Get started with auto-narrated audiobooks

3. एडिटर में टेक्स्ट ढूंढना

टेक्स्ट एडिटर बॉक्स में दिखने वाले पूरे टेक्स्ट को ऑडियो में बदल दिया जाएगा. हालांकि, इस बॉक्स से हटाए गए टेक्स्ट को ऑडियो में नहीं बदला जाएगा. अगर ऑडियो में बदले जाने वाले टेक्स्ट में आपको कोई बदलाव करना हो, तो उस टेक्स्ट को हाइलाइट करके मिटा दें या उसकी जगह कोई नया टेक्स्ट लिखें.

अगर आपको किसी खास शब्द के सभी उदाहरण ढूंढकर उनकी जगह कोई दूसरा शब्द लिखना है, तो 'ढूंढें और बदलें' टूल का इस्तेमाल करें.

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा More पर क्लिक करें.
  2. आपको टेक्स्ट में जो शब्द ढूंढना है उसे "ढूंढें" फ़ील्ड में डालें.
  • शब्द के अगले उदाहरण पर जाने के लिए: आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  • शब्द के पिछले उदाहरण पर जाने के लिए: पीछे जाएं पर क्लिक करें.
  1. अगर आपको उस शब्द की जगह कोई दूसरा शब्द लिखना है, तो “इससे बदलें” फ़ील्ड में नया टेक्स्ट डालें.
  • चुने गए शब्द को नए टेक्स्ट से बदलने के लिए: बदलें पर क्लिक करें.
  • ऑडियो बुक में उस शब्द के सभी उदाहरणों को बदलने के लिए: सभी को बदलें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: किसी शब्द को फटाफट खोजने के लिए, Ctrl + f का इस्तेमाल करें. इसके बाद, अगले उदाहरण पर जाने के लिए, खोज बॉक्स के बगल में मौजूद अप ऐरो का इस्तेमाल करें. पिछले उदाहरण पर जाने के लिए, डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7780782951285190363
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false