Google Books पर अलग-अलग शीर्षक जोड़ने का तरीका

 किसी खास किताब या किताब के खास वर्शन को लिंक किया जा सकता है. किसी किताब में लिंक लिंक डालें पर क्लिक करने पर, एक लिंक जनरेट होता है. इस लिंक को अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है.

Google Books, नीचे दी गई जानकारी के हिसाब से भी किताबें दिखाता है:

  • इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर (ISBNs)
  • लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस कंट्रोल नंबर (LCCNs)
  • ऑनलाइन कंप्यूटर लाइब्रेरी सेंटर (OCLC) रिकॉर्ड नंबर

ISBN ढूंढने के लिए, उसे Google Books पर खोजें और "इस किताब के बारे में जानकारी" पेज पर जाएं. साल 1970 से पहले पब्लिश की गई किताबों के लिए, LCCN या OCLC रिकॉर्ड इस्तेमाल करें.

LCCN या OCLC नंबर की मदद से किताबें ढूंढने के लिए, LCCN या OCLC नंबर को सही यूआरएल में डालें:

आइडेंटिफ़ायर उदाहरण के लिए यूआरएल
ISBN http://books.google.com/books?vid=ISBN0521349931
OCLC http://books.google.com/books?vid=OCLC17546826
LCCN http://books.google.com/books?vid=LCCN88005048
 

कुछ किताबों में खास पेजों का लिंक भी दिया जा सकता है. इनमें ये पेज शामिल हैं:

  • सामने का कवर
  • शीर्षक वाला पेज
  • कॉपीराइट पेज
  • विषय सूची
  • इंडेक्स पेज
  • पीछे का कवर

अगर Google आपकी पसंद का खास पेज नहीं ढूंढ पाता है, तो "इस किताब के बारे में जानकारी" पेज खुलेगा.

किताब में इनमें से कोई पेज ढूंढने के लिए, यूआरएल के आखिर में पेज का नाम इस तरह से जोड़ें:

पेज उदाहरण के लिए यूआरएल
सामने का कवर http://books.google.com/books?vid=OCLC17546826&printsec=frontcover
शीर्षक वाला पेज http://books.google.com/books?vid=OCLC17546826&printsec=titlepage
कॉपीराइट पेज http://books.google.com/books?vid=LCCN88005048&printsec=copyright
विषय सूची http://books.google.com/books?id=05R7kYOKD0cC&printsec=toc
इंडेक्स http://books.google.com/books?vid=ISBN0521349931&printsec=index
पीछे का कवर http://books.google.com/books?vid=OCLC17546826&printsec=backcover
 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11188305833631969318
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false
false