ISBNs

ISBN या इंटरनैशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर, किसी ISBN रजिस्ट्रेशन एजेंसी की ओर से प्रकाशित की गई किताब का यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है.
अगर आपने किसी किताब का ISBN दिया है, तो उसे किताब के कैटलॉग या आपकी किताब के मेटाडेटा टैब में देखा जा सकता है. 
  • प्रिंट की गई किताबों के लिए: पेपरबैक और हार्डकवर के लिए, ISBN के बाद “P” लिखा जाता है.
  • डिजिटल किताबों के लिए: ऐसे अक्षर जो आइडेंटिफ़ायर का हिस्सा नहीं हैं उन्हें ISBN के बाद लिखा जाता है.

GGKEY

Google Books पर किताब को सबमिट करने या Google Play पर किताब बेचने के लिए, किसी ISBN की ज़रूरत नहीं होती. अगर किसी किताब का पहले से कोई यूनीक आइडेंटिफ़ायर नहीं है, तो हम उसे GGKEY के प्रीफ़िक्स वाला यूनीक आइडेंटिफ़ायर असाइन करते हैं. GGKEYs का इस्तेमाल सिर्फ़ Google में किया जाता है.

10 और 13 अंकों वाले ISBN

हम 10 और 13 अंकों वाले दोनों ISBN स्वीकार करते हैं. 10 अंकों वाला ISBN डालने पर, Partner Center, 13 अंकों वाला ISBN दिखाता है, ताकि हर किताब के लिए दोनों ISBN उपलब्ध रहें.

मान्य और अमान्य ISBNs

किसी भी ISBN का आखिरी अंक एक ऐसा "जांच अंक" होता है जो ISBN के बाकी अंकों के कॉम्प्लेक्स कैलकुलेशन के हिसाब से जनरेट होता है. अगर यह अंक उस कैलकुलेशन के नतीजे से मेल नहीं खाता है, तो इसका मतलब है कि ISBN अमान्य है और Partner Center आपको किताब के लिए उसका इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा. 

10 अंकों वाले हर लेगसी ISBNs के बराबर 13 अंकों वाला एक ISBN होता है. यह 978 से शुरू होता है और उसके बाद 10 अंकों वाले ISBN के शुरुआती नौ अंक मौजूद होते हैं.

जांच अंकों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, ISBN की Wikipedia एंट्री पर जाएं.

ONIX का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर

जब किताबों के डिजिटल वर्शन के लिए ISBN दिए होते हैं, तब हम सिर्फ़ ONIX की मदद से बताई गई ई-बुक की कीमत स्वीकार करते हैं.

किसी किताब के एक से ज़्यादा ISBN

किताब के अलग-अलग संस्करणों के अलग-अलग ISBN हो सकते हैं. हर ISBN को, आपकी किताब के कैटलॉग में अलग एंट्री के रूप में जोड़ा जा सकता है. एक से ज़्यादा ISBN दिखाते हुए, एंट्री की संख्या कम रखने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप इनमें से कोई तरीका अपनाएं.

पहला तरीका: प्राइमरी ISBN और उससे जुड़े अन्य ISBN वाली एक एंट्री

हमारा सुझाव है कि अपनी किताब के कैटलॉग में, किताब को सिर्फ़ एक बार जोड़ें. कोई प्राइमरी ISBN चुनें और किताब से जुड़े किसी अन्य ISBN को 'इस किताब के बारे में जानकारी' टैब में जोड़ें. 

उदाहरण के लिए, अगर आपके पास किताब के पेपरबैक और हार्डकवर संस्करणों के लिए अलग-अलग ISBN हैं, तो पेपरबैक ISBN का इस्तेमाल प्राइमरी ISBN के तौर पर और हार्डकवर ISBN का इस्तेमाल अन्य ISBN के तौर पर किया जा सकता है.

हमारा सिस्टम, प्राइमरी ISBN का इस्तेमाल इन तरीकों से करता है:

  • प्राइमरी ISBN, आपकी रिपोर्ट में दिखता है. 
    • अगर Google Play पर किताबें बेची जाती हैं, तो बिक्री रिपोर्ट में प्राइमरी ISBN के साथ-साथ किताब से जुड़े अन्य ISBN में से कोई एक ISBN भी दिखता है.
  • Google Books के झलक वाले पेजों में, आपकी किताब खरीदने के लिए लिंक दिए होते हैं. ये लिंक आपके प्राइमरी ISBN वाले खास पेजों पर ले जाते हैं.

एक प्राइमरी ISBN से इन स्थितियों में बेहतर मदद मिलती है:

  • किसी ऐसी किताब को ढूंढने के लिए जिसे Google Play पर बेचने का आपका कोई इरादा नहीं है
  • 'सिर्फ़ प्रिंट' वर्शन वाली किसी ऐसी किताब को ढूंढने के लिए जिसके पेपरबैक और हार्डकवर संस्करणों के अलग-अलग ISBN मौजूद हैं
  • किसी ऐसी ई-बुक के लिए जिसका कोई प्रिंट संस्करण उपलब्ध नहीं है. साथ ही, जिसके अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मैट (जैसे: .epub और .pdf) के लिए अलग-अलग ISBN मौजूद हैं
दूसरा तरीका: किताब के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के लिए दो एंट्री

प्रिंट और ई-बुक संस्करण के अलग-अलग ISBN वाली किताब को Google Play पर बेचने के लिए, किताब के कैटलॉग में दो एंट्री जोड़ी जा सकती हैं:

  • प्रिंट संस्करण का ISBN या “pISBN”
  • इलेक्ट्रॉनिक संस्करण का ISBN या ”eISBN"

दो सेट अप वाला यह तरीका ज़्यादा मुश्किल है, लेकिन इसके ये फ़ायदे हैं:

  • Google Play की बिक्री रिपोर्ट में eISBN दिखता है.
  • pISBN एंट्री के लिए, Google Books के झलक वाले पेज में ये चीज़ें शामिल होती हैं:
    • आपकी किताब के प्रिंट संस्करण को खरीदने के लिए लिंक
    • "ई-बुक देखें" बटन, जो उपयोगकर्ता को eISBN एंट्री के पेज पर ले जाता है

हमारा सुझाव है कि इन सभी स्थितियों में आप दो एंट्री जोड़ें:

  • आपको Google Play पर किताब बेचनी हो.
  • किताब के प्रिंट और ई-बुक संस्करणों के लिए अलग-अलग ISBN मौजूद हों.
  • Google Play की बिक्री रिपोर्ट में eISBN का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
  • आपको किताब के प्रिंट संस्करण को लोगों तक पहुंचाने के लिए, Google Books के झलक वाले पेज पर "यह किताब खरीदें" लिंक देना हो.
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के लिए दो एंट्री इस्तेमाल करना:
  1. अगर आपके पास कई pISBN या eISBN हैं: ऐसा होता है, तो एक प्राइमरी pISBN और एक प्राइमरी eISBN चुनें. बाकी के pISBN या eISBN को, किताब से जुड़े अन्य ISBN के तौर पर डाला जा सकता है.
  2. Google Books पर लाइव होने के लिए सिर्फ़ pISBN एंट्री चालू करें. इस सेटिंग से, यह भ्रम खत्म हो जाता है कि Google Play पर किताब का कौनसा संस्करण खरीदना है, क्योंकि सिर्फ़ eISBN एंट्री बिक्री के लिए उपलब्ध होती है.
    • इस एंट्री का प्राइमरी ISBN, प्रिंट संस्करण के लिए इस्तेमाल होता है.  Google Books के झलक वाले पेज पर किताब खरीदने के लिए दिए गए लिंक, उपयोगकर्ताओं को प्रिंट संस्करण वाले पेजों पर ले जाते हैं.
  3. pISBN एंट्री में, eISBN को किताब के "इलेक्ट्रॉनिक वर्शन इस रूप में उपलब्ध है" टाइप से जुड़े ISBN के तौर पर शामिल करें. इससे, Google Books के झलक वाले पेज पर "ई-बुक देखें" बटन जनरेट होता है, जो उपयोगकर्ताओं को Google Play पर दिए गए किताब के पेज पर ले जाता है.
  4. Google Play पर किताब की बिक्री के लिए eISBN एंट्री चालू करें.
  5. इस एंट्री के लिए, बिक्री की सेटिंग और कीमत उपलब्ध कराएं.
  6. eISBN एंट्री में, pISBN को किताब के "Epublication इस पर आधारित है" टाइप से जुड़े ISBN के तौर पर शामिल करें. इस सेटिंग से, pISBN का इस्तेमाल करके Play Store पर आपकी किताब ढूंढने में मदद मिलती है.

ONIX का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए निर्देश

पहला चरण:

RelationCode 27 के साथ eISBN को सूची में शामिल करने के लिए, relatedproduct मॉड्यूल का इस्तेमाल करें.
उदाहरण:
<RelatedProduct>
  <RelationCode>27</RelationCode> <!-- label indicates digital (eBook) ISBN (eISBN)-->
  <ProductIdentifier>
    <ProductIDType>15</ProductIDType>
    <IDValue>9780312945077</IDValue> <!-- 13-digit digital (eBook) ISBN (eISBN) -->
  </ProductIdentifier>
</RelatedProduct>

दूसरा चरण:

RelationCode 13 के साथ pISBN को सूची में शामिल करने के लिए, relatedproduct मॉड्यूल का इस्तेमाल करें.
उदाहरण:
<RelatedProduct>
  <RelationCode>13</RelationCode> <!-- label indicates print ISBN -->
  <ProductIdentifier>
    <ProductIDType>15</ProductIDType>
    <IDValue>9780312945077</IDValue> <!-- 13-digit print ISBN -->
  </ProductIdentifier>
</RelatedProduct>

सलाह:

  • अगर आपकी किताब .pdf और .epub, दोनों फ़ाइल फ़ॉर्मैट में उपलब्ध है, तो .pdf फ़ाइल को pISBN एंट्री और .epub फ़ाइल को eISBN एंट्री में सबमिट करें. 
  • अगर दो एंट्री अपने से अलग फ़ॉर्मैट के ISBNs से जुड़ी होती हैं, तो Google Play पर किताब खरीदने वाले लोगों के लिए दोनों फ़ॉर्मैट उपलब्ध होते हैं. प्रिंट किए गए असली पेज नंबर, फ़्लोइंग टेक्स्ट मोड में भी दिखते हैं.

प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक संस्करणों के लिए दो एंट्री सबमिट करने के सुझावों से जुड़ी खास जानकारी

pISBN एंट्री eISBN एंट्री
Google Books पर किताब को लाइव करने के लिए इस एंट्री को चालू किया जाता है Google Play पर किताब की बिक्री के लिए इस एंट्री को चालू किया जाता है
eISBN को "इलेक्ट्रॉनिक वर्शन इस रूप में उपलब्ध है" प्रकार के संबंधित ISBN के रूप में सूची में शामिल किया गया है pISBN को "Epublication इस पर आधारित है" टाइप से जुड़े ISBN के तौर पर सूची में शामिल किया जाता है
किताब का कॉन्टेंट .pdf फ़ॉर्मैट में उपलब्ध कराया जाता है किताब का कॉन्टेंट .epub फ़ॉर्मैट में उपलब्ध कराया जाता है
फ़ाइल का नाम pISBN.pdf* होता है फ़ाइल का नाम eISBN.epub और कवर फ़ाइल का नाम eISBN.jpg* होता है

* pISBN और eISBN को असली ISBN से बदलें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2932417951638081388
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false