अपने ब्लॉग का बैक अप लेना या उसे इंपोर्ट करना

आप अपने ब्लॉग पर मौजूद कॉन्टेंट का बैक अप ले सकते हैं और उसे किसी दूसरे ब्लॉग में इंपोर्ट कर सकते हैं. अपने ब्लॉग को मिटाने से पहले, आप उसका बैक अप भी ले सकते हैं.

ऐसा लगता है कि आप साइन आउट कर चुके हैं. Blogger में साइन इन करें.

अपने ब्लॉग के कॉन्टेंट का बैक अप लेना

अपने ब्लॉग की पोस्ट, पेजों, और टिप्पणियों का .xml फ़ाइल के फ़ॉर्मैट में बैक अप लेने के लिए:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, उस ब्लॉग पर क्लिक करें जिसका आप बैक अप लेना चाहते हैं.
  3. बाएं मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "ब्लॉग मैनेज करें" पर जाकर, कॉन्टेंट का बैक अप लें उसके बाद डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

अपने ब्लॉग की थीम की कॉपी सेव करना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, उस ब्लॉग पर क्लिक करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं.
  3. बाएं मेन्यू में, थीम पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा More and then बैक अप लें and then डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

अपने ब्लॉग में पोस्ट और टिप्पणियां इंपोर्ट करना

ज़रूरी जानकारी: आप रोज़ाना एक तय संख्या तक ही फ़ाइलों को इंपोर्ट कर सकते हैं. हालांकि, फ़ाइलों का साइज़ सीमित है.

अपनी पोस्ट और उन पर की गई टिप्पणियों को .xml फ़ाइल के फ़ॉर्मैट में इंपोर्ट करने के लिए:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, उस ब्लॉग पर क्लिक करें जिसमें आप कॉन्टेंट इंपोर्ट करना चाहते हैं.
  3. बाएं मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "ब्लॉग मैनेज करें" पर जाकर, कॉन्टेंट इंपोर्ट करें and then इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
    • अगर आप इंपोर्ट किए गए कॉन्टेंट को अपने-आप प्रकाशित किए जाने की सुविधा की मदद से उपलब्ध नहीं कराना चाहते, तो इंपोर्ट की गई पोस्ट और पेजों को अपने-आप प्रकाशित करें को बंद करें.
  5. .xml फ़ॉर्मैट वाली उस फ़ाइल को चुनें जिसे आप अपने कंप्यूटर से इंपोर्ट करना चाहते हैं.
  6. खोलें पर क्लिक करें.

मिलते-जुलते लेख

अपना ब्लॉग मिटाना या उसे वापस लाना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14544662656284104223
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false