अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाना

ज़रूरी जानकारी: वयस्क काॅन्टेंट वाले ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं होती. Blogger की कॉन्टेंट की नीति और सेवा की शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

Blogger से पैसे कमाने के लिए, अपने पेज पर AdSense और दूसरे विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. AdSense का इस्तेमाल करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपका ब्लॉग, AdSense की नीतियों और पाबंदियों के मुताबिक हो.

ध्यान दें: Blogger के कॉन्टेंट की नीति और सेवा की शर्तें Blogger के इस्तेमाल पर अब भी लागू होती हैं.

AdSense पर साइन अप करना

ज़रूरी जानकारी: रीडायरेक्ट करें पर क्लिक करने से पहले, पक्का करें कि आपने सभी चरण पूरे कर लिए हों.

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कमाई इसके बाद AdSense खाता बनाएं पर क्लिक करें.
  4. अपने Blogger खाते से जुड़ा Google ईमेल चुनें.
  5. AdSense फ़ॉर्म भरें और खाता बनाएं पर क्लिक करें.
  6. पैसे चुकाने से जुड़ी जानकारी डालें और अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करें.
  7. सबमिट करें पर क्लिक करें.
    • सिस्टम आपको अपने-आप Blogger पर पहुंचा देगा, ताकि आगे की प्रोसेस पूरी की जा सके. अगर सिस्टम ऐसा नहीं करता है, तो रीडायरेक्ट करें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आप किसी वजह से चरणों को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो पहले से लेकर पांचवें चरण को फिर से दोहराएं. अगर कई दिनों से AdSense होम पेज में "हम सेट अप कर रहे हैं" दिख रहा है, तो जुड़ने का न्योता स्वीकार करें पर क्लिक करें.

अपनी पोस्ट के बीच में विज्ञापन दिखाना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, वह ब्लॉग चुनें जिस पर आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, लेआउट पर क्लिक करें.
  4. आपके टेंप्लेट के हिसाब से:
    • "पेज के मुख्य भाग" में जाकर, "ब्लॉग पोस्ट" में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • "ब्लॉग पोस्ट" के "मुख्य भाग" में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. "पोस्ट के बीच में विज्ञापन दिखाएं" के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
  6. विज्ञापन फ़ॉर्मैट और रंग चुनें. साथ ही, यह भी चुनें कि आप विज्ञापनों को कितनी बार दिखाना चाहते हैं.
  7. सेव करें पर क्लिक करें. 
  8. क्रम को सेव करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, सेव करें सेव करें पर क्लिक करें.

कॉलम में विज्ञापन दिखाना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, वह ब्लॉग चुनें जिस पर आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, लेआउट पर क्लिक करें.
  4. "साइडबार" में जाकर, गैजेट जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. AdSense के बगल में, जोड़ें Add पर क्लिक करें.
  6. AdSense को कॉन्फ़िगर करें और सेव करें पर क्लिक करें.
  7. क्रम को सेव करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, सेव करें सेव करें पर क्लिक करें.

दूसरी विज्ञापन सेवाओं के विज्ञापन दिखाना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, वह ब्लॉग चुनें जिस पर आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, लेआउट पर क्लिक करें.
  4. आप जहां विज्ञापन दिखाना चाहते हैं वहां जाएं और गैजेट जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. पॉप-अप विंडो में, "एचटीएमएल/Javascript" के बगल में, जोड़ें Add पर क्लिक करें.
  6. ज़रूरी नहीं: कोई शीर्षक डालें.
  7. "कॉन्टेंट" सेक्शन में, विज्ञापन सेवा वेबसाइट से कोड कॉपी करें और चिपकाएं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें. 
  9. क्रम को सेव करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, सेव करें सेव करें पर क्लिक करें.

Blogger से होने वाली कमाई की रिपोर्ट की समीक्षा करना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, समीक्षा करने के लिए कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कमाई and then कमाई देखें पर क्लिक करें.

सलाह: आपकी रिपोर्ट में दिए गए हर शब्द का मतलब जानने के लिए, AdSense शब्दावली का इस्तेमाल करें.

अगर AdSense चालू नहीं हो रहा है, तो क्या करना चाहिए

ज़रूरी जानकारी: यह देखने के लिए कि आपका खाता अब भी चालू है या नहीं, AdSense पर जाएं.

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, लेआउट पर क्लिक करें.
  4. AdSense गैजेट में जाकर, बदलाव करें and then सेव करें पर क्लिक करें.
  5. अपने ब्लॉग पर, हर AdSense गैजेट के लिए चौथा चरण दोहराएं.
  6. "ब्लॉग पोस्ट" गैजेट में सबसे नीचे, बदलाव करें and then सेव करें पर क्लिक करें.
  7. क्रम को सेव करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, सेव करें सेव करें पर क्लिक करें.

ads.txt फ़ाइल सेट अप करना

अगर आपका ब्लॉग तीसरे पक्ष की कंपनियों की सेवाओं से कमाई करता है या इसमें AdSense को मैन्युअल तरीके से शामिल किया गया है, तो आपको ads.txt फ़ाइल का कॉन्टेंट मैन्युअल तरीके से सेट अप करना होगा. AdSense के लिए ads.txt के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, वह ब्लॉग चुनें जिसे आप सेट अप करना चाहते हैं.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "कमाई करना" सेक्शन में जाकर, कस्टम ads.txt चालू करें को शुरू करें.
  5. कस्टम ads.txt पर क्लिक करें.
  6. तीसरे पक्ष की जो कंपनियां कमाई करने में आपकी मदद करती हैं उनसे मिली सेटिंग को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में चिपकाएं.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
सलाह: अपनी ads.txt फ़ाइल का कॉन्टेंट देखने के लिए, http:// {आपके ब्लॉग का पता} /ads.txt पर जाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6773510399591925037
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false