खाते की सेटिंग को कॉन्फ़िगर करना

अपने खाते की सेटिंग ऐक्सेस करने के लिए:
  1. Partner Center में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, खाते की सेटिंग पर क्लिक करें. खाते की सेटिंग सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है जिनके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस है.

सलाह:

खाते की जानकारी

अपनी संपर्क जानकारी अपडेट करें. देश का नाम नहीं बदला जा सकता.

ईमेल की सेटिंग

उपयोगकर्ता अपनी ज़रूरत के हिसाब से, अलग-अलग तरह के ईमेल पाने का विकल्प चुन सकते हैं.

  1. Partner Center की साइट पर, खाता सेटिंग इसके बाद ईमेल की सेटिंग पर जाएं.
  2. अपनी ज़रूरत के हिसाब से ईमेल पाने के लिए, इन कैटगरी का इस्तेमाल करें.
    कैटगरी परिभाषा
    सूचनाएं* Google Play Books से जुड़ी ज़रूरी सूचनाएं पाएं.
    अपडेट और सुविधाएं किताबों की बिक्री/परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए जोड़ी गई सुविधाओं और नए कार्यक्रमों के बारे में सलाह और जानकारी पाएं.
    कैटलॉग से जुड़ी सूचनाएं* खाते या किताबों से जुड़ी कोई समस्या होने पर सूचनाएं पाएं.
    तकनीकी चीज़ों से जुड़ी सूचनाएं* ONIX और फ़ाइल ट्रांसफ़र जैसी तकनीकी समस्याओं से जुड़ी सूचनाएं पाएं.
    सुझाव, शिकायत या राय Google Play Books को बेहतर बनाने के लिए, सर्वे और रिसर्च स्टडी की मदद से समय-समय पर सुझाव, शिकायत या राय दें.
सलाह: ईमेल की सेटिंग, उपयोगकर्ता के हिसाब से होती हैं. अगर आपको उपयोगकर्ता के तौर पर खाते में नहीं जोड़ा गया है, तो अपने खाते के एडमिन से या हमसे संपर्क करें. Partner Center के अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने का तरीका जानें.

पेमेंट के लिए ईमेल की सेटिंग

कैटगरी परिभाषा
पेमेंट*

खाते में होने वाली पेमेंट से जुड़ी समस्याओं और पेमेंट की सूचनाएं पाएं.

इस सुविधा में ऑप्ट-इन या ऑप्ट-आउट करने के लिए, पेमेंट प्रोफ़ाइल में अपना ईमेल जोड़ें.

*ज़रूरी कैटगरी. ये सूचनाएं पाने के लिए, खाते में कम से कम एक उपयोगकर्ता शामिल होना ज़रूरी है.

पेमेंट से जुड़े ईमेल, खाते के “पेमेंट प्रोफ़ाइल” सेक्शन में जोड़े गए ईमेल पते पर भेजे जाएंगे.

ये ईमेल देखने के लिए:

  1. पेमेंट प्रोफ़ाइल पर जाएं.
  2. बदलाव करें इसके बाद सेटिंग इसके बाद सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. सबसे नीचे, पेमेंट कॉन्टैक्ट इसके बाद नया संपर्क जोड़ें पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ता

जिन उपयोगकर्ताओं के पास एडमिन ऐक्सेस है वे उपयोगकर्ताओं को खाते में जोड़ या उससे हटा सकते हैं. किसी उपयोगकर्ता को जोड़ने के लिए, उसका ईमेल पता Google खाते से जुड़ा होना चाहिए. अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

भाषा

डिसप्ले की भाषा बदलने के लिए, यूआरएल के आखिर में ?hl=[भाषा कोड] जोड़ें. उदाहरण के लिए, https://play.google.com/books/publish?hl=en.

सलाह: 

  • अगर आपके यूआरएल में "?" शामिल है, तो: किसी देश या भाषा के कोड को जोड़ने के लिए, "?" की जगह "&" लिखें.
  • अगर यूआरएल में "#" शामिल है, तो: "#" से पहले, देश या भाषा का कोड जोड़ें.
स्प्रेडशीट डाउनलोड करने के लिए, 'किताब का कैटलॉग' पेज पर जाकर, किताबें एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें. यह डिसप्ले की भाषा में उपलब्ध है. हर किताब का मेटाडेटा मूल भाषा में ही रहता है, जैसे कि किताब का नाम और उससे जुड़ी जानकारी.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4484486256195321578
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false