आप एक से ज़्यादा Blogger खाते जोड़ सकते हैं. साथ ही, आप एक खाते से दूसरे खाते पर भी जा सकते हैं.
खाता जोड़ना
- Blogger में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल इमेज या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें.
- अन्य खाता जोड़ें पर क्लिक करें.
- उस खाते में साइन इन करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
एक खाते से दूसरे खाते में जाना
ज़रूरी जानकारी: अगर आप खाते बदलते समय, हर बार साइन आउट और फिर से साइन इन नहीं करना चाहते हैं, तो Chrome में प्रोफ़ाइल सेट अप करने का तरीका जानें.
आप सिर्फ़ ब्लॉग पोस्ट लिखते समय या ब्लॉग प्रबंधित करते समय एक खाते से दूसरे खाते पर जा सकते हैं.
- Blogger में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल इमेज या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें.
- आप जिस खाते पर जाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
- इस खाते के लिए एक नई विंडो खुलेगी.
ब्लॉग देखना, फ़ॉलो करना या उस पर टिप्पणी करना
अगर आपने गलत खाते में साइन इन किया हुआ है, तो साइन आउट करके फिर से साइन इन करने की कोशिश करें:
- अपने कंप्यूटर पर, Blogger पर जाएं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल इमेज या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें.
- साइन आउट करें या सभी खातों से साइन आउट करें पर क्लिक करें.
- उस खाते में साइन इन करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
- उस ब्लॉग पर वापस जाएं जिसे आप देखना, फ़ॉलो करना या जिस पर टिप्पणी जोड़ना चाहते हैं.