कोई किताब हटाना

किसी किताब को Google Books या Google Play से हटाया जा सकता है.

इस आधार पर कि किताब का कितना हिस्सा झलक दिखाने के लिए उपलब्ध है, किसी दूसरे Google प्रॉडक्ट से ऐसे कॉन्टेंट को हटाया जा सकता है जिसके लिए अनुमति नहीं मिली है. कॉपीराइट के कथित उल्लंघन के लिए Google की नीति और प्रक्रियाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

उस किताब को हटाना जिसे आपने सबमिट किया है

किताब को Google Play पर बिक्री से हटाना

किसी एक किताब को हटाने के लिए:

  1. Partner Center में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  3. उस किताब का नाम चुनें जिसे हटाना है.
  4. खास जानकारी टैब पर जाएं.
    • किताब को बिक्री से हटाने के बाद भी Google Books पर उसकी झलक दिखाने की सुविधा जारी रखने के लिए, Google Play पर बिक्री की सुविधा बंद करें चुनें.
    • किताब को Google Play और Google Books, दोनों जगहों से हटाने के लिए इस किताब को हटाएं का विकल्प चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

एक से ज़्यादा किताबें हटाने के लिए, स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करें:

  1. Partner Center में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  3. बेहतर विकल्प इसके बाद किताबों की सूची डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  4. जनरेट की गई स्प्रेडशीट डाउनलोड करें.
    • आपको चेकबॉक्स वाले विकल्पों में से किसी को भी चुनने की ज़रूरत नहीं है.
  5. फ़ाइल को किसी स्प्रेडशीट प्रोग्राम में खोलें.
  6. जो किताब बिक्री से हटानी है उसके लिए "बिक्री चालू करें?" लेबल वाले कॉलम के लिए नहीं को चुनें.
  7. किताब का कैटलॉग पर वापस जाएं.
  8. बेहतर विकल्प इसके बाद किताबों की सूची अपलोड करें पर क्लिक करें.
  9. वह स्प्रेडशीट फ़ाइल चुनें जिसमें बदलाव किया गया है.
  10. इसे अपलोड करें.
उस किताब को हटाना जिसे आपने सेट अप करना शुरू किया, लेकिन प्रकाशित नहीं किया
हमारी सहायता टीम से संपर्क करें. वे अधूरी किताब को हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं और उसे आपके कैटलॉग से हटा सकते हैं.
Google Books से किताब की झलक हटाना
  1. Partner Center में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  3. आपको जिस किताब की झलक नहीं दिखानी उसके शीर्षक पर क्लिक करें.
  4. खास जानकारी टैब पर क्लिक करें.
  5. स्टेटस बदलें पर क्लिक करें.
  6. किताब को Google Books से हटाने के लिए, इस किताब को हटाएं चुनें.

एक से ज़्यादा किताबें हटाने के लिए:

  1. Partner Center खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  3. बेहतर विकल्प इसके बाद ऐसी किताबें चुनें जिन्हें हटाना है पर क्लिक करें
  4. उन किताबों को चुनें जिन्हें आपको हटाना है. किताबों को ब्राउज़ और फ़िल्टर किया जा सकता है.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. जितनी किताबें हटाई जा रही हैं उनकी संख्या की पुष्टि करें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: आपकी किताब के कैटलॉग में, हटाई गई किताबों की सूची, डिफ़ॉल्ट सूची में शामिल नहीं होती. अगर आपको उनकी सेटिंग बदलनी है, तो उन्हें कैटलॉग में खोजें. Google Books में, किताब हटाने के बाद भी उसके बारे में बुनियादी जानकारी दिखती है. हालांकि, किताब के कॉन्टेंट को उपयोगकर्ता नहीं देख सकते.

किताब के किसी पुराने वर्शन को हटाना

जब अपडेट की गई किताब की फ़ाइल सबमिट की जाती है, तो नई फ़ाइल प्रोसेस होने के बाद पुरानी फ़ाइल की जगह ले लेती है. फ़ाइलों और उन्हें अपलोड करने से जुड़ी खास जानकारी पढ़ें.

  • फ़ाइल का नाम न बदलें, ताकि हमारा सिस्टम पहचान सके कि यह फ़ाइल किसी मौजूदा किताब का अपडेट है, न कि किसी नई किताब की फ़ाइल है.
  • कवर और कॉन्टेंट फ़ाइल, दोनों के लिए अपडेट किया गया वर्शन सबमिट किया जा सकता है.
  • पुराने वर्शन, किताब के "कॉन्टेंट" टैब पर पुरानी जानकारी के तौर पर सूची में मौजूद रहेंगे. कॉन्टेंट टैब के बारे में ज़्यादा जानें.

उस किताब को हटाना जिसे आपने सबमिट नहीं किया

अगर आपको Google Play या Google Books पर कोई ऐसी किताब मिलती है जिसके अधिकार आपके पास हैं, लेकिन उसे सबमिट नहीं किया गया है, तो किताब को हटाया जा सकता है. किताब की झलक देखने के लिए, उसे Google Books पर खोजा जा सकता है.

सलाह: किताब जिस तरह दिखाई देती है, उससे पता चलता है कि उसे Google Books पर किस तरीके से जोड़ा गया था.

ऐसी किताब हटाना जो Google Play पर बिक्री के लिए या Google Books पर झलक दिखाने के लिए उपलब्ध है
आपकी किताब के पेजों को दिखाने की अनुमति Google को किसने दी है, यह जानकारी Google Books के झलक वाले पेज पर मिल सकती है. किताब को अपलोड करने वाले व्यक्ति से संपर्क करें या इस कॉन्टेंट को हटाने के लिए शिकायत करें.
ऐसी किताब को हटाना जिसके कुछ ही पेज Google Books पर दिखते हैं

स्निपेट व्यू में दिखाई जा रही किताबें, लाइब्रेरी प्रोजेक्ट में उपलब्ध हैं.

Google, लाइब्रेरी के साथ साझेदारी करके, उनके संग्रह में मौजूद किताबों की डिजिटल कॉपी बनाता है और उनकी किताबों को खोजने लायक बनाता है. Google Books पर पूरे पेजों के बजाय, खोजे गए शब्द से जुड़े कुछ ही वाक्य दिखाए जाते हैं.

लाइब्रेरी प्रोजेक्ट में शामिल न करने के लिए, अपनी किताब को रजिस्टर करें.

Google Books से "झलक नहीं देखी जा सकती" लेबल वाली किताब को हटाना
  • जिन किताबों में “झलक नहीं देखी जा सकती" लेबल होता है वे Google Books के इंडेक्स में सिर्फ़ मेटाडेटा वाले व्यू में उपलब्ध होती हैं.
  • रिकॉर्ड में, किताब की सिर्फ़ जानकारी मिलती है, जिनमें ये शामिल हैं:
    • लाइसेंस वाली संदर्भ सूची का डेटा, जैसे कि ISBN, लेखक, पब्लिशर, और पब्लिकेशन की तारीख.
    • सार्वजनिक वेबसाइटों के खोज के नतीजे.
  • Google किसी एक किताब के लिए एक से ज़्यादा एंट्री भी दिखा सकता है, जिनमें ये शामिल हैं:
    • अंतरराष्ट्रीय संस्करण.
    • पहले पब्लिश हो चुके वर्शन.
  • Google, सिर्फ़ मेटाडेटा वाले नतीजों को इंडेक्स से नहीं हटाता.
  • अगर आपको लगता है कि इस जानकारी को दिखाने से, कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाई के तौर पर आपके अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो कानूनी तौर पर एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं.
  • यह जानने के लिए कि कौनसे तीसरे पक्ष ने हमें मेटाडेटा उपलब्ध कराया है, हमसे संपर्क करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
346819118147319305
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false