आप जो ब्लॉग फ़ॉलो करते हैं उन्हें प्रबंधित करना

आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Blogger के डैशबोर्ड पर पढ़ने की सूची में जोड़कर, उनकी ताज़ा पोस्ट आसानी से पढ़ सकते हैं.

किसी ब्लॉग को फ़ॉलो करने का तरीका

जब आप फ़ॉलोअर गैजेट का इस्तेमाल करके किसी ब्लॉग को फ़ॉलो करेंगे, तब उस ब्लॉग के फ़ॉलोअर के तौर पर आपकी Google प्रोफ़ाइल, आपका नाम, और प्रोफ़ाइल फ़ोटो सार्वजनिक तौर से दिखेगी. आप किसी भी समय अपनी Google प्रोफ़ाइल बदल सकते हैं. अगर आप अपनी पहचान छिपाकर किसी ब्लॉग को फ़ॉलो करना चाहते हैं, तो Blogger डैशबोर्ड या सेटिंग मेन्यू से उसे फ़ॉलो करें.

ब्लॉग के 'फ़ॉलोअर' गैजेट से

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. आप जिस ब्लॉग को फ़ॉलो करना चाहते हैं उसके फ़ॉलोअर गैजेट पर जाएं.
  3. फ़ॉलो करें पर क्लिक करें.
  4. एक विंडो खुलेगी, उसमें फ़ॉलो करें पर क्लिक करें.
अपने Blogger डैशबोर्ड से
  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में, पढ़ने की सूची Bookmark पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, पढ़ने की सूची प्रबंधित करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. आप जिस ब्लॉग को फ़ॉलो करना चाहते हैं उसका यूआरएल लिखें.
  6. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  7. चुनें कि आप सार्वजनिक तौर से फ़ॉलो करना चाहते हैं या पहचान छिपाकर.
  8. फ़ॉलो करें पर क्लिक करें.

किसी ब्लॉग को फ़ॉलो करना बंद करने का तरीका

अपने Blogger डैशबोर्ड से
  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में, पढ़ने की सूची Bookmark पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. आप जिस ब्लॉग को हटाना चाहते हैं उसके आगे, मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.
ब्लॉग के 'फ़ॉलोअर' गैजेट से
  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. आप जिस ब्लॉग को फ़ॉलो नहीं करना चाहते उसके 'फ़ॉलोअर' गैजेट पर जाएं.
  3. फ़ॉलो करना बंद करें पर क्लिक करें.
  4. एक विंडो खुलेगी, उसमें फ़ॉलो करना बंद करें पर क्लिक करें.

आपका ब्लॉग पढ़ने वालों को उसे फ़ॉलो करने की सुविधा देना

अपने ब्लॉग में फ़ॉलोअर गैजेट का इस्तेमाल करें, ताकि दूसरे लोग उसे फ़ॉलो कर सकें:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, नीचे की ओर तीर के निशान डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. वह ब्लॉग चुनें जिसे अपडेट करना है.
  4. बाएं मेन्यू में लेआउट पर क्लिक करें.
  5. वह जगह चुनें जहां आप फ़ॉलोअर गैजेट जोड़ना चाहते हैं.
  6. गैजेट जोड़ें पर क्लिक करें.
  7. एक विंडो खुलेगी, उसमें ज़्यादा गैजेट पर क्लिक करें.
  8. "फ़ॉलोअर" पर जाकर जोड़ें Add पर क्लिक करें.
  9. अपनी सेटिंग चुनें.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.
  11. क्रम को सेव करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, सेव करें सेव करें पर क्लिक करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

किसी ब्लॉग को सार्वजनिक तौर से फ़ॉलो करने के लिए किस प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जाता है?

आपकी Google प्रोफ़ाइल हर उस ब्लॉग पर दिखाई देगी जिसे आप सार्वजनिक तौर से फ़ॉलो कर रहे हैं. आप किसी भी समय अपनी Google प्रोफ़ाइल बदल सकते हैं.

ध्यान रखें:

  • अगर आप Blogger या किसी दूसरी प्रोफ़ाइल से किसी ब्लॉग को अपनी पहचान छिपाकर फ़ॉलो कर रहे हैं और इसे सार्वजनिक तौर से फ़ॉलो करना चाहते हैं, तो लोगों को Blogger या दूसरी प्रोफ़ाइल के बजाय आपकी Google प्रोफ़ाइल दिखेगी.
  • आप जिन ब्लॉग को पहले से ही अपनी Blogger प्रोफ़ाइल या दूसरी प्रोफ़ाइल के ज़रिए सार्वजनिक तौर पर फ़ॉलो कर रहे हैं उनमें उसी प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी मदद से आपने उन्हें फ़ॉलो करना शुरू किया था.

मैं अपने ब्लॉग के फ़ॉलोअर को कैसे ब्लॉक करूं?

अगर आप चाहते हैं कि कोई खास व्यक्ति आपको फ़ॉलो न करे, तो:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, अपने ब्लॉग के नाम के आगे, नीचे की ओर तीर के निशान डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. वह ब्लॉग चुनें जिस पर आप काम करना चाहते हैं.
  4. बाएं मेन्यू में, आंकड़े Statistics पर क्लिक करें.
  5. सबसे ऊपर, "फ़ॉलोअर" के आगे दी गई संख्या पर क्लिक करें.
  6. आप जिस फ़ॉलोअर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे ढूंढकर ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
    • अब से जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे, तो उन फ़ॉलोवर को इनके अपडेट नहीं मिलेंगे जिन्हें आपने ब्लॉक किया है.

ध्यान दें: भले ही आप किसी व्यक्ति को अपना ब्लॉग फ़ॉलो करने से रोक दें, फिर भी वह आपके ब्लॉग के यूआरएल पर जाकर उसे पढ़ सकता है और टिप्पणी कर सकता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू