भारत वस्तुएं और सेवाएं कर (GST) कानून में 2017 के बदलाव

1 जुलाई 2017 से ऑस्ट्रेलिया में वस्तुएं और सेवाएं कर (GST) में होने वाले एक बदलाव के कारण, भारत के ग्राहकों की Google Play – पुस्तक से की जाने वाली खरीदारियों पर GST के निर्धारण, वसूली और छूट के लिए Google उत्तरदायी होगा. भारत में मौजूद ग्राहकों की अोर से की गई खरीदारी के लिए GST दर 18 प्रतिशत होगी.

यह बदलाव भारत के ग्राहकों की सभी सशुल्क पुस्तक खरीदी पर लागू होगा, भले ही आपका व्यवसाय भारत में स्थित न हो. भारत के ग्राहकों को आपकी बिक्री से होने वाली कमाई नीचे दिए अनुसार प्रभावित हो सकती है:

  • टैक्स रहित मूल्‍य: यदि आप भारत (IN) के लिए टैक्स रहित मूल्‍य प्रदान करते हैं, तो भारत में बिक्री के लिए आपकी आय में भागीदारी नहीं बदलेगी, क्‍योंकि आय में भागीदारी की गणना हमेशा ही टैक्स–रहित आधार पर की जाती है. हालांकि, ग्राहकों को टैक्स चुकाना होगा और इसलिए आपकी पुस्तकों का प्रभावी मूल्य बढ़ जाएगा.
  • टैक्स सहित मूल्‍य: यदि आप भारत (IN) के लिए टैक्स सहित मूल्य प्रदान करते हैं, तो भारत में बिक्री के लिए आपकी आय लगभग पांच प्रतिशत कम हो जाएगी, क्योंकि हम आय में भागीदारी की गणना करने से पहले सूची मूल्य से 18 प्रतिशत GST काट लेंगे.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू