किसी सीरीज़ की किताबों के लिए, बंडल खरीदने पर मिलने वाली छूट के ऑफ़र बनाना

एक बार में दो या उससे ज़्यादा किताबें खरीदने पर, उपयोगकर्ताओं को छूट दी जा सकती है. हर कैंपेन के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन “छूट के टीयर” बनाए जा सकते हैं. इसमें, उपयोगकर्ता एक बार में जितनी ज़्यादा किताबें खरीदेंगे उतनी ही ज़्यादा छूट मिलेगी.

बंडल खरीदने पर मिलने वाली छूट की ज़रूरी शर्तें

अहम जानकारी: एक साथ कई प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलने वाली छूट पाने के लिए, किताबों को सीरीज़ में शामिल किया जाना ज़रूरी है. सीरीज़ के बारे में ज़्यादा जानें.

एक साथ कई प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलने वाली छूट में शामिल होने के लिए, सीरीज़ की किताबों को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • सीरीज़ Google Play पर लाइव होनी चाहिए.
  • सीरीज़ की किताबों का पूरा मेटाडेटा होना ज़रूरी है. सीरीज़ में कोई गैप या डुप्लीकेट सीरीज़ नंबर नहीं होने चाहिए.
  • सीरीज़ में कम से कम दो किताबें होनी चाहिए. पहले से ऑर्डर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • सीरीज़ में शामिल हर किताब की औसत कीमत, 20 डॉलर से कम होनी चाहिए.
  • सीरीज़ में शामिल किताबें, एक ही पब्लिशर के Partner Center खाते से होनी चाहिए.
  • किताबें एक सीरीज़ में होनी चाहिए.
  • इसमें, ई-बुक और ऑडियो बुक शामिल की जा सकती हैं.

एक साथ कई प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलने वाली छूट का ऑफ़र बनाना और उसे मैनेज करना

एक साथ कई प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलने वाली छूट का नया ऑफ़र बनाना

अहम जानकारी:

  • एक से ज़्यादा छूट वाले टीयर में, ज़्यादा किताबों की खरीदारी करने पर छूट का प्रतिशत भी बढ़ाना ज़रूरी है.
  • अगर बंडल के पेज पर दी गई जानकारी गलत है, तो उस सीरीज़ की किताबों के मेटाडेटा की समीक्षा करें. सीरीज़ के पेज पर, किताब में किए गए बदलावों को दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं.
  • आपके बनाए हुए कैंपेन को रोका या फिर से शुरू किया जा सकता है, लेकिन उसकी जानकारी में बदलाव नहीं किया जा सकता.

 

  1. Partner Center में जाकर, प्रमोशन पर क्लिक करें.
  2. चुनें कि प्रमोशन किस तरह का है इसके बाद सीरीज़ के बंडल पर क्लिक करें.
  3. प्रमोशन की जानकारी डालें:
    • प्रमोशन का वह नाम जो सिर्फ़ आपको दिखता है
    • प्रमोशन शुरू होने की तारीख
    • प्रमोशन खत्म होने की वैकल्पिक तारीख
  4. किसी उपलब्ध सीरीज़ को खोजने के लिए, “बुक सीरीज़” सेक्शन में, बॉक्स पर क्लिक करें.
  5. “चुनी जा सकने वाली सीरीज़” में, सीरीज़ चुनें.
    • एक या इससे ज़्यादा सीरीज़ चुनी जा सकती हैं.
      • अगर आपने कई सीरीज़ चुनी हैं, तो चुनी गई सभी सीरीज़ पर एक जैसी छूट वाले टीयर लागू होंगे.
      • अलग-अलग सीरीज़ की किताबों का बंडल नहीं बनाया जा सकता.
    • सीरीज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, राइट ऐरो दायां तीर पर क्लिक करें.
    • सीरीज़ चुनने के बाद, ये चीज़ें देखी जा सकती हैं:
      • सीरीज़ में शामिल किताबों की संख्या
      • किताब किस तरह की है
      • किताबों की भाषा
      • इन देशों में उपलब्ध है
  6. अगर आपको अपनी सीरीज़ नहीं मिलती है, तो "नहीं चुनी जा सकने वाली सीरीज़" की सूची देखें.
  7. जिन देशों में सीरीज़ का प्रमोशन लागू करना है उन्हें चुनने के लिए, देश/इलाकों के ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  8. अगर आपने ऐसा बंडल ऑफ़र बनाया है जिसमें कई सीरीज़ शामिल हैं, तो कोई भी ऐसा देश चुना जा सकता है जहां एक सीरीज़ बिक्री के लिए लाइव हो. हालांकि, बंडल का ऑफ़र सिर्फ़ उन देशों के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा जहां सीरीज़ बिक्री के लिए लाइव है.
    • एक से ज़्यादा सीरीज़ वाले ऑफ़र का उदाहरण.
      • सीरीज़ A की उपलब्धता वाले देश: अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, और फ़्रांस
      • सीरीज़ B की उपलब्धता वाले देश: जर्मनी, फ़्रांस, और स्पेन
      • कई सीरीज़ वाले बंडल के लिए चुने गए देश: अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ़्रांस, और स्पेन
      • ऑफ़र किसको दिखे:
        • जर्मनी और फ़्रांस: दोनों सीरीज़ उपलब्ध हैं
        • अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम: सिर्फ़ सीरीज़ A उपलब्ध है
        • ES: सिर्फ़ सीरीज़ B उपलब्ध है
    • अगर 100 से ज़्यादा सीरीज़ चुनी जाती हैं, तो सिर्फ़ एक देश को चुना जा सकता है. अगर 100 से कम सीरीज़ चुनी जाती हैं, तो ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी देश चुने जा सकते हैं.
  9. एक साथ कई प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलने वाली छूट के टीयर के लिए, सीरीज़ में खरीदी गई किताबों की संख्या के हिसाब से छूट का प्रतिशत सेट करें. हर छूट, किताबों की तय संख्या पर ही लागू होती है.
    • उदाहरण:
      • 15% की छूट पर तीन किताबें
      • 30% की छूट पर सात किताबें
      • 25% की छूट पर नौ किताबें (उपलब्ध नहीं है)
      • 35% की छूट पर नौ किताबें (उपलब्ध है)
    • “ऑफ़र जोड़ें” की मदद से हर कैंपेन के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन अलग-अलग छूट सेट की जा सकती हैं.
    • एक साथ कई प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलने वाली हर छूट के लिए, कम से कम दो किताबें खरीदना ज़रूरी है.
बंडल की समीक्षा करना
  1. Partner Center में जाकर, प्रमोशन इसके बाद सीरीज़ के बंडल पर क्लिक करें.
  2. वह बंडल कैंपेन चुनें जिसकी आपको समीक्षा करनी है.
  3. चुने गए बंडल कैंपेन में, आपको ये चीज़ें मिल सकती हैं:
    • एक साथ कई प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलने वाली छूट पर की गई खरीदारी की संख्या. पेज पर सबसे नीचे, "छूट की पूरी जानकारी" सेक्शन देखें.
    • आपके लेन-देन की डाउनलोड की जा सकने वाली स्प्रेडशीट.

एक साथ कई प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलने वाली छूट के ऑफ़र से हुई बिक्री देखने के लिए:

  • Partner Center में जाकर, रिपोर्ट इसके बाद बिक्री से जुड़ी लेन-देन की जानकारी वाली Google Play की रिपोर्ट पर क्लिक करें.

सेल में दी गई कीमत से, बंडल में मौजूद हर किताब पर मिलने वाली छूट का पता चलता है.

बंडल खरीदने पर मिलने वाली छूट की रिपोर्ट कैसे की जाती है, इसका उदाहरण
  • किताबों की संख्या: तीन
    • पहली किताब: 10 डॉलर
    • दूसरी किताब: 5 डॉलर
    • तीसरी किताब: 10 डॉलर
    • खरीदने की कुल कीमत: 25 डॉलर
  • बंडल खरीदने पर मिलने वाली छूट: 25% की छूट पर तीन किताबें
  • खरीदने की कीमत: 18.75 डॉलर
  • बचत: 6.25 डॉलर
  • सेल में दी गई कीमत पर हुए लेन-देन की रिपोर्ट
    • पहली किताब: 7.50 डॉलर
    • दूसरी किताब: 3.75 डॉलर
    • तीसरी किताब: 7.50 डॉलर
एक साथ कई प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलने वाली छूट के कैंपेन को रोकना या फिर से शुरू करना

कैंपेन को रोकने के लिए:

  1. Partner Center में जाकर, प्रमोशन इसके बाद सीरीज़ के बंडल पर क्लिक करें.
  2. वह प्रमोशन चुनें जिसे आपको रोकना है.
  3. प्रमोशन मैनेज करें इसके बाद रोकें पर क्लिक करें.

कैंपेन को फिर से शुरू करने के लिए:

  1. Partner Center में जाकर, प्रमोशन इसके बाद सीरीज़ के बंडल पर क्लिक करें.
  2. वह प्रमोशन चुनें जिसे आपको फिर से शुरू करना है.
  3. प्रमोशन मैनेज करें इसके बाद फिर शुरू करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16908500878390780244
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false