Sound adjustments

4. अतिरिक्त किरदारों के लिए आवाज़ें जोड़ना

किरदार जोड़ना

  1. “अतिरिक्त किरदार” में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. किरदार का नाम डालें.
  3. आवाज़ और स्पीड चुनें.

हर किरदार के बोले गए टेक्स्ट की पहचान करना

  1. वह टेक्स्ट हाइलाइट करें जिसे आपको किरदार की आवाज़ में सुनाना है.
  2. "अतिरिक्त किरदारों" वाले सेक्शन में जाकर, उस किरदार पर राइट क्लिक करें जो आपको पसंद है.
  3. नैरेटर बदलें चुनें.
    • इसके लिए, कीबोर्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है:
      • पीसी पर: पहले किरदार के लिए, Ctrl + 1 दबाएं और दूसरे किरदार के लिए, Ctrl + 2 दबाएं. अगले 10 किरदारों के लिए भी आगे ऐसा ही करें.
      • Mac पर: पहले किरदार के लिए + 1 दबाएं और दूसरे किरदार के लिए + 2 दबाएं. अगले 10 किरदारों के लिए भी आगे ऐसा ही करें.

सलाह: जो टेक्स्ट किसी किरदार के लिए असाइन नहीं किया गया है उसे डिफ़ॉल्ट नैरेटर बोलता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10622545980643487113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false