किताब की स्थिति और उपलब्धता

पार्टनर कार्यक्रम में सबमिट की गई किताबों की उपलब्धता तीन तरह की होती है:

  • Google Books पर झलक देखने की सुविधा के साथ Google Play Store पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध (कुछ ही देशों/इलाकों में उपलब्ध है)
  • Google Books पर झलक देखने की सुविधा के साथ उपलब्ध
  • हटाई गई (न तो Google Books पर किताब की झलक देखी जा सकती और न ही वह Google Play पर बिक्री के लिए उपलब्ध है)

स्थिति बताने वाले मैसेज

किताब के कैटलॉग और किताब की खास जानकारी वाले पेज पर, नीचे दिए गए स्थिति वाले मैसेज में से कोई एक दिखेगा:

स्थिति वाला मैसेज किताब की स्थिति
Google Play पर उपलब्ध है इस स्थिति का मतलब है कि किताब Google Play Store पर उपलब्ध है और Google Books पर इसकी झलक देखी जा सकती है. जिन देशों/इलाकों में किताब बिक्री के लिए उपलब्ध है उन्हें ढूंढने के लिए, हर किताब की खास जानकारी वाले पेज पर जाएं या स्प्रेडशीट डाउनलोड करें.
Google Play पर पहले से किया जाने वाला ऑर्डर

यह किताब Google Play Store पर पहले से ऑर्डर किए जाने के लिए उपलब्ध है.

Google Books पर किताब की झलक उपलब्ध है या नहीं, यह "बिक्री शुरू होने की तारीख से पहले, झलक देखने की सुविधा चालू करें" सेटिंग से तय होता है.

Google Books पर उपलब्ध है Google Books पर इस किताब की झलक उपलब्ध है, लेकिन यह Google Play Store पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.
इसके लिए अनुमति लेनी होगी आपने इस किताब को अपने खाते में जोड़ लिया है, लेकिन अभी तक इसे पब्लिश नहीं किया है. किताब के कैटलॉग में, किताब के शीर्षक पर क्लिक करें और इसे पब्लिश करने के लिए "समीक्षा करें टैब" पर जाएं.
कार्रवाई की ज़रूरत है

किसी समस्या की वजह से, Google Books या Google Play Store पर किताब लाइव नहीं हो पा रही है.

किसी किताब के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, उसकी खास जानकारी वाले पेज पर जाएं या स्प्रेडशीट डाउनलोड करें. यह देखने के लिए कि आपको क्या करना चाहिए, समस्या हल करने वाले टूल और गड़बड़ी वाले मैसेज की सूची का इस्तेमाल करें.

समस्या की जानकारी ढूंढने या किताब को हटाने के लिए, “किताबों का कैटलॉग” पेज पर जाकर, "कार्रवाई की ज़रूरत है" स्थिति के आगे मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक करें. समस्या ठीक करें पर क्लिक करने पर, उस समस्या को ठीक करने से जुड़ा पेज खुलता है. 

नीचे दी गई समस्याओं के हिसाब से, किताबों को ब्राउज़ और फ़िल्टर भी किया जा सकता है:

  • कीमत
  • कॉन्टेंट
  • सेटिंग
  • कॉन्टेंट के अधिकार
  • ऑडियो बुक की क्वालिटी
प्रोसेस जारी है

किताब की फ़ाइलों या सेटिंग में, हाल ही में किया गया बदलाव अब भी प्रोसेस किया जा रहा है. 

  • आपके Partner Center खाते से पब्लिश की गई पहली किताब, सात दिनों में Play Store पर लाइव हो जाती है.
  • नई किताबें, Play Store में 12 से 24 घंटे के अंदर लाइव हो जाती हैं.
  • Play Store में, ज़्यादातर बदलावों को लागू होने में 12 घंटे लगते हैं.

ध्यान दें: 

  • ऐसी ऑडियो बुक फ़ाइलें जिनमें 10 घंटे से ज़्यादा का कॉन्टेंट शामिल होता है उन्हें प्रोसेस होने में सामान्य से ज़्यादा समय लगता है.
  • बिना _XofY सफ़िक्स वाली एक ऑडियो बुक फ़ाइल  को प्रोसेस होने में 24 घंटे ज़्यादा लगते हैं.
अगर आपकी किताब को प्रोसेस होने में, ऊपर बताए गए अनुमानित समय से ज़्यादा लगता है, तो हमसे संपर्क करें.
हटाई गई

यह किताब Google Play पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. Google Books इस किताब के बारे में बुनियादी जानकारी दिखा सकता है, लेकिन कॉन्टेंट की झलक नहीं दिखेगी.

हटाई गई किताबें सिर्फ़ तब दिखेंगी, जब 'हटाई गई' स्थिति वाली किताबें दिखाने का विकल्प चुना जाएगा.

कोई जानकारी नहीं अगर हमारा सिस्टम आपकी किताब की सेटिंग को अब भी प्रोसेस कर रहा है, तो हो सकता है कि यह स्थिति कुछ समय के लिए दिखे.

अपनी सभी किताबों की स्थिति से जुड़ी जानकारी देखने के लिए, किताबों की स्प्रेडशीट डाउनलोड करें और “स्थिति” कॉलम देखें. स्प्रेडशीट डाउनलोड करते समय "मेटाडेटा कॉलम दिखाएं" के आगे दिए गए बॉक्स को चुनना न भूलें.

उपलब्धता बदलना

  1. Partner Center खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  3. किताब के शीर्षक पर क्लिक करें.
  4. खास जानकारी या पब्लिश करें पर क्लिक करें.
    • किताब की झलक दिखाने की सेटिंग चालू करें, ताकि Google Books पर किताब की झलक देखी जा सके.
    • किताब को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की सेटिंग चालू करें, ताकि यह Google Play पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सके (कुछ ही देशों/इलाकों में उपलब्ध).
    • किताब को हटाएं, ताकि Google Books से किताब और Google Play से उसकी झलक हट जाए.

सलाह: अगर किसी किताब की स्थिति "कार्रवाई की ज़रूरत है" के तौर पर दिख रही है, तो इसका मतलब है कि किसी समस्या की वजह से, किताब Google Books या Google Play Store पर लाइव नहीं हो पा रही है. समस्या हल करने के बाद, किताब लाइव हो जाएगी.

एक से ज़्यादा किताबों की उपलब्धता बदलना

स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके, Google Play पर एक से ज़्यादा किताबें बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जा सकती हैं या उन्हें बिक्री से हटाया जा सकता है.

एक से ज़्यादा किताबें हटाने के लिए:

  1. Partner Center खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  3. बेहतर विकल्प इसके बाद ऐसी किताबें चुनें जिन्हें हटाना है पर क्लिक करें
  4. उन किताबों को चुनें जिन्हें आपको हटाना है. किताबों को ब्राउज़ और फ़िल्टर किया जा सकता है.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. जितनी किताबें हटाई जा रही हैं उनकी संख्या की पुष्टि करें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें पर क्लिक करें.

सलाह: “हटाने के लिए किताबें चुनें” का विकल्प, Partner Center के सिर्फ़ नए वर्शन में उपलब्ध है. नए वर्शन पर स्विच करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए, सेटिंग सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें.

एक से ज़्यादा हटाई गई किताबों को, एक साथ फिर से उपलब्ध नहीं कराया जा सकता. अगर आपको 20 से ज़्यादा हटाई गई किताबों को फिर से उपलब्ध कराना है, तो हमसे संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7183278115828666840
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false