सर्च इंजन पर आपका ब्लॉग ढूंढने में लोगों की मदद करना

आप इन तरीकों से लोगों के लिए, Google और Bing जैसे सर्च इंजन पर, आपका ब्लाॅग खोजना आसान बना सकते हैं:

  • अपने ब्लॉग को सर्च इंजन पर रजिस्टर करें.
  • अपनी पूरी साइट में कीवर्ड का इस्तेमाल करें, ताकि वह खोज के नतीजों में ऊपर दिखाई दे.

अपने ब्लॉग को सर्च इंजन पर रजिस्टर करना

सर्च इंजन आपका ब्लॉग आसानी से ढूंढ सके, इसके लिए:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, वह ब्लॉग चुनें जिसे आप सूची में दिखाना चाहते हैं.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "निजता" में जाकर, सर्च इंजन पर दिखाई दे वाली सुविधा चालू करें.

आपके ब्लॉग के सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (एसईओ) के लिए सलाह

आप अपनी पोस्ट और पेजों के शीर्षकों और लेख में कॉन्टेंट के हिसाब से कीवर्ड इस्तेमाल कर सकते हैं. आप सर्च इंजन में उन पेज, पोस्ट, और लिंक की जानकारी भी डाल सकते हैं जिन्हें आप खोज के नतीजों में नहीं दिखाना चाहते.

अपनी पोस्ट और पेज के शीर्षक में कीवर्ड जोड़ना

खोज के नतीजों में, अपनी पोस्ट और पेजों की रैंकिंग को बेहतर करने के लिए:

  • ऐसे कीवर्ड शामिल करें जिनसे यह पता चले कि आपकी पोस्ट या पेज का काॅन्टेंट किस बारे में है.
  • शीर्षक को 60 वर्णों से कम में लिखने की कोशिश करें. छोटे और सटीक शीर्षक ज़्यादा आसानी से पढ़े जा सकते हैं. साथ ही, ये पेज पर पूरे दिखते हैं.

हेडर जोड़ना

सर्च इंजन को अपनी पोस्ट के बारे में जानकारी देने के लिए, आप H1, H2, और H3 जैसे अन्य हेडर जोड़ सकते हैं. हेडर जोड़ने के लिए:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, वह ब्लॉग चुनें जिस पर आप हेडर जोड़ना चाहते हैं.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, पोस्ट पर क्लिक करें.
  4. उस पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  5. उस टेक्स्ट को हाइलाइट करें जिसे आप हेडर बनाना चाहते हैं.
  6. मेन्यू में जाकर, पैराग्राफ़ Menu पर क्लिक करें.
  7. आप जिस तरह का शीर्षक रखना चाहते हैं उसे चुनें.

अपनी इमेज को खोजने लायक बनाना

आप अपने ब्लाॅग की इमेज को सभी पढ़ने वालों के लिए, खोजने लायक और ऐक्सेस करने लायक बना सकते हैं. इसके लिए, आप कम जानकारी वाला ब्यौरा, वैकल्पिक लेख या शीर्षक जोड़ सकते हैं:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. अपनी पोस्ट में कोई इमेज जोड़ें और उस पर क्लिक करें.
  4. बदलाव करें Edit पर क्लिक करें.
  5. टेक्स्ट बॉक्स में दिए गए: 
    • “वैकल्पिक” सेक्शन में: ज़्यादा जानकारी वाला ब्यौरा डालें.
    • “शीर्षक” सेक्शन में: कम जानकारी वाला ब्यौरा डालें.
  6. अपडेट करें पर क्लिक करें.

खोज के नतीजों में पेजों को छिपाना

अहम जानकारी: आप अपने चुने गए टैग के तहत आने वाले पोस्ट और पेज छिपा सकते हैं. किसी खास पोस्ट को ब्लॉक करने के लिए, पोस्ट एडिटर की सेटिंग में, "कस्टम रोबोट टैग" में जाकर, कोई इंडेक्स नहीं टैग चालू करें.

अगर आप नहीं चाहते कि सर्च इंजन पर कोई खास पेज या पोस्ट दिखे, तो आप उसे छिपा सकते हैं. पेजों को छिपाने के लिए:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "क्रॉलर और इंडेक्स करना" में जाकर, कस्टम रोबोट हेडर टैग चालू करें को चालू करें.
  5. होम पेज के टैग, संग्रह और खोज पेज के टैग या पोस्ट और पेज के टैग पर क्लिक करें.

सर्च इंजन को यह बताना कि कौनसे लिंक फ़ॉलो नहीं करने हैं

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, पोस्ट पर क्लिक करें.
  4. उस पोस्ट पर क्लिक करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं.
  5. सबसे ऊपर, लिंक लिंक डालें and then यूआरएल बनाएं/बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. 'rel=nofollow' विशेषता जोड़ें के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
  7. ठीक है पर क्लिक करें.

अपने ब्लाॅग का यूआरएल बदलना या उसे रीडायरेक्ट करना

अपने URLs को फिर से लिखना

अपनी पोस्ट को पढ़ने में आसान बनाने और सर्च इंजन को पोस्ट की जानकारी को आसानी से समझने में मदद करने के लिए, आप अपनी पोस्ट के यूआरएल को फिर से लिख सकते हैं: 

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, वह ब्लॉग चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, पोस्ट and then नई पोस्ट नई पोस्ट पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर, "पोस्ट की सेटिंग" में जाकर स्थायी लिंक पर क्लिक करें.
  5. कस्टम स्थायी लिंक चुनें और वह URL डालें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  6. प्रकाशित करें या सेव करें पर क्लिक करें.

यूआरएल के लिए दूसरा वेबलिंक बनाना

अपने ब्लॉग के URL से किसी नई पोस्ट या पेज पर रीडायरेक्ट करने के लिए:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "गड़बड़ियों और रीडायरेक्ट" में जाकर, कस्टम रीडायरेक्ट and then जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. मिटाए गए यूआरएल के साथ वह यूआरएल भी जोड़ें जिस पर आप रीडायरेक्ट करना चाहते हैं. 
    • अगर मूल लेख मिटा दिया गया है, तो हमेशा के लिए को चालू करें.
  6. ठीक है and then सेव करें पर क्लिक करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू