अगर आपको अपना Blogger ब्लॉग नहीं मिल रहा है, तो इसकी कुछ वजहें हो सकती हैं.
ऐसा लगता है कि आप साइन आउट कर चुके हैं. Blogger में साइन इन करें.
समस्याएं हल करना
मुझे Blogger खाते में मेरा ब्लॉग नहीं मिल रहा हैमिटाए गए ब्लॉग को वापस लाना
- सबसे ऊपर बाईं ओर, नीचे की ओर वाले तीर के निशान पर क्लिक करें.
- "मिटाए गए ब्लॉग" में, उस ब्लॉग पर क्लिक करें जिसे आप वापस लाना चाहते हैं.
- मिटाया गया ब्लॉग वापस लाएं पर क्लिक करें.
आपका वापस लाया गया ब्लॉग, “आपके ब्लॉग” सूची में दिखेगा और आप उस पर पोस्ट कर पाएंगे.
मेरा ब्लॉग, मिटाए गए ब्लॉग की सूची में नहीं है
अगर आपका ब्लॉग मिटाए गए ब्लॉग की सूची में नहीं है, तो:
- पक्का करें कि आपने उसी Google खाते से साइन इन किया हो जिससे आपने अपना ब्लॉग बनाया है.
- अगर आपके ब्लॉग में एक से ज़्यादा एडमिन हैं, तो उनसे पता करें कि क्या किसी दूसरे एडमिन ने आपका एडमिन ऐक्सेस हटा दिया है.
- अपने ईमेल में Support@blogger.com से आए मैसेज देखें. अगर Google ने आपका ब्लॉग मिटा दिया है, तो ईमेल में इसकी वजह बताई जाएगी.
ब्लॉक किए गए ब्लॉग की समीक्षा करना
अगर Google ने आपके ब्लॉग को Blogger के कॉन्टेंट की नीति या Google की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने की वजह से ब्लॉक किया है, तो "आपके ब्लॉग" सूची में, ब्लॉग शीर्षक के बगल में, आपको चेतावनी दिख सकती है.
अपने ब्लॉग की समीक्षा के लिए, Google से अनुरोध करना:
- सबसे ऊपर बाईं ओर, नीचे की ओर वाले तीर के निशान पर क्लिक करें.
- अपने ब्लॉग के नाम पर क्लिक करें.
- संभव उल्लंघनों के लिए अपनी सामग्री की जांच करें.
- अपील करें पर क्लिक करें. अगर हम पुष्टि कर पाते हैं कि आपका ब्लॉग, Blogger की नीतियों या Google की सेवा की शर्तों का उल्लंघन नहीं करता है, तो आपके ब्लॉग को वापस लाया जा सकता है.
खातों के बीच स्विच करना
ध्यान दें: आप सिर्फ़ ब्लॉग पोस्ट लिखते समय या अपना ब्लॉग प्रबंधित करते समय खाते स्विच कर सकते हैं.
- Blogger में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल की इमेज या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें.
- उस खाते पर क्लिक करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
- इस खाते के लिए एक नई विंडो खुलेगी.
खाते जोड़ें
- Blogger में साइन इन करें.
- ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल इमेज या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें.
- खाता जोड़ें पर क्लिक करें.
- उस दूसरे खाते में साइन इन करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
कई खाते प्रबंधित करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- अगर आपको Google Search के नतीजों में अपना ब्लॉग नहीं दिखाई दे रहा है, तो अपने ब्लॉग को खोजने लायक बनाने के लिए अपनी सेटिंग बदलें.
- पक्का करें कि आपके ब्लॉग का कॉन्टेंट ऐसा हो जिसे लोग खोज सकते हैं.
ध्यान रखें: अगर आप हाल ही में अपना ब्लॉग वापस लाए हैं या उसका यूआरएल बदला है, तो खोज नतीजों में आपका ब्लॉग दिखाई देने में एक दिन से ज़्यादा का समय लग सकता है.
अगर ब्लॉग के यूआरएल पर आपको अपना ब्लॉग नहीं दिख रहा है, तो:
- पक्का करें कि आपके डोमेन की समयसीमा खत्म नहीं हुई है.
- अपनी Blogger डोमेन सेटिंग जांचें.
- अपने सभी ब्लॉग की सूची देखने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, नीचे की ओर वाले तीर के निशान पर क्लिक करें.
- उस ब्लॉग पर क्लिक करें जिसे आप देखना चाहते हैं.