Partner Center के अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं को मैनेज करना

अगर कई लोगों को आपका Partner Center खाता ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है, तो अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं को जोड़ा जा सकता है. सभी लोग अपने-अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके, Partner Center में साइन इन कर सकेंगे. इससे आपको अपना पासवर्ड या अपने Google खाते से जुड़ी कोई और जानकारी शेयर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

ज़रूरी शर्तें

  1. सिर्फ़ उन लोगों के पास ही किसी व्यक्ति को जोड़ने, बदलने या हटाने का अधिकार होता है जिनके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस है.
  2. आपको जिन अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं को जोड़ना है उनके पास Google खाता होना चाहिए.
    • सलाह: हमारा सुझाव है कि खाता बनाने के लिए, नया Gmail पता सेट अप करने के बजाय आप अपना मौजूदा ईमेल पता रजिस्टर करें.

उपयोगकर्ता जोड़ना

  1. Partner Center में साइन इन करें.
  2. खाता सेटिंग पर जाएं. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखे, तो इसका मतलब है कि शायद आपके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस नहीं है. अपने खाते के लिए किसी एडमिन से संपर्क करें.
  3. उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
  4. उपयोगकर्ता जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
  5. आपको जिस उपयोगकर्ता को जोड़ना है उसके Google खाते से जुड़ा ईमेल पता डालें.
  6. ठीक है पर क्लिक करें. आपने जो ईमेल पता डाला है वह अब उपयोगकर्ताओं की सूची में दिख रहा होगा.

Partner Center में साइन इन करने के लिए, उपयोगकर्ता अपने Google खाते के ईमेल पते और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वे अपने ऐक्सेस के तरीके के हिसाब से, उन सभी पेज की सेटिंग देख सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं जिनका ऐक्सेस उनके पास है.

किसी खाते में कितने भी उपयोगकर्ता जोड़े जा सकते हैं.

ऐक्सेस के तरीके

हर व्यक्ति के पास एक अलग तरह का ऐक्सेस होता है. इससे तय होता है कि उन्हें Partner Center खाते में कौन-कौन से पेज दिखाई देंगे. अलग-अलग तरह के ऐक्सेस का इस्तेमाल करके, खास उपयोगकर्ताओं को सेटिंग के कुछ खास सेट देखने और उनमें बदलाव करने से रोका जा सकता है. एडमिन के तौर पर ऐक्सेस रखने वाला कोई भी व्यक्ति ऐक्सेस के तरीके में बदलाव कर सकता है. साथ ही, एक व्यक्ति के पास एक से ज़्यादा ऐक्सेस भी हो सकते हैं. नए उपयोगकर्ताओं के पास डिफ़ॉल्ट रूप से किताब कैटलॉग का ऐक्सेस होता है. इसलिए, अगर ज़रूरी हो तो अलग तरह का ऐक्सेस सेट करें. ऐक्सेस के ये तरीके उपलब्ध हैं:

  • किताब का कैटलॉग: किताबें जोड़ना और उनमें बदलाव करना.
  • आंकड़े और रिपोर्ट: आंकड़े टैब को ऐक्सेस करना और रिपोर्ट टैब से झलक और बिक्री की रिपोर्ट डाउनलोड करना.
  • पेमेंट सेंटर: सेल के लिए चुने गए देशों/इलाकों और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल (बैंक खाते की जानकारी के साथ) मैनेज करना. आय की रिपोर्ट को ऐक्सेस करना. आय की रिपोर्ट ही सिर्फ़ ऐसी रिपोर्ट हैं जिनका इस्तेमाल वित्तीय समाधानों के मामलों में किया जाना चाहिए.
  • एडमिन के तौर पर ऐक्सेस: इस तरह के ऐक्सेस में ऊपर दिए गए सभी ऐक्सेस शामिल होते हैं. साथ ही, खाता सेटिंग देखने और उनमें बदलाव करने के अधिकार भी शामिल होते हैं. जैसे, मैनेज करने वाले लोगों का ऐक्सेस बदलना.
सलाह: आय की रिपोर्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए, किसी व्यक्ति के पास पेमेंट सेंटर का ऐक्सेस या एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.

Partner Center का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को हटाना

अगर किसी उपयोगकर्ता को अब Partner Center के ऐक्सेस की ज़रूरत नहीं है, तो उन्हें हटाया जा सकता है.

  1. Partner Center में साइन इन करें.
  2. खाता सेटिंग पर जाएं.
  3. उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस उपयोगकर्ता को हटाना है उसके ईमेल पते के आगे हटाएं पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5185349235130132730
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false