आपकी सहमति के बिना पोस्ट की गई उन इमेज या वीडियो की शिकायत करना जो आपत्तिजनक हैं

हम मानते हैं कि किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी नग्न, यौन रूप से अश्लील या गैर-अश्लील निजी और यौन गतिविधि दिखाने वाली इमेज या वीडियो (जैसे कि "बदले की भावना से बनाई गई अश्लील फ़िल्म") शेयर करना उसे परेशान करना है. इस फ़ॉर्म की मदद से, आप यह अनुरोध कर सकते हैं कि इस तरह की इमेज और वीडियो को Google के प्रॉडक्ट पर न दिखाया जाए. इनमें ये प्रॉडक्ट शामिल हैं:

  • Blogger
  • Drive
  • Groups
  • Photos
  • Sites
  • Classroom

कृपया ध्यान दें कि हम सिर्फ़ उन इमेज या वीडियो को शेयर करने पर पाबंदी लगाते हैं जो हमारी शर्तों को पूरा करते हैं. हम आपकी सहायता कर सकें, इसके लिए पक्का करें कि आपका अनुरोध इन शर्तों को पूरा करता हो:

  • तस्वीरों के संग्रह से या उसे दिखाने के तरीके से आप पहचाने जा सकते हों (उदाहरण के लिए, आपका चेहरा दिख रहा हो या आपका नाम लिखा हुआ हो)
  • जब तस्वीरों का संग्रह किसी व्यक्ति की नग्न, यौन रूप से अश्लील या गैर-अश्लील निजी और यौन गतिविधि दिखाने वाली इमेज या वीडियो हो
  • आपकी सहमति के बिना तस्वीरों के संग्रह को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया गया हो

कई ऐसे मामले होते हैं जिनमें हम इमेज या वीडियो को शेयर करने पर पाबंदी नहीं लगा सकते. उदाहरण के लिए, हम ऐसी इमेज या वीडियो शेयर करने पर पाबंदी नहीं लगा सकते जो डॉक्यूमेंट्री हों या सार्वजनिक हित से जुड़ी हों.

आपका अनुरोध मिलने पर, हम उसकी समीक्षा करेंगे. साथ ही, उस पर ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. हम तस्वीरों के संग्रह को शेयर करने वाले व्यक्ति को इसकी सूचना भी दे सकते हैं कि इसे शेयर करने पर पाबंदी लगाने का अनुरोध किया गया है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3025497992522431003
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false