाद, ऑडियो बुक जनरेट की जा सकती है:

  1. “ऑडियो बुक टेक्स्ट” पेज पर सबसे नीचे, ऑडियो बुक बनाएं पर क्लिक करें.
  2. पॉप-अप दिखने पर, चुनें कि लिखाई को बोली में बदलने की सेवा में सुधार होने के बाद, ऑडियो बुक के अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करनी है या नहीं.
  3. बनाएं पर क्लिक करें.

कॉन्टेंट की समीक्षा करना

ऑडियो बुक बनाने के बाद, ”कॉन्टेंट” टैब में जाकर कॉन्टेंट की समीक्षा की जा सकती है.

ऑडियो बुक के कॉन्टेंट में ये चीज़ें शामिल होती हैं:

  • आपके चुने हुए नैरेटर के साथ, ”ऑडियो बुक टेक्स्ट” के नाम वाली फ़ाइल.
  • Google Play पर उपलब्ध ऑडियो बुक के वर्शन के बगल में किताब की ”लाइव” स्थिति.

ध्यान दें: अलग-अलग नैरेटर की मदद से, किताब के कई वर्शन बनाए जा सकते हैं. हालांकि, उनमें से सिर्फ़ एक वर्शन लाइव किया जा सकता है.

ज़रूरी नहीं: पाठकों को टेक्स्ट में रेफ़रंस के तौर पर इमेज और चार्ट दिखाने के लिए, साथ में भेजे जाने वाले कॉन्टेंट के तौर पर .pdf फ़ाइल जोड़ी जा सकती है. .pdf फ़ाइल जोड़ने के लिए, फ़ाइल अपलोड करें पर क्लिक करें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
122157143610777187
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false