Edit an auto-narrated audiobook

4. विषय सूची में बदलाव करना

विषय सूची में बदलाव करने के लिए, उसमें मौजूद किसी सेक्शन के आगे ज़्यादा More पर क्लिक करें. इसके बाद, ये काम किए जा सकते हैं:

  • सेक्शन का नाम बदला जा सकता है
  • मौजूदा सेक्शन के ऊपर या नीचे कोई सेक्शन जोड़ा जा सकता है
    • सेव करने के लिए, नए सेक्शन को कोई नाम देना ज़रूरी है.
  • इंडेंट को बढ़ाया या घटाया जा सकता है
  • किसी सेक्शन को मिटाया जा सकता है
  • नैरेटर को बदला जा सकता है

ज़रूरी जानकारी: किसी चीज़ को डिलीट करने पर वह हमेशा के लिए मिट जाएगी. विषय सूची से किसी सेक्शन को मिटाने पर, वह सेक्शन ऑडियो बुक से भी मिट जाता है.

बिना नाम वाले सेक्शन

अपने-आप बोलकर सुनाने की सुविधा की मदद से, बिना नाम वाले सेक्शन पढ़े जाते हैं. हालांकि, ये सेक्शन विषय सूची में शामिल नहीं होते हैं. बिना नाम वाले सेक्शन को कोई नाम दें, ताकि पाठकों को उन्हें ढूंढने में मदद मिल सके.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6378518057554764841
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false