Social Header

वेब को कॉन्टेंट के लिए एक सुरक्षित जगह बनाए रखने में मदद करें

हमें भरोसा है कि ब्लॉग पढ़ने वाले लोग, Blogger के ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की शिकायत करेंगे. जब किसी कॉन्टेंट की शिकायत की जाती है, तो वह अपने-आप नहीं हटता. मानव समीक्षक, शिकायत किए गए कॉन्टेंट की समीक्षा करते हैं. वे पुष्टि करते हैं कि कॉन्टेंट Blogger के ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है या नहीं. उल्लंघन की पुष्टि होने पर, कॉन्टेंट को Blogger से हटा दिया जाता है. लेखक को शिकायत करने वाले के बारे में पता नहीं चलता.

कॉन्टेंट की शिकायत करें
Blogger Logoग्रुप दिशा-निर्देश के उल्लंघन की शिकायत करें

आपको जिस कॉन्टेंट की शिकायत करनी है उसका यूआरएल क्या है? *

आपके हिसाब से यह किस ग्रुप दिशा-निर्देश का उल्लंघन करता है? *

हमें और जानकारी दें कि आप इसकी शिकायत क्यों कर रहे हैं *

आपको यह पोस्ट कैसी लगी थी?

शिकायत करें
Community Guideline

हमें बताने के लिए धन्यवाद

हम Blogger पर कॉन्टेंट बनाने और ब्लॉग पढ़ने वालों की सुरक्षा को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहते हैं. इसलिए, आपके सुझाव, शिकायत या राय हमारे लिए अहम हैं. हालांकि, हम हर शिकायत का जवाब नहीं देते, लेकिन सभी शिकायतों की समीक्षा करते हैं और उन पर ज़रूरी कार्रवाई करते हैं.

अगर हमें पता चलता है कि यह कॉन्टेंट Blogger के ग्रुप दिशा-निर्देशों का उलंघन करता है, तो इस पर इनमें से कोई भी कार्रवाई की जा सकती है:

  • ब्लॉग पढ़ने वाले लोगों को सूचना देने के लिए, कॉन्टेंट के सामने एक चेतावनी पेज जोड़ें
  • इसे हटाएं
  • लेखक और एडमिन को सूचना दें
  • कॉन्टेंट हटाने के लिए भेजे गए नोटिस की कॉपी का लिंक दें
गैर-कानूनी कॉन्टेंट की शिकायत करने के लिए, यहां जाएं.
Google ऐप
मुख्य मेन्यू