विक्रय और भुगतान सेटिंग कॉन्फ़िगर करना (खास जानकारी)

अहम जानकारी:

  • Google Play के पार्टनर कुछ देशों/इलाकों में ई-बुक और ऑडियो बुक बेच सकते हैं. यहां बताई गई सुविधाएं हर देश/इलाके में उपलब्ध नहीं हैं.
  • पहले से ऑर्डर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार आपकी किताब को ऑर्डर तो कर सकते हैं, लेकिन उसे रिलीज़ की तारीख से पहले पढ़ नहीं सकते. आपकी किताब पहले से ऑर्डर करने वाले खरीदारों से, रिलीज़ की तारीख के दिन पैसे ले लिए जाते हैं और फिर वे उसे पढ़ सकते हैं.
  • कानूनी शर्तों की वजह से Google, भारत में पहले से ऑर्डर करने की सुविधा नहीं दे सकता. आपकी किताब, भारत में Google Play Store में बिक्री के दिन उपलब्ध होगी.
  • किसी भी फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. अगर आपको Google Play पर अपनी किताबें बेचनी हैं, तो Google Play पर किताबों के पब्लिशर के लिए बनी हमारी कॉन्टेंट नीतियां देखें.
  • यह ज़रूरी नहीं है कि महीने के हिसाब से उपलब्ध बिक्री की रिपोर्ट में ऐसी जानकारी उपलब्ध हो जो हर महीने मिलने वाले पेमेंट की जानकारी से मेल खाए. पेमेंट से मेल खाने वाली वित्तीय रिपोर्ट के लिए, Google Play पर आय की रिपोर्ट पर जाएं.

Google Play पर किताबें बेचने के लिए, आपको बिक्री और भुगतान सेटिंग देनी होंगी. इस पेज पर आपको ज़्यादा बेहतर विकल्पों के साथ ऐसे सामान्य सेटअप की खास जानकारी मिलेगी जिसे प्रकाशक इस्तेमाल करते हैं.

  1. Google संस्करण परिशिष्ट पर सहमति दें
  2. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल जोड़ें
  3. बैंक खाता जोड़ें
  4. अमेरिका में बिक्री के लिए कर की जानकारी मुहैया कराएं
  5. बिक्री क्षेत्र जोड़ें
  6. मुद्रा बदलाव की सुविधा चालू करें (सुझाया गया)
  7. अपनी किताबों की कीमतें दें
  8. अपनी किताबों के लिए बेचने की सुविधा चालू करें
  9. कुछ देशों के लिए अपने बैंक खाते की पुष्टि करें
  10. कुछ देशों के लिए अपने कारोबार की जानकारी की पुष्टि करें
अगर आप नए पार्टनर हैं, तो आपके लिए हमारी कदम दर कदम चेकलिस्ट फ़ायदेमंद हो सकती है.

1. Google संस्करण परिशिष्ट पर सहमति दें

अगर आपने 'Google संस्करण परिशिष्ट', 'Google ई-किताबें परिशिष्ट' या 'Google किताबें' और 'Google Play - किताबें' के कानूनी समझौते पर पहले से सहमति नहीं दी है, तो पहली बार भुगतान केंद्र पर जाने पर आपको सहमति देने का विकल्प दिया जाएगा. शर्तें देखने के लिए Google Play पर अपनी किताबें बेचना शुरू करें बटन पर क्लिक करें. अगर आप सहमत हैं, तो सही बटन पर क्लिक करें.

2. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल जोड़ें

अगर आपने जुलाई 2014 के बाद अपना खाता बनाया है, तो हो सकता है कि आपको अपना खाता पहली बार सेट अप करते समय पेमेंट्स प्रोफ़ाइल जोड़ने का विकल्प दिया गया हो. अगर ऐसा है, तो आपने इस चरण को पहले ही पूरा कर लिया है.

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल जोड़ने के लिए भुगतान केंद्र पर जाएं. अपने कारोबार का कानूनी पता डालें और साइन-अप पूरा करें. Google Play पर किताबें बेचने के लिए यह चरण ज़रूरी है.

अगर आपको तारीख खत्म हो चुके क्रेडेंशियल के बारे में गड़बड़ी का मैसेज दिखाई देता है, तो अपने Google खाते से साइन आउट करें और फिर से साइन इन करें.

बेहतर विकल्प

अगर आप कई बैंक खातों में अपने भुगतान पाना चाहते हैं, तो हर बैंक खाते के लिए अतिरिक्त पेमेंट्स प्रोफ़ाइल जोड़ें.

3. बैंक खाता जोड़ें

अपने बैंक खाते की जानकारी दें. आपको अपने बैंक खाते की पुष्टि करने की ज़रूरत हो सकती है. यह ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कुछ दिन लग सकते हैं. आप बैंक खाते की पुष्टि किए जाने का इंतज़ार करने के दौरान किताबें बेच सकते हैं.

4. अमेरिका में बिक्री के लिए कर की जानकारी मुहैया कराएं

अमेरिका के साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा देशों में किताबें बेचने के लिए, कृपया कर की जानकारी सबमिट करें. Google उस समय तक भुगतानों को रोक सकता है जब तक कि आप यह जानकारी उपलब्ध न करा दें.

5. बिक्री क्षेत्र जोड़ें

अगर आपने जुलाई 2014 के बाद अपना खाता बनाया है और साइन अप करने पर 'Google संस्करण परिशिष्ट' को सहमति दी है, तो दुनिया भर में अधिकारों वाला डिफ़ॉल्ट बिक्री क्षेत्र आपके खाते में शामिल होता है.

बिक्री क्षेत्र उन देशों को दर्शाते हैं जहां आप अपनी किताबें बेच सकते हैं. ऐसे सभी देशों की पूरी जानकारी देने वाली सूची मुहैया कराएं जहां आप अपनी किताबें बेचना चाहते हैं. सबसे सरल विकल्प WORLD के लिए कोई एक बिक्री क्षेत्र जोड़ना है. इससे आपको दुनिया भर में किताबें बेचने और किसी एक बैंक खाते में भुगतान पाने की सुविधा मिलेगी. आपको पेमेंट्स प्रोफ़ाइल (और इसी तरह बैंक खाता) बताना होगा. बिक्री क्षेत्र में सभी बिक्री के भुगतान इकट्ठे करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाएगा.

अगर पेमेंट्स प्रोफ़ाइल हाल ही में बनाई गई है और वह नया बिक्री क्षेत्र जोड़ते समय ड्रॉप-डाउन सूची में दिखाई नहीं देती है, तो पेज को फिर लोड करके देखें. ठीक से कॉन्फ़िगर किए जाने के लिए आपका बिक्री क्षेत्र किसी भुगतान प्रोफ़ाइल से लिंक होना चाहिए.

बेहतर विकल्प

  • अगर आप की किताब पर सिर्फ़ कुछ खास देशों में कीमत के तय कानून लागू होते हैं, तो उनके लिए अलग से बिक्री क्षेत्र जोड़ें.
  • अगर आप कई बैंक खातों में अपने भुगतान पाना चाहते हैं, तो हर बैंक खाते के लिए अलग बिक्री क्षेत्र जोड़ें.

6. मुद्रा बदलाव की सुविधा चालू करें (सुझाया गया)

अगर आपने जुलाई 2014 के बाद अपना खाता बनाया है, तो मुद्रा बदलाव की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है.

अगर आप अलग-अलग स्थानीय मुद्राओं वाले देशों में किताबें बेचना चाहते हैं, तो शायद आप हमारे मुद्रा में बदलाव करने वाले टूल का इस्तेमाल करना चाहें. किताबें सिर्फ़ उन्हीं देशों में बेची जाएंगी, जिनके लिए आपने स्थानीय मुद्रा में कीमत दी है. आप या तो सीधे तौर पर स्थानीय कीमत दे सकते हैं या मुद्रा में बदलाव करने की सुविधा चालू कर सकते हैं और किसी दूसरी मुद्रा से कीमत में बदलाव कर सकते हैं.

7. अपनी किताबों की कीमतें दें

अपने कैटलॉग में मौजूद हर किताब देखें और "कीमत तय करें" टैब पर उनकी कीमतें डालें. हर कीमत के लिए, मुद्रा, संख्या में रकम और वे देश बताएं जहां आप इस कीमत को लागू करना चाहते हैं. अगर आपने मुद्रा का बदलाव (चरण छह देखें) चालू किया है, तो आप उन देशों की सूची बना सकते हैं जो आपकी तय की गई मुद्रा के बजाय दूसरी मुद्रा का इस्तेमाल करते हैं. आप कुछ देशों में खास किताबों की बिक्री रोकने के लिए कीमतों को रोक कर भी रख सकते हैं.

बेहतर विकल्प

स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके कई किताबों के लिए और कई मुद्राओं में कीमतें दें.

8. अपनी किताबों के लिए बेचने की सुविधा चालू करें

अगर आपकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग किताबों को अपने आप लाइव होने देने के लिए कॉन्फ़िगर नहीं की गई हैं, तो आपको Google Play पर अपनी किताबों की बिक्री की सुविधा चालू करनी होगी. किसी किताब की जानकारी देखते समय प्रकाशित करें टैब पर और फिर प्रकाशित करने के लिए तैयार पर क्लिक करें. Google Play और 'Google किताबें' पर प्रकाशित करें चुनें. अगर आपने किसी खास किताब को पहले ही प्रकाशित कर दिया है, तो टैब पर "खास जानकारी" नाम दिखाई देगा.

9. अपने बैंक खाते की पुष्टि करें (कुछ देशों के लिए)

अगर Google आपके देश के आधार पर वायर ट्रांसफ़र का इस्तेमाल करके आपको भुगतान करेगा, तो यह चरण ज़रूरी नहीं है. ऐसा नहीं होने पर, भुगतान पाने के लिए आपको अपने बैंक खाता की पुष्टि करनी होगी. जब आपने पिछले चरणों में से किसी एक में अपने बैंक खाते की जानकारी जोड़ी थी, तब Google ने आपको एक छोटा डिपॉज़िट भेजा था. उसे आपके बैंक रिकॉर्ड में दिखाई देने में कुछ दिन लग सकते हैं, लेकिन जब आपको रकम के बारे में पता चल जाए, तो सही पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करके उसकी पुष्टि करें.

10. अपने कारोबार की जानकारी की पुष्टि करें (कुछ देशों के लिए)

अगर आपका बैंक नीचे बताए किसी एक देश में मौजूद है, तो यह फ़ॉर्म भरकर कृपया कुछ और जानकारी उपलब्ध कराएं. साथ ही, अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के आगे दिखाई देने वाला व्यापारी आईडी भी उपलब्ध कराएं.

  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • बुल्गारिया
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेक गणराज्य
  • डेनमार्क
  • एस्टोनिया
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • यूनान
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • आयरलैंड
  • इटली
  • लातविया
  • लिकटेंस्टाइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • माल्टा
  • नीदरलैंड
  • नॉर्वे
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • रोमानिया
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • यूनाइटेड किंगडम

जब आप अपनी बिक्री और भुगतान सेटिंग कॉन्फ़िगर करने का काम पूरा कर लेंगे, तो आपसे भुगतान पाने या बिक्री की रिपोर्ट के बारे में और जानने के लिए कहा जा सकता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14698043640520333123
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false