Google Books Partner Program के बारे में जानकारी

Play Books Partner Center की मदद से अपनी किताबें सबमिट करने पर: 

  • Play Store पर अपनी किताब बेची जा सकती है और Google Books पर उसकी झलक दिखाई जा सकती है.
  • Google Play पर उपलब्ध न होने के बावजूद, Google Books पर किताब की झलक दिखाई जा सकती है.

Google Play पर अपनी किताब बेचना

Play Books से आपको किताब के कॉन्टेंट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने और उसे आसानी से मैनेज करने में मदद मिलती है. हम दुनिया भर के लोगों तक आपकी किताबें पहुंचा सकते हैं.

हम किताबों के डिजिटल संस्करण बेचने का खास अधिकार नहीं मांगते. किताबों को Google Play पर और दूसरे खुदरा दुकानदारों की मदद से बेचा जा सकता है. 

Google Play पर आपकी किताबें बेचने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता. साथ ही, आय का हिस्सा आपकी तय की गई कीमत के हिसाब से होता है.

लोग आपकी किताबों को Play Store पर ढूंढ सकते हैं या Google Books पर दिए गए आपकी किताब के लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी किताब खरीदने के बाद, वे उसे पढ़ने के लिए किसी ब्राउज़र या Play Books ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Play पर किताबें बेचने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Books पर किताब की झलक दिखाना

ज़रूरी जानकारी: Google Play पर ई-बुक बेचने के लिए, Google Books पर किताब की झलक उपलब्ध होनी चाहिए.

प्रकाशक और लेखकों/लेखिकाओं के लिए बने, किताब की झलक दिखाने वाले कार्यक्रम की मदद से, बिना किसी शुल्क के किताबों का प्रमोशन किया जा सकता है.

Google Books का इस्तेमाल करके, लोगों को आपकी किताब  ढूंढने में मदद की जा सकती है. उदाहरण के लिए, लोग  Google Books पर आपकी किताब के कुछ पेजों की झलक देख सकते हैं. इससे वे तय करते हैं कि उन्हें आपकी किताब पढ़ने में दिलचस्पी है या नहीं. 

लोग आपकी किताब खरीदने, उसे कुछ समय के लिए लेने या डाउनलोड करने के लिए, दिए गए लिंक (अगर मौजूद हों) भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

जिन देशों में यह सुविधा काम करती है वहां Google Play पर आपकी किताबों के डिजिटल संस्करण बेचे जा सकते हैं. जब भी लोग Play Store से आपकी ई-बुक और ऑडियो बुक खरीदेंगे, तो आपकी कमाई होगी.

Google Books पर किताब की झलक दिखाने वाले कार्यक्रम के बारे में ज़्यादा जानें.

 

 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू