अगर आपको निजता या सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं, तो उन्हें ठीक करने के सुझावों को नीचे खोजें.
Blogger किसी भी तरह के विवाद की मध्यस्थता नहीं करता है. इसके अलावा, यह भी तय नहीं करता है कि प्रचलित नाम, हैंडल या स्क्रीन नाम का मालिक कौन है.
किसी व्यक्ति ने आपके सर्वर की इमेज का इस्तेमाल किया है
अगर कोई व्यक्ति अपने ब्लॉग में आपकी इमेज का इस्तेमाल कर रहा है, तो उस ब्लॉग के मालिक से संपर्क करें.
अपनी इमेज की सुरक्षा के लिए htaccess का इस्तेमाल करें, ताकि दूसरे लोग इसका इस्तेमाल न कर पाएं.
आपके ब्लॉग पर दिखने वाले विज्ञापन
अगर आपने विज्ञापन की सुविधा चालू नहीं की है, लेकिन फिर भी वे आपको दिख रहे हैं, तो अपने ब्लॉग या कंप्यूटर में मैलवेयर की जांच करें.
अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड वापस पाना
- Blogger से जुड़ा ईमेल पता या ब्लॉग का यूआरएल वापस पाना.
- साइन-इन से जुड़ी जानकारी वापस पाना.
- अपने Google खाते का पासवर्ड बदलने के तरीके के बारे में जानना.
अगर आप वह ईमेल पता मिटा देते हैं जिसकी मदद से आपने ब्लॉग बनाया था, तो आप अब भी उस ईमेल पते से Blogger का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप Google खाता मिटा देते हैं, तो अपने Blogger खाते और ब्लॉग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
अपने ब्लॉग का आईडी नंबर ढूंढना
हर ब्लॉग का एक खास आईडी नंबर होता है. अपने ब्लॉग का आईडी नंबर ढूंढने के लिए:
- Blogger में साइन इन करें.
- किसी ब्लॉग को चुनें.
अपने ब्राउज़र के 'पता बार' पर जाएं. यूआरएल के आखिर में दिया गया नंबर ही आपके ब्लॉग का आईडी नंबर है.