Sound adjustments

2. उच्चारण की जांच करना और उसे अडजस्ट करना

अगर अपने-आप बोलकर सुनाने वाला नैरेटर, किसी शब्द को गलत तरीके से बोलता है, तो उस शब्द का उच्चारण अपने हिसाब से बनाया जा सकता है. आपको उन शब्दों के ऐसे उच्चारण भी मिल सकते हैं जिनकी स्पेलिंग एक जैसी होती है, लेकिन उनका उच्चारण अलग-अलग होता है.

उच्चारण की जांच करना

ऑडियो बुक के टेक्स्ट एडिटर में, “उच्चारण की जांच करें” पर जाकर, उन शब्दों की समीक्षा की जा सकती है जिनके उच्चारण में बदलाव करने की ज़रूरत है. शब्दों को सभी कैटगरी के हिसाब से चलाने या कैटगरी के हिसाब से समीक्षा करने के लिए, सभी कैटगरी पर क्लिक करें. अगर किसी शब्द का उच्चारण सुनने के लिए चलाएं बटन पर क्लिक किया जाता है, तो किताब में वह शब्द जितनी बार आया होगा उतनी बार आपको उसका उच्चारण सुनाई देगा. किसी शब्द को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि उसके उच्चारण में बदलाव किया गया है या नहीं.

उपलब्ध कैटगरी

  • उच्चारण में किए जाने वाले बदलाव
  • व्यक्तियों के नाम
  • संगठन
  • जगह के नाम
  • बोलकर सुनाए गए शब्द
  • बोलकर सुनाए गए नंबर

किसी एक शब्द का उच्चारण बदलना

  1. शब्द पर जाकर, राइट क्लिक करें.
  2. उच्चारण में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. उच्चारण बदलने का तरीका चुनें:
    • अगर उपलब्ध हो, तो कोई दूसरा उच्चारण चुनें.
      • दाईं ओर दिए गए पैनल में, उच्चारणों के दूसरे विकल्प दिखेंगे.
      • फ़ोनेटिक स्पेलिंग को मैन्युअल तरीके से लिखें. उदाहरण के लिए, "1060" की जगह "एक हज़ार साठ" लिखा जा सकता है.
    • इंटरनेशनल फ़ोनेटिक अल्फ़ाबेट (आईपीए) का इस्तेमाल करें.
      • आईपीए टेक्स्ट को मैन्युअल तरीके से लिखें. उदाहरण के लिए, "minute" के लिए "mɪn ɪt" या "maɪˈnut" लिखा जा सकता है.
      • अपने माइक्रोफ़ोन में शब्द बोलने के लिए, माइक्रोफ़ोन पर क्लिक करें.
सलाह: यह सुविधा, कुछ भाषाओं के लिए उपलब्ध नहीं है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
274158853895376054
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false