अक्सर पूछे जाने वाले सवाल: Google को अमेरिका में लगने वाले टैक्स की जानकारी सबमिट करना

अक्सर पूछे जाने वाले इन सवालों का इस्तेमाल करके, आप यह जान सकते हैं कि Google को अमेरिका में लगने वाले अपने टैक्स की जानकारी कैसे दे सकते हैं.

विदहोल्डिंग टैक्स (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) और रिपोर्टिंग

अमेरिका के इंटरनल रेवेन्यू कोड के चैप्टर तीन के तहत, Google की कानूनी जवाबदेही है कि अगर किसी कारोबार का कोई गैर-अमेरिकी पार्टनर, अमेरिकी में पैसे कमाता है, तो Google को टैक्स के लिए पैसे रोकने होंगे. साथ ही, अमेरिका के आयकर विभाग को उसकी जानकारी देनी होगी. अमेरिका के इंटरनल रेवेन्यू कोड के चैप्टर 61 और सेक्शन 3406 के तहत, Google की यह जवाबदेही भी है कि वह जहां ज़रूरी हो वहां टैक्स के लिए बैक अप के तौर पर भी पैसे रोके.

Google को सबमिट की गई टैक्स की जानकारी का इस्तेमाल, आने वाले समय में मिलने वाले पेमेंट पर, टैक्स कटने की सही दर लागू करने के लिए किया जाता है.

चैप्टर तीन के तहत अमेरिका में लगने वाला टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे)

अगर आपको गैर-अमेरिकी कारोबार या व्यक्तिगत के तौर पर रजिस्टर किया गया है, तो सिर्फ़ अमेरिका के उपयोगकर्ताओं से हुई आपकी आय पर, अमेरिका में लगने वाले टैक्स के लिए रोके गए पैसे और रिपोर्टिंग लागू होगी. इनमें ऐसी कमाई शामिल हैं जो अमेरिका में आपकी सेवाओं के इस्तेमाल करने से जनरेट होती है. जैसे, विज्ञापन व्यू, लेन-देन, और सदस्यता से होने वाली कमाई.

अमेरिका में काम करने वाले पार्टनर को, अमेरिका के लिए किसी मान्य टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) देना ज़रूरी है. साथ ही, इससे यह भी पता चलता हो कि अमेरिका में लगने वाले टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) और यू.एस. इंटरनल रेवेन्यू कोड के चैप्टर तीन के तहत उन्हें छूट मिली हुई है.

आप Google को टैक्स से जुड़े जो दस्तावेज़ देते हैं उसी हिसाब से, अमेरिका में लगने वाले टैक्स कटने की दर लागू होती है.

अगर आपने मान्य टैक्स फ़ॉर्म नहीं दिया है, तो Google ऐसा भी कर सकता है कि टैक्स के दायरे में आने वाली आय से, बैक अप विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) के तौर पर 24% या चैप्टर तीन के तहत 30% टैक्स काट ले. यह दर सिर्फ़ तब ही कम हो सकती है, जब आप किसी ऐसे देश/इलाके में रहते हों जिसका अमेरिका के साथ आय से जुड़ा समझौता हो. साथ ही, आपके पास टैक्स से जुड़ा ऐसा मान्य फ़ॉर्म होना चाहिए जो समझौते से जुड़ा सही दावा भी करता हो. आप अपने हर महीने की आय की रिपोर्ट में, टैक्स के तौर पर काटे गए कुल पैसे देख सकते हैं.

बैक अप विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे)

कुछ मामलों में, पैसे पाने वाले सभी व्यक्तियों की टैक्स कटौती के दायरे में आने वाली आय से, Google 24% टैक्स काट सकता है. इनमें शामिल हैं:

  • अगर आपके टैक्स फ़ॉर्म में दी गई जानकारी गलत साबित होती है और टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) में शामिल अनुमान से जुड़े नियमों के तहत, आपको अमेरिका का नागरिक समझा जाता है.

अगर आपकी आय से टैक्स के पैसे काट लिए गए हैं, तो इसकी वजह यह है कि हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक, पेमेंट के समय आप टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) के दायरे में आते थे.

अगर आपको नहीं लगता कि आप टैक्स कटौती के दायरे में हैं, तो अपने खाते में टैक्स की जानकारी अपडेट करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

टैक्स के फ़ॉर्म भरने की तैयारी करना

मुझे यह फ़ॉर्म भरने के लिए क्यों कहा जा रहा है?

आपसे इस फ़ॉर्म को पूरा करने के लिए इस वजह से कहा जा रहा है, ताकि Google, अमेरिका के इंटरनल रेवेन्यू कोड के सेक्शन 1441 (चैप्टर तीन) और 3406 के तहत अपनी जवाबदेही पूरी कर सके.

अगर आने वाले समय में मिलने वाले पेमेंट्स पर, आपके ऊपर टैक्स कटौती लागू होती है, तो इस फ़ॉर्म को भरकर आप उन सभी पेमेंट्स पर कटने वाले टैक्स की सही दर मालूम कर सकते हैं.

Internal Revenue Service ("IRS") की शर्तों के मुताबिक, Google को गैर-अमेरिकी पार्टनर और वेंडर टैक्स, दोनों के फ़ॉर्म को इस हिसाब से रीफ़्रेश करना चाहिए

  • हर तीन साल में या
  • अगर स्थितियों में बदलाव हुआ है, तो फ़ॉर्म की मान्यता पर असर पड़ सकता है.

IRS के नियमों के हिसाब से, Google उन लोगों के नाम अपडेट कर रहा है जिन्हें वह पेमेंट करता है.

अगर मैं गलती से यह फ़ॉर्म भर रहा/रही हूं, तो क्या होगा?
अगर ज़रूरी फ़ॉर्म भरने के लिए आप सही व्यक्ति नहीं हैं, तो आप साइन इन करने के लिए, ईमेल को अपने संगठन में उस व्यक्ति को फ़ॉरवर्ड करें जो इस काम के लिए सही हो. उस व्यक्ति के पास एडमिन के तौर पर, Google के पेमेंट्स खाते का ऐक्सेस होना चाहिए. फ़ॉर्म भरने के लिए, ईमेल में दी गई जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है. एडमिन को खाते का ऐक्सेस देने का तरीका जानें.
मैं टैक्स फ़ॉर्म को अपनी स्थानीय भाषा में क्यों नहीं भर सकता/सकती?

भले ही, टैक्स फ़ॉर्म में दिए गए सवाल उस भाषा में उपलब्ध हैं जिसका आप Partner Center में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फ़ॉर्म को सिर्फ़ आगे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके भरा जा सकता है:

  • अंग्रेज़ी के छोटे या बड़े अक्षर: a-z, A-Z
  • नंबर: 0-9
  • हाइफ़न: -
  • ऐंपरसैंड: और
  • स्पेस

अगर आप किसी खास चिह्न वाले वर्ण का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसके जैसा दिखने वाले अक्षर, जैसे कि n के लिए ñ या a के लिए á का इस्तेमाल करें. Internal Revenue Service (IRS) (अमेरिकन टैक्स अथॉरिटी) की शर्तों के मुताबिक, टैक्स की जानकारी देने के लिए, सिर्फ़ आगे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल किया जाए:

  • अंग्रेज़ी के छोटे या बड़े अक्षर: a-z, A-Z
  • नंबर: 0-9
  • हाइफ़न: -
  • ऐंपरसैंड: और
  • स्पेस

हो सके, तो अपने ऐसे मौजूदा दस्तावेज़ का रेफ़रंस दें जिन पर आपका नाम या पता सिर्फ़ अक्षरों में लिखा हो. जैसे, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस.

टैक्स फ़ॉर्म को चुनने का तरीका

व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत खाते में क्या अंतर है?
  • व्यक्तिगत खाता:इसमें कोई एक व्यक्ति ही मालिक और चलाने वाला होता है. इसे कानूनी तौर पर मान्य संगठन नहीं माना जाता. मालिक इसके टैक्स, निजी टैक्स रिटर्न के तौर पर चुकाता है.
  • गैर-व्यक्तिगत खाता: यह एक ऐसा कारोबारी खाता होता है, जो टैक्स से जुड़े मामलों की वजह से, खाता मालिक के निजी खाते से अलग होता है. इसे "इकाई खाता" भी कहा जाता है.
मुझे कैसे पता चलेगा कि किस टैक्स फ़ॉर्म को भरना है?

आपके जवाबों के हिसाब से, सही टैक्स फ़ॉर्म अपने-आप जनरेट हो जाता है. अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.

  • अमेरिका के सभी नागरिकों, कंपनियों, और पार्टनरशिप फ़र्म वगैरह के लिए, फ़ॉर्म W-9 भरना ज़रूरी है.
  • आम तौर पर, ऐसे गैर-अमेरिकी नागरिकों और संस्थाओं के लिए फ़ॉर्म W-8BEN या फ़ॉर्म W-8BEN-E भरना ज़रूरी है जो अमेरिका में कमाई करते हैं. इसका इस्तेमाल, समझौते से होने वाले फ़ायदे पर दावा करने के लिए किया जा सकता है. दूसरे शब्दों में, इससे व्यक्तियों और संस्थाओं पर लगने वाले टैक्स की दर कम होती है.
  • W-8ECI फ़ॉर्म का इस्तेमाल, वे व्यक्ति करते हैं जिनकी कमाई सीधे तौर पर अमेरिका में कारोबार करके हुई है. पैसे पाने वाले उन सभी व्यक्तियों के पास अमेरिका का टीआईएन नंबर होना ज़रूरी है जिन्होंने W-8ECI फ़ॉर्म भरा है.
  • कुछ गैर-अमेरिकी मध्यस्थों, पार्टनरशिप फ़र्म, और फ़्लो-थ्रू इकाइयों (दोहरे टैक्स से बचाकर, टैक्स को सीमित करने वाली कानूनी कारोबारी इकाई) लिए W-8IMY फ़ॉर्म भरना ज़रूरी है. अगर आप यह फ़ॉर्म भरते हैं, तो इसके साथ Google आपसे अतिरिक्त दस्तावेज़ भी मांग सकता है. जैसे, लेन-देन का ब्यौरा.
  • W-8EXP फ़ॉर्म का इस्तेमाल, ऐसी संस्थाएं करती हैं जो फ़ायदा पाने वाले गैर-अमेरिकी मालिक के तौर पर खुद को स्थापित करना चाहती हैं और टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) की कम दर के लिए योग्य होना चाहती हैं. सिर्फ़ गैर-अमेरिकी सरकारी केंद्रीय बैंक, अंतरराष्ट्रीय संगठन, टैक्स से छूट पाने वाला गैर-अमेरिकी संगठन, गैर-अमेरिकी विदेशी निजी फ़ाउंडेशन या अमेरिका के अधिकार में होने वाली सरकार ही ऐसा कर सकती है.

पता भरने, पहचान की पुष्टि करने, और टैक्स समझौते के फ़ायदे पाने की शर्तों से जुड़ी जानकारी

इस प्रोसेस को पूरा करते समय, मुझे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

प्रोसेस को पूरा करते समय, यहां दी गई ज़रूरी बातों को ध्यान में रखें:

  • स्थायी पते के तौर पर पीओ बॉक्स या “इन केयर ऑफ़ पता” का इस्तेमाल न करें: हमें पता चला कि कुछ लोग और कारोबार अपने पते के तौर पर पोस्ट ऑफ़िस का बॉक्स या “इन केयर ऑफ़” पता देते हैं. अगर आपका स्थायी पता, पीओ बॉक्स का या 'केयर ऑफ़' का या कॉर्पोरेट सेवा देने वाली किसी कंपनी (जैसे कि कानूनी फ़र्म या ट्रस्ट कंपनी) का है, तो आपको कारोबार रजिस्टर करने के दस्तावेज़ (आर्टिकल्स ऑफ़ इनकॉर्पोरेशन) या दूसरे ज़रूरी दस्तावेज़ की कॉपी अपलोड करनी पड़ सकती है, ताकि आप दिखा सकें कि यह पता आपका आधिकारिक लीगल पता है.
  • पहचान की पुष्टि करना: अगर नीचे दी गई स्थितियों में से कोई एक स्थिति आती है, तो आपको अपनी पहचान की पुष्टि करने की ज़रूरत पड़ सकती है:
    • टीआईएन डाला नहीं गया है या वह नौ अंकों का नहीं है
    • जो टीआईएन नंबर डाला गया है उसे फ़िलहाल जारी न किया गया हो
    • टीआईएन नंबर और आपका नाम, IRS के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता
    • टीआईएन नंबर को मेल कराने का अनुरोध मान्य नहीं हो
  • अमेरिका का पता होने पर कुछ और जानकारी देने की ज़रूरत होती है: अगर आप जिस देश, क्षेत्र या इलाके में रहते हैं उसकी स्थिति गैर-अमेरिकी व्यक्ति के तौर दिखाते हैं और आपका स्थायी या डाक पता अमेरिका का है, तो आपको इस बात की पुष्टि करनी होगी कि आप अमेरिकी नागरिक नहीं हैं. इसके लिए, आपको मांगी गई कुछ और जानकारी भी देनी होगी.
  • फ़ायदों पर लागू होने वाली सीमाएं (सिर्फ़ इकाइयों के लिए): टैक्स समझौते के तहत मिलने वाले फ़ायदों पर दावा करने वाली इकाइयों को, इस बात की पुष्टि करनी होगी कि वे उस टैक्स समझौते के तहत मिलने वाले फ़ायदों पर लागू होने वाली सीमाओं की ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. यह तय करने के लिए कि आप टैक्स समझौते से जुड़े फ़ायदों की शर्तें पूरी करते हैं या नहीं, इसके लिए आप पर लागू होने वाले टैक्स समझौते को देखें या पेशेवर टैक्स सलाहकार से सलाह लें.

टैक्स देने वाले की पहचान

टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर के बारे में कौनसी जानकारी ज़रूरी है?

कानूनी नाम

अपना नाम ठीक वैसा ही डालें जैसा कानूनी दस्तावेज़ों में है.

  • अगर आप व्यक्ति के तौर पर कमाई कर रहे हैं, तो: नाम वाले फ़ील्ड में अपना कानूनी नाम डालें. आपको वह नाम देना होगा जो आपके कानूनी दस्तावेज़ों में दिया गया है. उदाहरण के तौर पर, पासपोर्ट पर लिखा आपका नाम.
    • अगर आप कोई कारोबार कर रहे हैं और आप उसकी जानकारी फ़ॉर्म में जोड़ना चाहते हैं, तो उसे डीबीए फ़ील्ड में लिखें. अगर किसी कारोबार के लिए, आपकी पेमेंट प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जाता है, तो डीबीए फ़ील्ड में वह नाम लिखें.
  • अगर आप किसी इकाई के तौर पर कमाई कर रहे हैं, तो: अपनी इकाई के नाम को नाम वाले फ़ील्ड में डालें. अगर किसी व्यक्तिगत नाम के लिए, आपकी पेमेंट प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जाता है, तो डीबीए फ़ील्ड में वह नाम डालें.

आपके कानूनी नाम की पुष्टि करने के लिए, आपसे कुछ अतिरिक्त दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं. अपनी पेमेंट प्रोफ़ाइल अपडेट करने का तरीका जानें.

डीबीए नाम

डीबीए (Doing-business-as) नाम, कंपनी का ऐसा नाम होता है जो मालिक के नाम से अलग होता है. इसके लिए, आप किसी व्यक्ति का कानूनी नाम भी दे सकते हैं, यह इस पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का फ़ॉर्म सबमिट कर रहे हैं.

काल्पनिक इकाई

काल्पनिक इकाई ऐसी कारोबारी इकाई है जिसका सिर्फ़ एक मालिक होता है. यह अमेरिका के टैक्स कानूनों के तहत कोई कॉर्पोरेशन नहीं होती. साथ ही, अमेरिका के फ़ेडरल इनकम टैक्स कानूनों के मुताबिक, इसे मालिक से अलग इकाई नहीं माना जाता है.

IRS (अमेरिका की टैक्स अथॉरिटी है) की मदद से, काल्पनिक इकाइयों के बारे में जानकारी पाना.
टैक्सपेयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) क्या होता है?

टैक्सपेयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) एक टैक्स प्रोसेसिंग नंबर है, जो कि IRS के मुताबिक (अमेरिका की टैक्स अथॉरिटी) सभी अमेरिकन टैक्स फ़ॉर्म के लिए ज़रूरी होता है. गैर-अमेरिकी नागरिकों के लिए व्यक्तिगत टीआईएन (आईटीआईएन) ज़रूरी हो सकता है. अगर आप किसी टैक्स समझौते का फ़ायदा पाने के लिए दावा करते हैं, तो आपको दूसरे देश का टीआईएन या अमेरिका का टीआईएन देना होगा. IRS जो टीआईएन उपलब्ध कराता है उसके बारे में जानें.

सलाह: Google, IRS वेबसाइट पर मौजूद सभी पेज का रखरखाव या समीक्षा नहीं करता. साथ ही, यहां दी गई जानकारी कितनी सटीक है, इसकी पुष्टि Google नहीं कर सकता. अगर आपके पास और भी सवाल हैं, तो आप किसी पेशेवर टैक्स सलाहकार से बात कर सकते हैं.

स्वीकार किए जाने वाले टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर के बारे में पता लगाने के लिए, अपने स्थानीय टैक्स अथॉरिटी से संपर्क करें या पेशेवर टैक्स सलाहकार से संपर्क करें. Google, टैक्स के बारे में सलाह नहीं दे सकता.

विदेशी टीआईएन के उदाहरण (इस सूची में सभी देशों के टीआईएन नहीं हैं):

  • भारत: परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन).
  • इंडोनेशिया: नोमोर पोकोक वाजिब पजाक (NPWP).
  • जापान: इंडिविजुअल नंबर (दूसरा नाम "My Number").
  • रूस: टैक्सपेयर पर्सनल आइडेंटिफ़िकेशन नंबर. इसे आईएनएन नाम से जाना जाता है.
  • यूनाइटेड किंगडम: यूनीक टैक्सपेयर रेफ़रंस (यूटीआर), नैशनल इंश्योरेंस नंबर (एनआईएन).

मान्य टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर का पता लगाने के लिए, कृपया स्थानीय टैक्स अथॉरिटी से संपर्क करें या किसी पेशेवर टैक्स सलाहकार से सलाह लें. Google, टैक्स के बारे में सलाह नहीं दे सकता.

टैक्सपेयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) की पुष्टि करने की प्रोसेस

Google समय-समय पर अमेरिका की Internal Revenue Service (IRS) के साथ-साथ प्रकाशक के टैक्स की जानकारी की पुष्टि करता है. इन समीक्षाओं के दौरान, IRS हमें सूचित कर सकता है कि आपके खाते में दी गई टैक्स की जानकारी गलत या पुरानी है. ऐसी स्थिति में हम आपके पेमेंट को तब तक रोक देंगे, जब तक कि आप अपनी टैक्स की जानकारी फिर से सबमिट नहीं कर देते. यह IRS की ओर से होने वाली कानूनी कार्रवाई से बचने का बेहतर तरीका है.

अगर रिपोर्ट किया गया है कि आपके टैक्स की जानकारी गलत या पुरानी है, तो नीचे ऐसी वजहें दी गई हैं जो बताती हैं कि ऐसा क्यों किया गया है:

  • टैक्सपेयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) या टीआईएन के 9 अंकों वाले नंबर की जानकारी न दी गई हो
  • जो टीआईएन नंबर डाला गया है उसे फ़िलहाल जारी न किया गया हो
  • टीआईएन नंबर और आपका नाम, IRS के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता
  • टीआईएन नंबर को मेल कराने का अनुरोध मान्य नहीं हो
अगर इनमें से बताए गए किसी भी एक वजह से आपके खाते पर रोक लगी है, तो कृपया इसे हटाने के लिए अपनी टैक्स की जानकारी फिर से सबमिट करें. आपके पेमेंट को तब तक रोककर रखा जाएगा, जब तक कि आप अपने टैक्स की जानकारी फिर से सबमिट नहीं कर देते. टीआईएन की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, IRS की वेबसाइट खोजें.

टैक्स समझौते के फ़ायदे

मेरे देश/इलाके और अमेरिका के बीच, टैक्स से जुड़ा समझौता है. टैक्स समझौते के ब्यौरों को, अपने टैक्स पर लागू कराने के लिए मुझे क्या करना होगा?

अगर आपके देश/इलाके और अमेरिका के बीच आय से जुड़ा कोई टैक्स समझौता है, तो Partner Center में टैक्स टूल की मदद से, टैक्स की उस जानकारी की पहचान की जाएगी. यह काम टैक्स फ़ॉर्म को सबमिक करने के दौरान किया जाता है.

आप यह पता कर सकते हैं कि आपके देश/इलाके और अमेरिका के बीच IRS की वेबसाइट पर टैक्स से जुड़ा कोई समझौता है या नहीं.

यह एक IRS वेबसाइट है और Google इसका रखरखाव या समीक्षा नहीं करता. साथ ही, यहां दी गई जानकारी कितनी सटीक है, इसकी पुष्टि Google नहीं कर सकता. अगर आपके पास और भी सवाल हैं, तो आप किसी पेशेवर टैक्स सलाहकार से बात कर सकते हैं.

पैसे चुकाने के लिए एक से ज़्यादा तरीके क्यों इस्तेमाल किए जाते हैं और मेरे लिए इनमें से कौनसा तरीका चुनना सही रहेगा?

Google के प्रॉडक्ट से जुड़े पेमेंट, कभी-कभी एक से ज़्यादा कैटगरी में आ सकते हैं. Google, किए जाने वाले पेमेंट और लागू होने वाले टैक्स समझौते के मुताबिक, टैक्स कटौती की दर तय करता है. साथ ही, उस हिसाब से आय से टैक्स के लिए पैसे भी काट लेता है. Google किसी भी अतिरिक्त समझौते के दावों को तब तक शामिल नहीं करता, जब तक कि इस तरह का कोई और पेमेंट नहीं किया जाता. Play Books Partners की आय "कॉपीराइट से जुड़ी अन्य रॉयल्टी" के तहत आती है.

टैक्स से जुड़े दस्तावेज़ों की झलक देखने का तरीका

मैंने जो टैक्स फ़ॉर्म भरा है, क्या मुझे उसकी झलक दिख सकती है?
Google, भरे जा चुके IRS टैक्स के फ़ॉर्म को पीडीएफ़ फ़ॉर्मैट में जनरेट करेगा. आपने जो दस्तावेज़ दिए हैं उनमें दी गई जानकारी की आपको पुष्टि करनी होगी. अगर आप दी गई जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं, तो बस Partner Center पर वापस जाएं और सभी जानकारी को फिर से देख लें.

टैक्स सर्टिफ़िकेशन

अमेरिका में की गई कारोबारी गतिविधियों का क्या मतलब है?
अमेरिका में की गई गतिविधि का मतलब, अमेरिका में दी गई सेवाएं हैं. इसमें, अमेरिका में कर्मचारियों को काम पर रखना या उपकरण खरीदकर उनसे कमाई करने जैसी गतिविधियां शामिल हो सकती हैं.
स्थितियों में कोई बदलाव नहीं होने पर, कौनसा ऐफ़िडेविट दिया जाना चाहिए?

आप मान्य W-8 फ़ॉर्म के साथ यह ऐफ़िडेविट भी दे सकते हैं कि स्थितियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसा करने से, Google को इस बात की अनुमति मिल जाती है कि प्रकाशक को दिए जाने वाले पुराने पेमेंट पर भी यह फ़ॉर्म लागू हो सके. इसका मतलब है कि Google पहले किए गए किसी पेमेंट पर टैक्स के मौजूदा नियम लागू करेगा. ये नियम, पिछले पेमेंट के बारे में दिए गए ऐफ़िडेविट के हिसाब से लागू हुए थे. इसलिए, नए टैक्स फ़ॉर्म से फ़िलहाल यही तय होगा कि टैक्स की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, Google को टैक्स के लिए रोके गए पैसे के लिए रिफ़ंड उपलब्ध कराने में मदद मिल सकती है. हालांकि, फ़ॉर्म की मदद से प्रकाशक को टैक्स कटने की दर को कम करने की सुविधा मिलती है. साथ ही, ऐसा करने के लिए बस यह शर्त होती है कि प्रकाशकों ने रिफ़ंड पाने के लिए, कानूनी समयावधि के अंदर रिफ़ंड का दावा किया हो. हर साल 31 दिसंबर को टैक्स के लिए पैसे रोकने का काम होता है.

टैक्स की जानकारी सबमिट करना और उसकी समीक्षाएं करना

मेरे टैक्स फ़ॉर्म की स्थिति क्या है?
  • समीक्षा की जा रही है: आपने टैक्स से जुड़ी जो जानकारी सबमिट की है उसकी समीक्षा की जा रही है.
    • इसमें सात कामकाजी दिन लग सकते हैं.
    • अगर आपकी दी गई टैक्स की जानकारी या आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए, हमें और दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है, तो हम Google पेमेंट्स सेंटर में आपको इसकी सूचना देंगे. साथ ही, ईमेल भेजकर आपको इस बारे में बताएंगे.
  • स्वीकार किया गया: आपकी सबमिट की गई टैक्स की जानकारी को स्वीकार कर लिया गया.
  • अस्वीकार किया गया: आपकी सबमिट की गई टैक्स की जानकारी को कुछ वजहों से अस्वीकार किया जा सकता है:
    • आपने जो टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) डाला है वह IRS रिकॉर्ड में नहीं मिला. ऐसा इसलिए हो सकता है कि IRS सिस्टम अपडेट न हुआ हो या आपने हाल ही में टीआईएन बनाया हो.
    • टीआईएन और आपका नाम, IRS के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते.
    • आपने जो दस्तावेज़ दिए उनसे आपके टैक्स की जानकारी की पुष्टि नहीं की जा सकती.

अगर आपके फ़ॉर्म को अस्वीकार कर दिया जाता है, तो हम Google पेमेंट्स सेंटर में आपको इसकी सूचना देंगे. साथ ही, ईमेल भेजकर आपको इस बारे में बताएंगे. नया फ़ॉर्म सबमिट करें या अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें. सबमिट करने से पहले यह पक्का कर लें कि अपनी बिलिंग प्रोफ़ाइल में आपकी कानूनी जानकारी, आपके टैक्स फ़ॉर्म में दी गई जानकारी से पूरी तरह मेल खाती हो.

मेरे दस्तावेज़ों की समीक्षा क्यों हो रही है?

टैक्स टूल में आप जो भी जानकारी देते हैं उसकी कई तरीकों से जांच की जाती है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि जानकारी सुरक्षित और सटीक होने के साथ-साथ पूरी भी है. कभी-कभी, आपके दस्तावेज़ों में मौजूद छोटी सी गड़बड़ी की वजह से, आपके टैक्स की जानकारी की समीक्षा की जा सकती है और उसकी स्थिति "समीक्षा की जा रही है" के तौर पर दिखेगी. इस बात की पुष्टि करना कि आपकी दी गई टैक्स जानकारी, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की जानकारी से मेल खाती है. ऐसा करने के लिए, टैक्स की जानकारी को प्रोसेस करने में होने वाली देरी को कम किया जा सकता है.

आम तौर पर, कुछ ऐसे मामलों जिनकी वजह से जानकारी को 'समीक्षा की जा रही है' के तौर पर फ़्लैग किया जा सकता है:

W9 फ़ॉर्म के लिए:

  • टैक्स टूल में दिया गया "कानूनी नाम" आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिए गए नाम से मेल नहीं खाता.
  • टैक्स टूल में दिया गया "काल्पनिक इकाई" का नाम, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिए गए नाम से मेल नहीं खाता.
  • टैक्स टूल में दिया गया सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) मान्य नहीं है या किसी ऐसे व्यक्ति का है जिसका नाम खाते में दिए गए नाम से मेल नहीं खाता. इसकी समीक्षा में ज़्यादा समय लग सकता है.

W8 फ़ॉर्म के लिए:

  • टैक्स टूल में दिया गया "कानूनी नाम" आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिए गए नाम से मेल नहीं खाता
  • टैक्स टूल में दिया गया "काल्पनिक इकाई" का नाम, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिए गए नाम से मेल नहीं खाता.
  • टैक्स टूल में दिया गया "रहने का पता" या "डाक पता" अमेरिका में है या उस देश/इलाके से मेल नहीं खाता है जहां आप समझौते के फ़ायदों का दावा कर रहे हैं.
  • टैक्स टूल में "केयर ऑफ़" या "पीओ बॉक्स" पता दिया गया है.
  • टैक्स टूल में फ़ॉर्म फ़ील्ड, "capacity" भरा हुआ दिख रहा है.
सलाह: सबमिट किए गए सभी W8-IMY फ़ॉर्म समीक्षा में रहेंगे.
मुझसे पुष्टि करने वाले दस्तावेज़ क्यों मांगे जा रहे हैं?

अगर नीचे दिया गया कोई मामला सामने आता है, तो आपको अपने पहचान की पुष्टि करने की ज़रूरत पड़ सकती है:

  • टीआईएन डाला नहीं गया है या वह नौ अंकों का नहीं है
  • जो टीआईएन नंबर डाला गया है उसे फ़िलहाल जारी न किया गया हो
  • टीआईएन नंबर और आपका नाम, IRS के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता
  • टीआईएन नंबर को मेल कराने का अनुरोध मान्य नहीं हो
टैक्स के हर फ़ॉर्म के लिए स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़ों के बारे में जानें.
अगर मेरा फ़ॉर्म अस्वीकार किया जाता है, क्योंकि "टीआईएन और नाम, IRS के रिकॉर्ड से मैच नहीं करता है", तो क्या होगा?
आपने टैक्स फ़ॉर्म में, जो नाम और टीआईएन दिया है वह IRS में आपके रजिस्टर किए गए नाम और टीआईएन से मैच करना चाहिए. अगर आपका दिया गया नाम या टीआईएन IRS में रजिस्टर नहीं है, तो सही जानकारी के साथ अपना टैक्स फ़ॉर्म फिर से सबमिट करें. आपने जो जानकारी सबमिट की है उसकी समीक्षा करने के लिए:
  1. Google Play Books Partner Center पर, अपने खाते में साइन इन करें.
  2. पेमेंट सेंटर टैब पर क्लिक करें.
  3. “पेमेंट्स प्रोफ़ाइल” में, बदलाव करें इसके बाद सेटिंग मैनेज करें इसके बाद अमेरिका टैक्स की जानकारी इसके बाद टैक्स की जानकारी मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. आपने जो टैक्स फ़ॉर्म सबमिट किया है उसके लिंक पर क्लिक करें.
अगर खाते से जुड़ा नाम, टैक्स फ़ॉर्म पर दिए गए नाम से मैच नहीं करता है, तो क्या होगा?
टैक्स फ़ॉर्म पर दिया गया नाम, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिए गए नाम से मैच करना चाहिए. इसके बाद ही, हम आपके टैक्स फ़ॉर्म की पुष्टि करेंगे. यह जानकारी अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में देखें:
  • अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में आपने सही कानूनी नाम दिया है, यह जांचने के बाद, अपना टैक्स फ़ॉर्म फिर से सबमिट करें.
  • अगर आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में नाम गलत है, तो अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिए गए नाम को अपने कानूनी नाम से बदलें. इसके बाद, अपना टैक्स फ़ॉर्म फिर से सबमिट करें. 

सलाह: अगर आप "किसी नाम से कारोबार करते हैं" (डीबीए या डी/बी/ए), तो उस नाम को टैक्स फ़ॉर्म के सही सेक्शन में डालें.

अगर आप नहीं जानते कि आपके खाते से कौनसा नाम जुड़ा है, तो:
  1. Google Play Books Partner Center पर, अपने खाते में साइन इन करें.
  2. पेमेंट सेंटर टैब पर क्लिक करें.
  3. "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" में, बदलाव करें इसके बाद सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. अपने खाते से जुड़े व्यक्ति या कारोबार का नाम ढूंढने के लिए, स्क्रोल करके "नाम और पता" या "कारोबार का नाम और पता" पर जाएं.

आमदनी और आय

अगर अमेरिका में लगने वाले मेरे टैक्स से जुड़ी जानकारी के लिए, यह रिपोर्ट किया जाता है कि उसकी समीक्षा की जानी चाहिए, तो मुझे कौनसे दस्तावेज़ तैयार करके देने होंगे?
अगर यह रिपोर्ट किया जाता है कि अमेरिका में लगने वाले आपके टैक्स की जानकारी की अतिरिक्त समीक्षा की जानी चाहिए, तो आपको पहचान की पुष्टि करने के लिए एक और फ़ॉर्म देना होगा. हम .png, .jpeg, और .pdf फ़ॉर्मैट की फ़ाइलें स्वीकार करते हैं. मंज़ूर किए गए टैक्स से जुड़े दस्तावेज़ों और पहचान की पुष्टि करने के तरीकों के बारे में जानें.
टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) क्या है?

टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) की कटौती तब की जाती है, जब आपके पेमेंट से टैक्स काट लिए जाते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि अमेरिकी सरकार को टैक्स के लिए काटे गए पैसे दिए जा सकें. साथ ही, इसकी मदद से अमेरिका में लगने वाले टैक्स के लिए, पेमेंट करने वाले के प्रति कानूनी जवाबदेही का ठीक से पालन किया जा सके.

Google, अमेरिका के टैक्स कानून के तहत, टैक्स रोकने वाले एजेंट के तौर पर काम करता है. साथ ही, Google के लिए ज़रूरी है कि वह अमेरिका के टैक्स कानून का पालन करे. इसके अलावा, उसे Play Books से होने वाली आय पर शर्तों के मुताबिक, टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) की कटौती करना भी ज़रूरी है. टैक्स के लिए पैसे रोकने की शुरुआत जून 2021 से हो सकती है.

Play Books से होने वाली मेरी आय पर इसका क्या असर पड़ेगा

अगर आप अपने टैक्स की मान्य जानकारी देते हैं, तो सिर्फ़ अमेरिका में पाठकों से की गई आपकी आय पर, टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) और रिपोर्टिंग की शर्तें लागू की जाएंगी.

आप अपने टैक्स की जो जानकारी Google को देते हैं उसकी मदद से, यह पता लगाया जाता है कि टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) की सटीक दर क्या है. फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद, आप अपने Partner Center की पेमेंट सेटिंग में, टैक्स की जानकारी मैनेज करने वाले सेक्शन में जाकर, टैक्स की कटौती की दर देख सकते हैं. टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) की जानकारी, Play Books के Analytics में नहीं दिखती है.

काल्पनिक उदाहरण

Play Books Partner Program के तहत, भारत में रहने वाला Play Books का प्रकाशक, पिछले महीने Play Books से 1,000 डॉलर की कमाई करता है. 1,000 डॉलर में से, प्रकाशक की किताबों ने अमेरिकी पाठकों से, 100 डॉलर की कमाई की है.

यहां टैक्स के लिए रोकी जाने वाली रकम के कुछ संभावित मामले दिए गए हैं:

  • प्रकाशक टैक्स की जानकारी सबमिट नहीं करता है: सालाना टैक्स कटौती की रकम 240 डॉलर होती है. इसकी वजह यह है कि टैक्स के लिए रोके गए पैसे की दर, दुनिया भर में होने वाली कुल आय का 24% तक होती है. ऐसा तब होता है, जब प्रकाशक टैक्स की जानकारी सबमिट नहीं करते. इसका मतलब है कि जब तक प्रकाशक, टैक्स की पूरी जानकारी सबमिट नहीं करता, तब तक हमें दुनिया भर में हुई उनकी पूरी आय में से 24% तक टैक्स की कटौती करनी होगी. साथ ही, प्रकाशक की अमेरिका में होने वाली आय पर भी यही नियम लागू होगा.
  • प्रकाशक, टैक्स की जानकारी सबमिट करते हैं और समझौते के फ़ायदे का दावा करते हैं: कुल टैक्स कटौती 15 डॉलर है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच टैक्स से जुड़ा समझौता है. इसकी मदद से अमेरिका में होने वाली आय पर, टैक्स की दर 15% तक घट जाती है.
  • प्रकाशक टैक्स की जानकारी सबमिट करता है, लेकिन टैक्स से जुड़े समझौते का फ़ायदा नहीं ले सकता: कुल टैक्स की कटौती 30 डॉलर होगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि टैक्स समझौते के बिना टैक्स की दर अमेरिका में होने वाली आय से 30% है.

अनुमानित टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) का हिसाब लगाना

इस उदाहरण का इस्तेमाल करके, यह समझें कि आपके Play Books की आय पर किस तरह का असर पड़ सकता है:

  1. Play Books के Analytics में आय की रिपोर्ट ऐक्सेस करके, तारीख के फ़िल्टर को सटीक पेमेंट अवधि पर सेट करें. जैसे, 1–31 अक्टूबर. आपके Play Books के Analytics को वह मुद्रा सेट करने में मदद मिल सकती है जिसमें आपको पेमेंट किया जाता है. जैसे, अमेरिकी डॉलर.
  2. अगर आप अमेरिका से होने वाली अनुमानित आय का पता लगाना चाहते हैं, तो देश, क्षेत्र या इलाके वाले फ़िल्टर को लागू करें. Play Books के Analytics में अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानें.
  3. टैक्स कटने की दर के बारे में जानने के लिए, अपने Partner Center खाते पर जाएं. आपकी टैक्स कटने की दर तब दिखती है, जब आप टैक्स की जानकारी सबमिट करते हैं.
  4. ऊपर दिए गए दूसरे और तीसरे चरण के नतीजों को गुणा करें.
ज़रूरी जानकारी: ऊपर बताए गए तरीकों से सिर्फ़ टैक्स कटौती का अनुमान मिलता है. जब Google, टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) की कटौती शुरू कर देगा, तब आपको Partner Center के पेमेंट से जुड़े लेन-देन की सामान्य रिपोर्ट (अगर लागू हो) में, टैक्स के तौर पर रोके गए पैसे दिखेंगे.

अमेरिका और दूसरे देशों में बिक्री

अगर मैं अमेरिका में बिक्री करने से कमाई नहीं कर पा रहा/रही हूं, तो क्या होगा?
Play Books के सभी प्रकाशकों को Google को टैक्स से जुड़ी जानकारी सबमिट करनी चाहिए, भले ही वे अमेरिका में किताबों की बिक्री से कमाई करते हों या नहीं. अगर आप आने वाले समय में, अमेरिका में रहने वाले पाठकों से कमाई करते हैं, तो आपको अमेरिका में लगने वाले टैक्स की जानकारी सबमिट करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको टैक्स कटने की सही दर के बारे में जानने में मदद मिलेगी.
मैं अमेरिका में रहने वाला एक प्रकाशक हूं, यह तय करने के लिए आप किन मानदंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं?
आपकी जगह को उस देश/इलाके के हिसाब से तय किया जाता है जहां आप टैक्स की जानकारी देते हैं.
क्या इसका मतलब यह है कि मुझे मेरे देश/इलाके के साथ-साथ अमेरिका में भी टैक्स देना होगा?

Google, सिर्फ़ अमेरिका के पाठकों से Play Books पर होने वाली आपकी आय से, अमेरिका में लगने वाले टैक्स के लिए पैसे काटता है. हालांकि, Play Books से होने वाली आपकी आय पर, टैक्स से जुड़े आपके स्थानीय कानून अब भी लागू हो सकते हैं.

कई सारे देशों/इलाकों में टैक्स से जुड़ा समझौता होता है. इससे, प्रकाशकों को दोहरे टैक्स देने की परेशानी से बचने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, हो सकता है कि कुछ देशों/इलाकों में, विदेशी टैक्स क्रेडिट की अनुमति हो. ऐसा इसलिए किया जाता है कि अंतरराष्ट्रीय टैक्स के बोझ को कम किया जा सके. Partner Center में जाकर, टैक्स टूल में टैक्स समझौते का दावा करके, आप अपने ऊपर लगने वाले टैक्स का बोझ कम कर सकते हैं. अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.

टैक्स के लिए रोके गए पैसे और Google

Google, टैक्स की रिपोर्ट से जुड़े किस तरह के दस्तावेज़ उपलब्ध कराता है?

अपने Partner Center की पेमेंट रिपोर्ट में जाकर, आप अपने पेमेंट साइकल के मुताबिक, तय किए गए अपने कुल टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) की जानकारी देख सकते हैं.

टैक्स की जानकारी सबमिट करने वाले और पेमेंट पाने वाले सभी प्रकाशकों को, हर साल 15 मार्च को या उसके पहले, पिछले साल की टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) के लिए टैक्स फ़ॉर्म (जैसे, 1042-S या 1099-MISC) मिलेगा. अमेरिका में सालाना दिए जाने वाले टैक्स के फ़ॉर्म की कॉपी मांगने, फ़ॉर्म में बदलाव करके उसे जमा करने या उसे अमान्य ठहराने के लिए, 'पार्टनर केंद्र' के सहायता केंद्र पर जाएं.

क्या मुझे उस पैसे का रिफ़ंड मिल सकता है जो पिछली टैक्स कटौतियों के लिए रोकी गई थी?

अगर अपडेट की गई टैक्स की जानकारी 31 दिसंबर, 2021 तक दी जाती है, तो Google कुछ स्थितियों में, अमेरिका में लगने वाले टैक्स के लिए रोके गए पैसे रिफ़ंड कर सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आप अपनी आय पर टैक्स की कम दर लागू होने का दावा करने के लिए, अपडेट किया हुआ W-8 टैक्स फ़ॉर्म तय समय पर देते हैं, तो टैक्स के लिए रोकी गई रकम का Google दोबारा हिसाब लगाएगा. अगर कटौती की रकम ज़्यादा होगी, तो Google बची हुई रकम वापस कर देगा.

स्थितियों में बदलाव नहीं होने पर, आपको एक ऐफ़िडेविट देना होगा. साथ ही, यह बताना होगा कि आपके फ़ॉर्म में किए गए बदलाव, पिछली तारीख पर किए गए पेमेंट के लिए लागू होते हैं. ऐसा करने के लिए आपको Partner Center में, टैक्स के लिए दिए गए टूल के छठे चरण में, “स्थिति में बदलाव होने का ऐफ़िडेविट” वाले सेक्शन में जाना होगा.

अपने फ़ॉर्म को अपडेट करने के बाद, इन सभी रिफ़ंड को आप पेमेंट साइकल में देख सकते हैं.

ऐसे मामले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. साथ ही, जिस साल टैक्स के लिए पैसे रोके गए हैं उसके आखिर में, टैक्स की सही जानकारी मिल जानी चाहिए. अगर आप साल के आखिर तक टैक्स की सही जानकारी नहीं देते हैं, तो आपको सीधे IRS को रिफ़ंड के लिए अनुरोध करना होगा. हमारा सुझाव है कि इसके लिए आप किसी पेशेवर टैक्स सलाहकार की राय लें.

Partner Center में अपनी टैक्स जानकारी अपडेट करने के बाद, आप पेमेंट साइकल के खत्म होने पर, अपने Partner Center के पेमेंट रिपोर्ट में, कोई भी लागू होने वाले रिफ़ंड के बारे में देख सकते हैं.

क्या यह Play Books के अलावा, Partner Center में होने वाली मेरी आय पर लागू होता है?
अगर आप टैक्स की सही जानकारी देते हैं, तो चैप्टर तीन के तहत, अमेरिका में लगने वाले टैक्स के लिए रोके गए पैसे, सिर्फ़ Play Books से होने वाली आपकी आय पर लागू होते हैं.

टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे)

अमेरिकी कानून के हिसाब से, टैक्स के लिए पैसा कब रोका जाता है?

आम तौर पर, अगर आपको गैर-अमेरिकी नागरिक (W-8 वाले मान्य फ़ॉर्म के साथ) के तौर पर रजिस्टर किया गया है और आप अमेरिका में कमाई कर रहे हैं, तो आपकी आय अमेरिका में लगने वाले टैक्स के दायरे में आती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई गैर-अमेरिकी नागरिक अमेरिका में अपनी सेवाएं देता है, तो उसकी सेवाओं के लिए मिलने वाले पेमेंट पर अमेरिका में लगने वाला इनकम टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) लागू होगा.

टैक्स कटने की दर इस बात से तय होती है कि आय किस तरह की है और पेमेंट पाने वाला व्यक्ति टैक्स समझौते का फ़ायदा पाने का हकदार है या नहीं. इसके अलावा, फ़ायदे पाने के लिए मान्य दावे के साथ फ़ॉर्म W-8 भरना ज़रूरी है. IRS की शर्तों के मुताबिक, गैर-अमेरिकी नागरिक को पेमेंट करने से पहले टैक्स के पैसे रोकना ज़रूरी है. यह भी हो सकता है कि टैक्स के पैसे को IRS में जमा कराना पड़े. साथ ही, जिस साल में पेमेंट किया जाता है उसी साल के आखिर में रिटर्न भरते समय, कुछ खास जानकारी देकर इस प्रोसेस को पूरा करना ज़रूरी है.

टैक्स कटने की दर कितनी है और क्या इस दर को कम किया जा सकता है?

अगर मान्य टैक्स फ़ॉर्म नहीं दिया गया है, तो टैक्स के दायरे में आने वाले पैसे पर, 30% की दर से टैक्स कटने की डिफ़ॉल्ट दर) लागू होगी. अगर आप इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं, तो इस दर को कम किया जा सकता है:

  • जब आप किसी ऐसे देश/इलाके में रहते हों जिसका अमेरिका के साथ आय से जुड़ा समझौता हो.
  • आपको जिस तरह की आय हो रही है वह समझौते का फ़ायदा पाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो.
  • आप समझौते से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हों और टैक्स में छूट का सही दावा करते हों.

कुछ मामलों में, अगर कोई ऐसा पार्टनर अमेरिका का नागरिक माना जाता है जिसने खुद को अमेरिकी या गैर-अमेरिकी साबित करने के लिए दस्तावेज़ नहीं दिए हैं, तो उस पर 24% की दर से टैक्स कटने की डिफ़ॉल्ट दर लागू होगी.

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में, टैक्स कटौती की दर का पता लगाने के लिए, सेटिंग इसके बाद टैक्स की जानकारी मैनेज करें पर जाएं.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5284241500263293200
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false