ब्लॉग मिटाना या उसे वापस लाना

ज़रूरी जानकारी: किसी ब्लॉग को मिटाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप उस ब्लॉग के एडमिन हों. अगर आप किसी ब्लॉग को मिटाते हैं, तो सिर्फ़ तय समय के अंदर ही उसे वापस ला सकते हैं.

ब्लॉग मिटाना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, उस ब्लॉग पर क्लिक करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  3. बाएं मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "ब्लॉग प्रबंधित करें" पर जाकर, अपना ब्लॉग हटाएं and then मिटाएं पर क्लिक करें.

मिटाए गए ब्लॉग को वापस लाना

ब्लॉग को मिटाने के बाद, आप उसे तय समय के अंदर वापस ला सकते हैं. किसी ब्लॉग को वापस लाने के लिए:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, "ट्रैश में डाले गए ब्लॉग" पर जाकर, उस ब्लॉग पर क्लिक करें जिसे आप वापस लाना चाहते हैं and then मिटाए गए ब्लॉग को वापस लाएं पर क्लिक करें.

किसी ब्लॉग को हमेशा के लिए मिटाना

ज़रूरी जानकारी: जब आप किसी ब्लॉग को हमेशा के लिए मिटा देते हैं, तो उसकी सभी जानकारी, पोस्ट, और पेज मिट जाते हैं. आप न तो हमेशा के लिए मिटाए गए ब्लॉग को वापस ला सकते हैं और न ही यूआरएल का फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप किसी ब्लॉग को हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं, तो उसे मिटाने की प्रोसेस पूरी करने के बाद:

  1. सबसे ऊपर बाईं ओर, "ट्रैश में डाले गए ब्लॉग" पर जाकर, उस ब्लॉग पर क्लिक करें जिसे आप हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं. 
  2. हमेशा के लिए मिटाएं and then हमेशा के लिए मिटाएं पर क्लिक करें.

मिलते-जुलते लेख

अपने ब्लॉग का बैक अप लेना या उसे इंपोर्ट करना

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74