अपने ब्लॉग का ऐक्सेस नियंत्रित करना

आप तय कर सकते हैं कि कौन आपके ब्लॉग को पढ़ सकता है, उसमें बदलाव कर सकता है, और उसे प्रबंधित कर सकता है. आप ज़्यादा से ज़्यादा 100 सदस्य जोड़ सकते हैं. इनमें लेखक, एडमिन या पढ़ने वाले शामिल हैं.

अपने ब्लॉग में टीम के सदस्यों को जोड़ना

ज़रूरी जानकारी: ब्लाॅग को प्रबंधित करने और उस पर पोस्ट करने के लिए, जिन लेखकों और एडमिन को न्योता भेजा गया है उनके पास Google खाता होना चाहिए.

लोगों को अपना ब्लॉग पढ़ने का न्योता देने के लिए: 

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें. 
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "अनुमतियां" में जाकर, ज़्यादा लोगों को न्योता भेजें पर क्लिक करें.
  5. उन लोगों के ईमेल पते डालें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं.
  6. भेजें पर क्लिक करें.
टीम के किसी सदस्य को एडमिन का ऐक्सेस देना

किसी व्यक्ति को एडमिन बनाने के लिए, उसके नाम के बगल में दिए गए मेन्यू पर जाएं और एडमिन चुनें.

आपके ब्लॉग के एडमिन ये काम कर सकते हैं: 

  • अन्य एडमिन और लेखकों को जोड़ना या हटाना.
  • ब्लॉग की सेटिंग या टेंप्लेट बदलना.
  • पोस्ट में बदलाव करना या उसे मिटाना.

अगर कोई एडमिन ब्लॉग का ऐक्सेस खो देता है, तो किसी दूसरे एडमिन को उसे फिर से अनुमति देनी होगी. अगर सिर्फ़ आप ही एडमिन हैं, तो अपने अन्य खातों से ब्लॉग को ऐक्सेस करने की कोशिश करें. इससे आप जान पाएंगे कि आप ब्लाॅग को ऐक्सेस कर पा रहे हैं या नहीं.

टीम के किसी सदस्य का या अपना ऐक्सेस हटाना

ज़रूरी जानकारी: किसी लेखक से ब्लाॅग का ऐक्सेस वापस लेने के बाद भी उनकी पुरानी पोस्ट ब्लॉग पर दिखेंगी. हालांकि, वे उनमें बदलाव नहीं कर पाएंगे.

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "अनुमतियां" में जाकर, ब्लॉग के एडमिन और लेखक पर क्लिक करें.
  5. टीम के उस सदस्य को ढूंढें जिसे आप हटाना चाहते हैं और इस सदस्य को मिटाएं Remove पर क्लिक करें.

नए मालिक को ब्लॉग का मालिकाना हक सौंपना

ज़रूरी जानकारी: Blogger, ब्लॉग के मालिकाना हक के विवादों में मध्यस्थता नहीं कर सकता.

किसी दूसरे व्यक्ति को ब्लॉग का मालिकाना हक देने के लिए:

  1. टीम के चुने गए सदस्य को एडमिन का ऐक्सेस देने के लिए ये चरण अपनाएं.
  2. ब्लॉग के मूल मालिक का ऐक्सेस हटाएं.

सलाह: अगर ब्लॉग का नया मालिक किसी पोस्ट से ब्लॉग के मूल मालिक का नाम बदलना चाहता है, तो उसे पोस्ट को मिटाकर फिर से प्रकाशित करना होगा.

अपने ब्लॉग में लेखकों को जोड़ना 

ज़रूरी जानकारी: ब्लाॅग को प्रबंधित करने और उस पर पोस्ट करने के लिए, जिन लेखकों और एडमिन को न्योता भेजा गया है उनके पास Google खाता होना चाहिए.

लेखक आपके ब्लॉग पर अपनी पोस्ट जोड़ सकते हैं और उसमें बदलाव भी कर सकते हैं. 

नए लेखकों को न्योता भेजने के लिए:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाएं मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "अनुमतियां" में जाकर, अन्य लेखकों को न्योता भेजें पर क्लिक करें.
  5. उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  6. भेजें पर क्लिक करें.
    • न्योता स्वीकार करने के बाद, उन्हें लेखक के तौर पर शामिल कर लिया जाएगा.

अपने ब्लॉग को निजी बनाना

ज़रूरी जानकारी: अपने ब्लॉग को निजी बनाने के बाद भी, जिन लोगों के पास किसी इमेज का वेब पता है वे उसे देख पाएंगे.

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका ब्लॉग सार्वजनिक होता है और उसे वेब पर कोई भी पढ़ सकता है. 

आपके ब्लॉग को कौन ऐक्सेस कर सकता है, इसमें बदलाव करने के लिए:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “अनुमतियां” में जाकर, पढ़ने का ऐक्सेस पर क्लिक करें और इन विकल्पों में से चुनें:
    • सार्वजनिक: वेब पर मौजूद सभी लोग आपके ब्लॉग को ऐक्सेस कर सकते हैं और उसे पढ़ सकते हैं.
    • लेखकों के लिए निजी: आपके ब्लॉग के सभी लेखक उसे ऐक्सेस कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं.
    • कस्टम रीडर: सिर्फ़ ऐसे लोग ही आपके ब्लॉग को ऐक्सेस कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं जिन्हें आपने न्योता भेजा है.
अपने ब्लॉग का ऐक्सेस हटाना

 अगर आप किसी व्यक्ति से अपने ब्लॉग का ऐक्सेस वापस लेना चाहते हैं, तो आप उसका ऐक्सेस हटा सकते हैं:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "अनुमतियां" में जाकर, ब्लाॅग पढ़ने वाले कुछ खास लोग पर क्लिक करें.
  5. आप जिस व्यक्ति को हटाना चाहते हैं उसके बगल में दिए गए, इस सदस्य को मिटाएं Remove पर क्लिक करें.
वयस्क सामग्री का ऐक्सेस सीमित करना

ज़रूरी जानकारी: अगर वयस्क सामग्री वाले किसी ब्लॉग में सामग्री से जुड़ी कोई चेतावनी शामिल नहीं है और उसकी शिकायत Google से की जाती है, तो हम आपके लिए चेतावनी चालू कर देंगे. अगर ऐसा बार-बार होता है, तो आपका ब्लॉग हटाया जा सकता है.

अगर आपके ब्लॉग की थीम या भाषा वयस्कों के लिए है, तो आपको एक चेतावनी वाला पेज जोड़ना होगा. यह पेज, लोगों को आपका ब्लॉग पढ़ने से पहले दिखेगा.

  • ऐसी वयस्क सामग्री की चेतावनी देना ज़रूरी है: पोर्नोग्राफ़िक या अश्लील सामग्री.
  • ऐसी वयस्क सामग्री की चेतावनी देना ज़रूरी नहीं है: नग्नता को अश्लील तरह से न दिखाने वाली और शिक्षा, डॉक्यूमेंटरी, विज्ञान या कला से साफ़ तौर पर जुड़ी सामग्री.

वयस्क सामग्री के लिए चेतावनी जोड़ना

अगर आपके ब्लॉग में ऐसा कॉन्टेंट है जो आपके हिसाब से सभी उम्र के लोगों के लिए सही नहीं है, तो आप ब्लाॅग पढ़ने वाले लोगों को कॉन्टेंट से जुड़ी चेतावनी दिखा सकते हैं:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "बुनियादी बातें" में जाकर, वयस्क सामग्री चालू करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू