आय में हिस्सेदारी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google Play Books उन पार्टनर को ई-बुक की हर खरीदारी पर आय का 70% हिस्सा देता है जो हमारी 2019 की अपडेट की हुई सेवा की नई शर्तों को स्वीकार करते हैं. यह सुविधा Google Play Books की सेवा वाले ज़्यादातर देशों में मौजूद है.

डिफ़ॉल्ट रूप से, आय का 52% हिस्सा उन पार्टनर को मिलेगा जिन्होंने हमारी अपडेट की गई सेवा की शर्तें को स्वीकार नहीं किया है. यह कुछ देशों में हुई ई-बुक की बिक्री पर भी लागू है.

अलग-अलग देश के हिसाब से, आने वाले समय में होने वाली बिक्री पर आय में हिस्सेदारी को देखने के लिए, प्रकाशित की गई अपनी हर किताब के "कीमत" सेक्शन में "लागू कीमत" टेबल पर जाएं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. मुझे आय का 70% हिस्सा कैसे मिलेगा?

पहले, अपने पार्टनर केंद्र खाते में सेवा की नई शर्तें स्वीकार करें. जब आप शर्तों को स्वीकार करते हैं, तो आय का 70% हिस्सा दो दिन में मिलना शुरू हो जाता है. जिन देशों में Google Play Books की सेवा उपलब्ध हैं वहां ई-बुक की हर खरीदारी पर आय का 70% हिस्सा मिलेगा, फिर चाहे आपकी किताब की कीमत कुछ भी हो.

आने वाले समय में होने वाले लेन-देन पर आय में हिस्सेदारी को देखने के लिए, प्रकाशित की गई अपनी हर किताब के "कीमत" सेक्शन में "लागू कीमत" टेबल पर जाएं.

2. मुझे किन देशों में आय का 70% हिस्सा मिलेगा?

ऐसे 60 से भी ज़्यादा देशों में, बेची गई ई-बुक की कीमत का 70% हिस्सा आपको मिलेगा जहां Google Play Books अपनी सेवाएं दे रहा है.

यह सुविधा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बहरीन, बेलारूस, बेल्जियम, बोलिविया, ब्राज़ील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, चेक गणराज्य, डेनमार्क, डोमिनिकन गणराज्य, इक्वाडोर, मिस्र, अल साल्वाडोर, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, ग्वाटेमाला, होंडुरास, हंगरी, आयरलैंड, इटली, जॉर्डन, कज़ाकिस्तान, कुवैत, किर्गिस्तान, लातविया, लेबनान, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, निकारागुआ, नॉर्वे, ओमान, पनामा, पराग्वे, पेरू, पोलैंड, पुर्तगाल, कतर, रोमेनिया, रूस, सऊदी अरब, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ़्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, तुर्की, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, उरुग्वे, उज़्बेकिस्तान, और वेनेज़ुएला जैसे देशों में उपलब्ध है.

आपको आय में मौजूदा हिस्सेदारी उन ही देशों में मिलेगी जो ऊपर दी गई सूची में शामिल नहीं हैं.

3. मुझे आय में मौजूदा हिस्सेदारी किन देशों में मिलेगी?

आपको हॉन्ग कॉन्ग, भारत, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, फ़िलिपींस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाईलैंड, और वियतनाम में बेची जाने वाली ई-बुक से होने वाली आय में मौजूदा हिस्सेदारी मिलेगी.

4. क्या मेरी किताब की कीमत से आय में मेरी हिस्सेदारी पर कोई असर पड़ता है?

नहीं. Google ने पहले कुछ तय कीमत और कुछ खास देशों में बेची गई ई-बुक से होने वाली आय में 70% हिस्सेदारी का विकल्प दिया था. तय की गई कीमत की सीमा हटा दी गई है. जहां भी लागू हो, आय में 70% हिस्सेदारी पाने के लिए, अब आपको अपनी किताब की कीमत को तय की गई कीमत के अंदर रखना ज़रूरी नहीं है.

5. Google, कीमत या सेल की कीमत में से किस पर आय में हिस्सेदारी देता है?

Google, कीमत पर आय में हिस्सेदारी देता है. 

6. क्या आय में हिस्सेदारी पर कोई शुल्क लगता है?

नहीं. Google, आय में 70% हिस्सेदारी पर कोई शुल्क नहीं लेता.

7. ई-बुक पर आय में 70% हिस्सा कब मिलना शुरू होगा?

जब आप पार्टनर केंद्र में मौजूद सेवा की शर्तें स्वीकार करते हैं, तो आय में 70% हिस्सा दो दिन में मिलना शुरू हो जाता है.

8. क्या यह स्थायी प्रोग्राम है?

ई-बुक पर मिलने वाली 70% हिस्सेदारी के खत्म होने की कोई तय तारीख नहीं है. हालांकि, Google के पास हमें दी जाने वाली सेवा में बदलाव करने का अधिकार है.

9. क्या सेवा देने वाली कंपनी, मेरी तरफ़ से नई शर्तें स्वीकार कर सकती है?

नहीं. यह कानूनी समझौता आपके और Google के बीच है. हालांकि, सेवा देने वाली आपकी कंपनी के पास आपके खाते का ऐक्सेस होता है, लेकिन वे नई शर्तें नहीं देख सकते या आपकी तरफ़ से उन्हें स्वीकार नहीं कर सकते.

अगर सेवा देने वाली कंपनी आपकी किताबों से होने वाले मुनाफ़े को रखती है, तो सेवा की नई शर्तों के बारे में उन्हें बता दें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15986754827521704974
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
82437
false
false
false
false