'Play: किताबें' एफ़िलिएट के बारे में जानकारी

Play Books के ऐक्टिव पार्टनर के तौर पर, आप सात प्रतिशत कमीशन कमा सकते हैं. ऐसा तब होगा, जब आप Google Play Books के स्टोर में मौजूद, मंज़ूरी पा चुके प्रॉडक्ट या कॉन्टेंट से सीधे तौर पर जुड़े हों.

Play Books का अफ़िलिएट प्रोग्राम, फ़िलहाल ऐक्टिव पार्टनर के लिए उपलब्ध है. अगर आपके Play Books Partner के खाते को मंज़ूरी मिली है, तो आपको अपने Play Books Partner Center के खाते के होम पेज पर साइन अप फ़ॉर्म का लिंक मिल सकता है.

कमीशन की दरों और पेमेंट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Partnerize खाते की मदद से Play Affiliates की सेवा की शर्तें देखें.

यह कैसे काम करता है

जब प्रोग्राम के तहत चुनी गई कोई ई-बुक और ऑडियो बुक, आपके रेफ़र करने के 24 घंटे के अंदर खरीद ली जाती है, तब आपको इस बिक्री पर सात प्रतिशत कमीशन मिलता है.

कमीशन की दरों और पेमेंट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Partnerize खाते की मदद से Play Affiliates की सेवा की शर्तें देखें.

सेवा की शर्तें ढूंढने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Partnerize डेशबोर्ड खोलें.
  2. सबसे ऊपर, कैंपेन चुनें.
  3. वह कैंपेन चुनें जिसकी सेवा की शर्तें आपको देखनी हैं.
  4. "कैंपेन की जानकारी" में, नियम और शर्तें देखें चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11194828414334121528
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false