अपने कस्टम डोमेन के लिए CNAME रिकॉर्ड बनाना

गर आपने अपना डोमेन Blogger के बजाय किसी दूसरी कंपनी में रजिस्टर किया है, तो CNAME रिकॉर्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. नए खरीदे गए डोमेन के लिए इस प्रोसेस में 24 घंटे लगते हैं.

CNAME क्या है

CNAME या कैननिकल नाम, डोमेन नाम सिस्टम (डीएनएस) की ऐसी एंट्री होती है जिससे यह पता चलता है कि आपके वेब पेज कहां ढूंढे जा सकते हैं. आप अपने कस्टम डोमेन को अपने ब्लॉग से जोड़ने के लिए CNAME का इस्तेमाल करेंगे.

डोमेन रजिस्टर करने के बाद, तय करें कि आप ब्लॉग के लिए किसी खास उप डोमेन का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं. उदाहरण के लिए, www.mydomain.com के बजाय blog.mydomain.com.

CNAME बनाने की प्रोसेस कैसे काम करती है

सबसे पहले, आपके चुने गए ब्लॉग के पते के लिए, आपके पास ऐसा CNAME रिकॉर्ड होना चाहिए जो ghs.googlehosted.com से संबंधित हो. उदाहरण के लिए, अगर आपने blog.mydomain.com चुना है, तो आप ब्लॉग को ghs.googlehosted.com से जोड़ेंगे.

इसके बाद, आपके पास दूसरा सुरक्षा CNAME रिकॉर्ड होना चाहिए. जब आप डोमेन को Blogger में रजिस्टर करने की कोशिश करते हैं, तो सिस्टम विफल हो जाता है और दो सुरक्षा टोकन दिखाता है. छोटे टोकन (उदाहरण: hqzzzn56a3ri) को लंबे टोकन (उदाहरण: gv-oc7x5vzzzqxirt.dv.googlehosted.com) से जोड़ने के लिए, आपको दूसरा CNAME रिकॉर्ड बनाना होगा. ध्यान दें: डीएनएस रिकॉर्ड के बदलाव लागू होने में 48 घंटे तक लग सकते हैं.

CNAME रिकॉर्ड बनाना

होस्टिंग सेवा देने वाली हर कंपनी अलग तरह से CNAME रिकॉर्ड बनाती है. अगर आप किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो उस कंपनी से संपर्क करें जिसके निर्देशों का इस्तेमाल कर रहे हैं:

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7028868133270989
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false