Get started with auto-narrated audiobooks

1. अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक बनाना

किसी किताब के टेक्स्ट को अपने खाते में अपलोड करने के बाद, आपके पास उसे अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक में बदलने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी:

  • आपके खाते में मौजूद .epub फ़ाइल फ़ॉर्मैट की सिर्फ़ उन ई-बुक के लिए अपने-आप बोलकर सुनाने की सुविधा उपलब्ध है जो Google Play पर लाइव हैं.
  • किताब की ऑडियो फ़ाइल बनाने के बाद, उस ऑडियो बुक को आपके खाते में दिखने में दो घंटे लग सकते हैं.
  1. 'किताब का कैटलॉग' खोलें.
  2. सबसे ऊपर, किताब जोड़ें इसके बाद अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक बनाएं पर क्लिक करें.
    या:
    • पहले से मौजूद कोई किताब खोलें.
    • कॉन्टेंट इसके बाद अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक बनाएं पर क्लिक करें.
  3. कोई ई-बुक चुनें.
  4. किताब का कोई आइडेंटिफ़ायर चुनें. यह आइडेंटिफ़ायर बदला नहीं जा सकता.
    • अगर आपके पास ऑडियो बुक के लिए ISBN या EAN है, तो: ISBN या EAN का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
    • अगर नहीं है, तो: Google की ओर से जनरेट किया गया किताब का आइडेंटिफ़ायर पाने के लिए, Google की ओर से जनरेट किया गया किताब का आईडी (GGKEY) पाएं पर क्लिक करें.
  5. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9557355429645703764
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false