Blogger पर खोज के बेहतर नतीजे पाना

Blogger पर पोस्ट और पेज व्यू को बेहतर तरीके से फ़िल्टर करने के लिए अब खोज ऑपरेटर उपलब्ध हैं. खोज के लिए इन शब्दों का एक साथ इस्तेमाल करें, ताकि नतीजे और ज़्यादा फ़िल्टर किए जा सकें.

खोज ऑपरेटर का इस्तेमाल करना

  1. Blogger में "पोस्ट" या "पेज" व्यू पर जाएं.
  2. इनमें से किसी एक खोज ऑपरेटर का नाम खोज बॉक्स में डालें.

उपलब्ध खोज ऑपरेटर

सलाह: अगर आप खोज ऑपरेटर का इस्तेमाल करते हैं, तो अपनी खोज के नतीजे बाद में दोबारा देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको ब्राउज़र का यूआरएल पता सेव करके रखना होगा.

आप किस तरह से खोज सकते हैं खोज ऑपरेटर उदाहरण
नतीजों को क्रम से लगाना

क्रम:

मान: created, published, updated

क्रम उल्टा करने के लिए घटाने का निशान जोड़ें

sort:-published

किसी खास जगह के लिए शुरू करना

index:

शुरुआती इंडेक्स की डिफ़ॉल्ट स्थिति 0 है.

index:500 सूची के पहले 500 रिकॉर्ड को अनदेखा करने और 501, 502, 503 वगैरह के रिकॉर्ड दिखाने के लिए

स्थिति के हिसाब से फ़िल्टर करना

स्थिति:

मान: draft, published, scheduled

अगर आप अपनी खोज में कोई मान शामिल नहीं करते हैं, तो आपको सभी आइटम दिखेंगे. scheduled सिर्फ़ पोस्ट के लिए उपलब्ध है

स्थिति:draft

लेखक के नाम से खोजना

लेखक:

author:ऐमी

पोस्ट के शीर्षक में मौजूद शब्द खोजना

शीर्षक:

title:डिनर

पोस्ट के मुख्य भाग में मौजूद शब्द खोजना

body:

body:दोपहर

लेबल के मुताबिक पोस्ट खोजना

लेबल:

label:दोस्त

खोज में एक से ज़्यादा शब्दों को शामिल करना

" "

title:”dinner and movie tonight"

किसी खोज में एक से ज़्यादा शब्दों को शामिल करना (स्थिति, शीर्षक, मुख्य भाग, और लेबल शब्दों के लिए उपलब्ध)

,

title:डिनर,फ़िल्म

किसी खास समयसीमा के दौरान बनाई गई, प्रकाशित की गई या अपडेट की गई पोस्ट को फ़िल्टर करना

start_updated_date:

start_published_date:

end_updated_date:

end_published_date:

start_created_date:

end_created_date:

start_updated_date:2019-04-16

end_updated_date:2019-04-18

start_published_date:2019-04-16

end_published_date:2019-04-18

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12605368590505446220
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false