क्या मैं खाता ऐक्सेस किए बिना अपना ब्लॉग मिटा सकता/सकती हूं?

अगर अब आप ब्लॉग नहीं रखना चाहते हैं, लेकिन अपने Blogger खाते को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो आप ब्लॉग को हमेशा के लिए मिटाने के लिए कह सकते हैं.

अपना ब्लॉग मिटाने के लिए:

सबसे पहले, अपना Google खाता वापस पाने की कोशिश करें

अगर आप अब भी अपना खाता ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो नीचे दिए गए फ़ॉर्म को भरें:

  • अगर हम इस बात की पुष्टि कर पाते हैं कि आप इस ब्लॉग के लेखक हैं. साथ ही, अगर आपने हाल ही में कोई और योगदान नहीं किया है, तो हम आपका ब्लॉग मिटा देंगे.
  • अपवाद: भले ही आप इस ब्लॉग के लेखक हैं. साथ ही, अगर आपने हाल ही में कोई और योगदान नहीं किया है, तो भी इन बातों के होने पर हम आपका ब्लॉग नहीं मिटा सकेंगे:
    • अगर हम यह पाते हैं कि इसे सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराना सार्वजनिक हित में है, जैसे खबरों जैसी योग्यता वाले ब्लॉग.
    • अगर हम लेखक की पुष्टि नहीं कर पाते हैं. इसमें ब्लॉग को अनाम तौर पर या पहचान छिपाकर लिखा जाना शामिल है.

ध्यान दें: हम सिर्फ़ पूरे ब्लॉग को मिटाने के अनुरोधों पर काम कर सकते हैं, ब्लॉग के किसी हिस्से को मिटाने के लिए नहीं.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14712963495488470670
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false