पोस्ट बनाना, उसमें बदलाव करना, उसे मैनेज करना या मिटाना

आप जब चाहें पोस्ट और ड्राफ़्ट बना सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं या उन्हें मिटा सकते हैं.

नई पोस्ट लिखना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. नई पोस्ट नई पोस्टपर क्लिक करें.
  3. पोस्ट बनाएं.
    • आपकी पोस्ट प्रकाशित होने के बाद कैसी दिखाई देगी, यह जानने के लिए झलक देखें पर क्लिक करें.
  4. अपनी पोस्ट को सेव करें या प्रकाशित करें:
    • सेव करने और प्रकाशित न करने के लिए: सेव करें पर क्लिक करें.
    • प्रकाशित करने के लिए: प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

अपनी पोस्ट में लेबल जोड़ना

आप अपनी पोस्ट व्यवस्थित करने के लिए लेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपका ब्लॉग पढ़ने वाले लोग कॉन्टेंट को फ़िल्टर करने के लिए, आपके लेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. एडिटर व्यू खोलने के लिए, किसी मौजूदा पोस्ट पर क्लिक करें या नई पोस्ट नई पोस्टपर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, लेबल लेबल पर क्लिक करें.
  4. कोई लेबल डालें या किसी मौजूदा लेबल पर क्लिक करें.
    • किसी पोस्ट पर एक से ज़्यादा लेबल जोड़ने के लिए, लेबल के बीच में कॉमा का इस्तेमाल करें.

सलाह: आप ब्लाॅग के डैशबोर्ड में, शीर्षक के आगे, अपने ब्लाॅग में इस्तेमाल किए गए लेबल ढूंढ सकते हैं.

लेबल की मदद से अपनी पोस्ट फ़िल्टर करना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. ऊपर दाईं ओर, लेबल लेबल पर क्लिक करें.
  3. जितने चाहे उतने लेबल चुनें.
  4. लागू करें पर क्लिक करें.

पोस्ट प्रकाशित करना

पोस्ट को शेड्यूल करना
  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. किसी ब्लॉग के नाम में, उस पोस्ट पोस्ट इसके बाद पर क्लिक करें, जिसे आप प्रकाशित करना चाहते हैं.
  3. दाएं साइडबार पर, प्रकाशन समय प्रकाशन की तारीख के आगे, ड्रॉप-डाउन तीर Down arrow पर क्लिक करें.
  4. तारीख और समय सेट करें को चुनें.
  5. कैलेंडर पर जाएं और तारीख और समय चुनें, फिर प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
    • अगर आप किसी प्रकाशित पोस्ट को फिर से शेड्यूल करना चाहते हैं, तो ड्राफ़्ट पर वापस लाएं पर क्लिक करें.

अपना समय क्षेत्र सेट करना:

  1. मुख्य डैशबोर्ड के बाएं मेन्यू में, सेटिंग Settings पर क्लिक करें.
  2. “फ़ॉर्मैट करें” सेक्शन पर जाएं और समय क्षेत्र पर क्लिक करें.
  3. पॉप-अप विंडो में, कोई समय क्षेत्र चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.
अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए ईमेल का इस्तेमाल करना

ईमेल बनाना:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, नीचे की ओर तीर के निशान Down arrow पर क्लिक करें.
  3. ब्लॉग के नाम पर क्लिक करें.
  4. मुख्य डैशबोर्ड के बाएं मेन्यू में, सेटिंग Settings पर क्लिक करें.
  5. “ईमेल” सेक्शन पर जाएं और ईमेल का इस्तेमाल करके पोस्ट करें पर क्लिक करें.
  6. पॉप-अप विंडो में, ईमेल को तुरंत प्रकाशित करें या ईमेल को ड्राफ़्ट पोस्ट के रूप में सेव करें को चुनें.
  7. “पोस्ट करने के लिए ईमेल” में, पोस्ट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक ईमेल पता बनाएं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

ईमेल से पोस्ट करना:

ज़रूरी: इस खास ईमेल पते का इस्तेमाल करने वाला आपके ब्लॉग पर आपके नाम से पोस्ट कर पाएगा.

  1. नया ईमेल बनाएं.
  2. ईमेल के विषय में, अपनी पोस्ट का शीर्षक डालें.
  3. ईमेल के मुख्य हिस्से में, अपनी पोस्ट डालें.
    • पोस्ट के अंत में #end डालें. इससे पता चलता है कि यहां पोस्ट खत्म हो गई है.
    • पोस्ट में इमेज जोड़ने के लिए, अपने ईमेल में एक इमेज अटैच करें.
  4. ईमेल को अपने बनाए गए ईमेल पते पर भेजें: (username.[secretword]@blogger.com).

किसी पोस्ट में बदलाव करना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. किसी ब्लॉग के नाम में, पोस्ट पर क्लिक करें.
  3. पोस्ट के शीर्षक पर क्लिक करें.
  4. पोस्ट में बदलाव करें.
    • आपकी पोस्ट प्रकाशित होने के बाद कैसी दिखाई देगी, यह जानने के लिए झलक देखें पर क्लिक करें.
  5. ऐसी पोस्ट के लिए, जो:
    • प्रकाशित की जा चुकी है: अपडेट करें या ड्राफ़्ट में वापस लाएं पर क्लिक करें.
    • प्रकाशित नहीं किया गया है: प्रकाशित करें या सेव करें पर क्लिक करें.

पोस्ट मिटाना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, नीचे की ओर तीर के निशान Down arrow पर क्लिक करें.
  3. ब्लॉग के नाम पर क्लिक करें.
  4. वह पोस्ट चुनें जिसे आप मिटाना चाहते हैं. पोस्ट पर जाएं और मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.

पोस्ट फ़ॉर्मैट करना

'ज़्यादा पढ़ें' का लिंक जोड़ना
ब्लॉग पढ़ने वाले लोग, ब्लॉग के मुख्य पेज पर किसी पोस्ट की झलक देख सकते हैं और पूरी पोस्ट देखने के लिए "ज़्यादा पढ़ें" पर क्लिक कर सकते हैं.
  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, नीचे की ओर तीर के निशान Down arrow पर क्लिक करें.
  3. ब्लॉग के नाम पर क्लिक करें.
  4. उस पोस्ट पर क्लिक करें, जिसमें आप लिंक जोड़ना चाहते हैं.
  5. कंपोज़र बॉक्स में, वहां क्लिक करें जहां आप "ज़्यादा पढ़ें" का लिंक जोड़ना चाहते हैं.
  6. जंप ब्रेक डालें Insert jump breakपर क्लिक करें.
पोस्ट टेंप्लेट बनाना
  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, नीचे की ओर तीर के निशान Down arrow पर क्लिक करें.
  3. ब्लॉग के नाम पर क्लिक करें.
  4. बाएं मेन्यू में, सेटिंगSettings पर क्लिक करें.
  5. “पोस्ट” सेक्शन में, पोस्ट टेंप्लेट पर क्लिक करें.
  6. अपना टेंप्लेट जोड़ें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

Windows और Linux

कार्रवाई शॉर्टकट
टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक, और अंडरलाइन फ़ॉर्मैट में करना Ctrl + b, Ctrl + i, Ctrl + u
फ़ॉर्मैटिंग हटाना Ctrl + Space
लिंक डायलॉग खोलना Ctrl + k
पहले जैसा करना Ctrl + z, Ctrl + Shift + z
फिर से करना Ctrl + y

Mac

कार्रवाई शॉर्टकट
टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक, और अंडरलाइन फ़ॉर्मैट में करना + b, ⌘ + i, ⌘ + u
लिंक डायलॉग खोलना + k
पहले जैसा करना + z, ⌘ + Shift + z
फिर से करना + y

अपने ब्लॉग पर इस तरह का कॉन्टेंट डालने से बचें

इस्तेमाल न करें:

  • किसीदूसरे के होस्ट किए गए कॉन्टेंट का उनकी सहमति के बिना इस्तेमाल न करें.
  • कॉपीराइट किया गया कॉन्टेंट.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो हमारी कॉन्टेंट की नीति का उल्लंघन करता है. इसमें किसी की अनुमति के बिना उसकी अश्लील तस्वीरें पोस्ट करना और नफ़रत फैलाने वाला, हिंसक या आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट करना शामिल है, लेकिन यह इन तक ही सीमित नहीं है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7789599996716725808
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false