Edit an auto-narrated audiobook

2. कॉन्टेंट को ढूंढना और फिर से जोड़ना

किसी शब्द को जल्दी खोजने के लिए, Ctrl + F का इस्तेमाल करें. इसके बाद, खोज बॉक्स के आगे मौजूद, अप ऐरो का इस्तेमाल अगले आइटम और डाउन ऐरो का इस्तेमाल पिछले आइटम पर जाने के लिए करें.

इस तरह से, फ़ुटनोट, फ़ुटनोट के रेफ़रंस, टेबल, स्टाइलिश टेक्स्ट, और पेज ब्रेक भी ढूंढें जा सकते हैं. इसके अलावा, इन सभी आइटम को एक साथ या फिर इनमें से किसी एक आइटम को जोड़ा जा सकता है.

  1. “ऑडियो बुक के टेक्स्ट” सेक्शन में जाकर, दाईं ओर सबसे ऊपर, हटाए गए आइटम पर क्लिक करें.
  2. दाईं ओर, “हटाए गए आइटम” नाम वाला एक मेन्यू दिखेगा. इसमें पांच ऐसी कैटगरी दिखेंगी जिन्हें बड़ा किया जा सकता है. ये कैटगरी हैं:
    • फ़ुटनोट
    • फ़ुटनोट के रेफ़रंस
    • टेबल
    • स्टाइलिश टेक्स्ट
    • पेज ब्रेक
  3. किसी आइटम को ढूंढने के लिए:
    1. कैटगरी को बड़ा करें.
    2. स्क्रीन पर दाईं ओर मौजूद, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
    3. अगले या पिछले आइटम पर जाने के लिए, राइट या लेफ़्ट ऐरो पर क्लिक करें.
  4. इन सभी आइटम को एक साथ जोड़ने के लिए:
    1. कैटगरी को बड़ा करें.
    2. ड्रॉप-डाउन इसके बाद किसी भी आइटम को न हटाएं पर क्लिक करें.
  5. किसी एक आइटम को फिर से जोड़ने के लिए:
    1. आइटम को उस टेक्स्ट एरिया में ढूंढें जिसमें मौजूद टेक्स्ट में बदलाव किया जा सकता है.
    2. आइटम को चुनें.
    3. पॉप-अप में जोड़ें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8455951666875587289
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false