Android पर Blogger मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना

आप Blogger मोबाइल ऐप्लिकेशन से अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल पहले से मौजूद पोस्ट में बदलाव करने, उसे सेव करने, और ब्लॉग पोस्ट देखने के लिए भी कर सकते हैं. इस ऐप्लिकेशन को Android 5.0 और उससे बाद के वर्शन वाले डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी: Blogger मोबाइल ऐप्लिकेशन से पोस्ट करने के लिए, आपके पास पहले से एक Google खाता और कंप्यूटर पर बनाया गया ब्लॉग होना चाहिए.

आप ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके कभी भी और जहां चाहें वहां से पोस्ट प्रकाशित कर सकते हैं. अपनी पोस्ट को ड्राफ़्ट के तौर पर सेव कर सकते हैं. बाद में, कंप्यूटर पर जाकर इसमें बदलाव भी कर सकते हैं. आप वेब पर Blogger डैशबोर्ड का इस्तेमाल करके सेटिंग और लेआउट बदल सकते हैं. इसमें ब्लॉग के आंकड़ों को भी देखा जा सकता है. 

आप ऐप्लिकेशन की मदद से ये सब कर सकते हैं

Google खाते से साइन इन करने के बाद, आप प्रकाशित हो चुकी और ड्राफ़्ट में मौजूद सभी पोस्ट को ब्राउज़ कर सकते हैं. आप चाहें तो उनमें बदलाव करने के साथ ही मिटा भी सकते हैं. अगर आपके पास एडमिन या लेखक की अनुमति वाले कई ब्लॉग हैं, तो आप एक ब्लॉग से दूसरे ब्लॉग पर स्विच कर सकते हैं. 

मोबाइल ऐप्लिकेशन से आप ये काम कर सकते हैं:

  • नई पोस्ट लिखना और प्रकाशित करना
  • पोस्ट को ड्राफ़्ट के तौर पर सेव करना, ताकि उन्हें बाद में पूरा किया जा सके
  • Android Share का इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट का लिंक शेयर करें
  • ब्राउज़र में ब्लॉग या पोस्ट देखना
  • खातों और ब्लॉग पर स्विच करना
  • Blogger सहायता केंद्र पर जाना 
  • ऐप्लिकेशन से जुड़े सुझाव/शिकायत/राय भेजना

पोस्ट बनाना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें प्रकाशित करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Blogger ऐप्लिकेशन Blogger खोलें.
  2. पूछे जाने पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, पोस्ट बनाएं Edit पर टैप करें.
  4. अपनी पोस्ट लिखें और इसे शीर्षक दें.
    सलाह: आप टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक, और अंडरलाइन करने के लिए टूलबार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से फ़ोटो भी जोडी जा सकती है. 
  5. अपनी पोस्ट अपडेट करने के लिए, ऊपर दाईं ओर, अपडेट Checkmark पर टैप करें.
  6. अपनी पोस्ट को अलग-अलग विषयों में बांटने के लिए लेबल फ़ील्ड में लेबल लगाएं. पोस्ट के बारे में दूसरों को बताने के लिए भी लेबल का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
    सलाह: आप किसी पोस्ट में एक से ज़्यादा लेबल लगा सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको लेबल के बीच अल्पविराम (,) लगाना होगा.  
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें भेजें पर टैप करें.

अपनी पोस्ट को ड्राफ़्ट के रूप में सेव करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Blogger ऐप्लिकेशन Blogger खोलें.
  2. पूछे जाने पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. नई पोस्ट बनाएं. 
  4. अगर आप पोस्ट पूरी करने के बाद भी इसे प्रकाशित करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो सबसे ऊपर बाईं ओर, ज़्यादाMoreपर टैप करें. 
    • अपना ड्राफ़्ट मिटाने के लिए, खारिज करें पर टैप करें.
    • अपना ड्राफ़्ट सेव करने के लिए, ड्राफ़्ट के तौर पर सेव करें पर टैप करें.

ब्लॉग के बीच स्विच करना

आप एक ही Google खाते से बनाए गए कई ब्लॉग के बीच स्विच कर सकते हैं.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Blogger ऐप्लिकेशन Blogger खोलें.
  2. पूछे जाने पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, अपने ब्लॉग के नाम पर टैप करें. 
  4. आप अपने सभी ब्लॉग एक ड्रॉप-डाउन सूची में देख सकते हैं. इसमें आप जिस ब्लॉग पर स्विच करना चाहते हैं उसके नाम पर टैप करें. 

ब्राउज़र पर अपना ब्लॉग या पोस्ट देखना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Blogger ऐप्लिकेशन Blogger खोलें.
  2. पूछे जाने पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. इनमें से किसी एक को चुनें:
    • पोस्ट देखना: पोस्ट and then ज़्यादा More and thenपोस्ट देखें पर टैप करें.
    • अपना ब्लॉग देखना: प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल and thenअपना ब्लॉग देखें पर टैप करें.

पोस्ट में फ़ोटो जोड़ना 

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Blogger ऐप्लिकेशन Blogger खोलें.
  2. पूछे जाने पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. पोस्ट खोलें.
  4. फ़ोटो जोड़ें: 
    • फ़ोटो लेना: कैमराCameraand thenफ़ोटो लें and thenठीक है सही का निशान पर टैप करें.
    • पहले से मौजूद फ़ोटो जोड़ना: इमेज स्क्रीनशॉट पर टैप करें and thenफ़ोटो चुनें.
सलाह:आप ब्लॉग पोस्ट में फ़ोटो के लिए भी लेबल लगा सकते हैं. 

खातों के बीच स्विच करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Blogger ऐप्लिकेशन Blogger खोलें.
  2. पूछे जाने पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल पर टैप करें and then वह खाता चुनें जिसका इस्तेमाल करना चाहते है.
  4. खाता जोड़ने के लिए, खाता जोड़ें Add पर टैप करें and then अपने Google खाते पर साइन इन करें.

सिर्फ़ वेब वर्शन पर उपलब्ध सुविधाएं

मोबाइल ऐप्लिकेशन से आप अपनी पोस्ट में बदलाव करने और उन्हें प्रकाशित करने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, कुछ सुविधाएं सिर्फ़ Blogger डैशबोर्ड पर ही उपलब्ध हैं. 

वेबसाइट से, आप ये काम कर सकते हैं:

  • अपने ब्लॉग की थीम और लेआउट बदलना
  • टिप्पणियों, पेजों और AdSense को प्रबंधित करना
  • ब्लॉाग की सेटिंग में बदलाव करना
  • ब्लॉग के आंकड़े देखना

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू