कस्टम डोमेन सेट अप करना

ज़रूरी जानकारी: अगर आप अपने कस्टम डोमेन पर सीएए रिकॉर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको letsencrypt.org के लिए कोई रिकॉर्ड जोड़ना होगा. अगर आप रिकॉर्ड नहीं जोड़ते हैं, तो Blogger आपका एसएसएल प्रमाणपत्र न तो बनाएगा और न ही इसे रिन्यू करेगा.

अपने ब्लॉग की वेबसाइट के पते को अपने हिसाब से बनाने के लिए, आप एक डोमेन खरीद सकते हैं. अगर आप एडमिन हैं, तो आप Blogger में रजिस्टर किए गए डोमेन को प्रबंधित कर सकते हैं.

अपने डोमेन को अपने ब्लॉग के साथ सेट अप करना

डोमेन की सेवा देने वाली किसी कंपनी से डोमेन खरीदने पर, आपके पास Blogger पर उसे सेट अप करने और उसकी सेटिंग को मैनेज करने का विकल्प होता है.

 ज़रूरी जानकारी: आपके “blogspot.com” पते को, कस्टम डोमेन पर रीडायरेक्ट करने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.

Blogger में अपना डोमेन सेट अप करना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर दिए गए ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाएं मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “पब्लिशिंग” में जाकर, कस्टम डोमेन पर क्लिक करें.
    1. खरीदे गए डोमेन का यूआरएल डालें.
    2. सेव करें पर क्लिक करें.
  5. आपको दो CNAMEs की गड़बड़ी दिखती है:
    • ब्लॉग के लिए CNAME: नाम को सबडोमेन की तरह डालें, जैसे कि "blog." या "www." डेस्टिनेशन के लिए, “ghs.google.com" डालें.
    • सुरक्षा के लिए CNAME: “नाम: XXX, डेस्टिनेशन: XXX.” यह हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है. साथ ही, यह आपके ब्लॉग और Google खाते के हिसाब से होता है.

अपने डोमेन की सेवा देने वाली कंपनी की सेटिंग को सेट अप करना

  1. आपने डोमेन की सेवा देने वाली जिस कंपनी से डोमेन खरीदा है उसकी वेबसाइट पर जाएं.
  2. कंट्रोल पैनल में डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) ढूंढें.
    1. "नाम, लेबल या होस्ट" में जाकर, ऊपर पांचवें चरण में दिया गया सबडोमेन डालें.
    2. "डेस्टिनेशन, टारगेट या इस पेज पर ले जाता है" पर जाकर, "ghs.google.com" डालें.
  3. दूसरे CNAME का ब्यौरा डालें. यह आपके ब्लॉग और Google खाते का खास ब्यौरा होता है.
  4. डीएनएस सेटिंग चालू करने के लिए, कम से कम एक घंटा रुकें.
  5. Blogger में अपना डोमेन सेट अप करना चरण को दोहराएं.

बिना सबडोमेन वाले यूआरएल को अपने ब्लॉग के यूआरएल पर रीडायरेक्ट करना

आपका ब्लाॅग पढ़ने वालों को “mydomain.com” से “www.mydomain.com” पर रीडायरेक्ट करने के लिए, एक खुला रीडायरेक्ट सेट अप करना:

  1. आपने जिस कंपनी से डोमेन खरीदा है उसकी वेबसाइट पर जाएं.
  2. अपनी डीएनएस सेटिंग खोलें.
  3. Google आईपी पर ले जाने वाले, ये चार 'A-रिकॉर्ड' जोड़ें. अगर "mydomain.com" के लिए 'A-रिकॉर्ड' पहले से मौजूद हैं, तो आपको मौजूदा 'A-रिकॉर्ड' हटाने होंगे.
    • 216.239.32.21
    • 216.239.34.21
    • 216.239.36.21
    • 216.239.38.21
  4. Blogger में साइन इन करें.
  5. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  6. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  7. "पब्लिशिंग" में जाकर, डोमेन रीडायरेक्ट करें (mydomain.com से www.mydomain.com पर) को चालू करें.

कस्टम डोमेन के सेट अप से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपको समस्याएं आ रही हैं, तो ये चरण आज़माएं:

  • जब आप अपना डोमेन सेट अप करते हैं, तो हो सकता है कि आपको दो कैननिकल नेम न डालने पड़ें.
  • पक्का करें कि "नाम, लेबल या होस्ट" कैननिकल नेम सही हो.
  • अगर आपका कस्टम डोमेन काम नहीं करता है, तो चरणों को दोहराने से पहले कुछ देर रुकें. अगर आपको समस्याएं आ रही हैं, तो डोमेन की सुविधा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13781531538959749919
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false