Edit an auto-narrated audiobook

1. एडिटोरियल से जुड़ी सलाह

अपने-आप बोलकर सुनाने वाली ऑडियो बुक के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, यहां दी गई सलाह आज़माएं:

  • फ़ोरवर्ड, आफ़्टरवर्ड, और पैसेज: सेक्शन की शुरुआत में लेखक का नाम बताएं.
  • तस्वीरें: चार्ट, डायग्राम, टेबल, और लंबी सूचियों के रेफ़रंस में बदलाव करें या उन्हें हटाएं.
  • फ़ुटनोट, फ़ुटनोट के रेफ़रंस, टेबल, स्टाइलिश टेक्स्ट, और पेज ब्रेक: डिफ़ॉल्ट रूप से, ये सेक्शन अपने-आप हट जाते हैं. हालांकि, आपके पास किसी आइटम को या पूरी कैटगरी को फिर से जोड़ने का विकल्प होता है. हटाया गया कोई भी आइटम, ऐसे टेक्स्ट एरिया में काटे गए टेक्स्ट के तौर पर दिखता है जिसमें मौजूद टेक्स्ट में बदलाव किया जा सकता है.
  • बदलाव के कुछ विकल्प, टेक्स्ट एडिटर के अंदर राइट क्लिक करने पर दिखते हैं या उनके लिए कीबोर्ड की इन कमांड का इस्तेमाल करें:
    • पीसी पर: Ctrl + Shift + \ दबाएं.
    • Mac पर:  + Shift + \ दबाएं.
    • बदलाव करने के किसी विकल्प के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो उसके बाद वाला मॉड्यूल देखें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6273387126337539494
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false