ब्लॉग बनाना

आप Blogger की मदद से, अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उसे प्रबंधित कर सकते हैं.

ब्लॉग बनाना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, 'नीचे की ओर तीर वाले निशान' डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. नया ब्लॉग पर क्लिक करें.
  4. अपने ब्लॉग के लिए कोई नाम डालें.
  5. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. ब्लॉग का पता या यूआरएल चुनें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: पक्का करें कि आप Blogger की कॉन्टेंट की नीति और सेवा की शर्तों का पालन करते हैं.

अपना ब्लॉग प्रबंधित करना

वे ब्राउज़र जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं

  • Chrome
  • Firefox
  • Safari
  • MS Edge

ध्यान दें: ब्राउज़र के नए वर्शन अक्सर रिलीज़ किए जाते हैं. सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए अपने ब्राउज़र को सबसे नए वर्शन में अपडेट करते रहें. 

कस्टम डोमेन के सेट अप से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपको Blogger से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो समस्या को हल करने के बारे में जानकारी देखें.

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
74
false
false