Chromebook पर अपनी Assistant गतिविधि चालू करना और उसे देखना

जब आप अपने Chromebook पर Google Assistant सेट अप करते हैं, तो आपसे कुछ सेटिंग चालू करने के लिए कहा जा सकता है. आप जब चाहें, उन सेटिंग को चालू करना या बंद करना चुन सकते हैं. उन सेटिंग के बारे में जानें जिन्हें चालू करने के लिए कहा जा सकता है.

अपनी गतिविधि की सेटिंग चालू या बंद करना

अहम जानकारी: जब आप इन सेटिंग को चालू करते हैं, तो इन्हें अपनी Assistant और इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी Google सेवाओं के लिए चालू कर देते हैं. 

अपनी Google Assistant गतिविधि देखना

अगर Assistant के पास आपके Google खाते का ऐक्सेस है और आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू है, तो Assistant के साथ आपकी बातचीत को आपके खाते में सेव किया जाएगा.

  1. अपने Google खाते के  Assistant गतिविधि पेज पर जाएं. अगर आपने साइन इन नहीं किया है, तो अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. पेज पर सबसे ऊपर, कोई गतिविधि खोजें या तारीख के हिसाब से फ़िल्टर करें.

सलाह: किसी गतिविधि के बैनर में खास गतिविधि की जानकारी देखने के लिए, ज़्यादा  इसके बाद जानकारीचुनें.

अपनी Assistant गतिविधि मिटाना

  1. अपने Google खाते के  Assistant गतिविधि पेज पर जाएं. अगर आपने साइन इन नहीं किया है, तो अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर "Google Assistant" के बैनर पर, ज़्यादा इसके बाद इसके हिसाब से गतिविधि मिटाएं को चुनें.
  3. "तारीख के हिसाब से मिटाएं" में जाकर, समयावधि को चुनें.
  4. मिटाएं को चुनें.

अहम जानकारी: जब आप सभी गतिविधि मिटाते हैं, तो किसी अन्य डिवाइस से गतिविधि मिटाए जाने में एक दिन लग सकता है.

आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल

Google मेरी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है?

हम डेटा का इस्तेमाल इसलिए करते हैं, ताकि Google Assistant जैसी सेवाओं को आपके लिए ज़्यादा उपयोगी बनाया जा सके. आप Google की निजता नीति के पेज पर ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं.

क्या Google Assistant के साथ हुई मेरी बातचीत का इस्तेमाल इसे बेहतर बनाने के लिए किया गया है?

हम समय के साथ Google Assistant की उपयोगिता में सुधार करते रहेंगे. Google Assistant के साथ पिछली गतिविधि से सीखना इस सुधार का एक हिस्सा है.

क्या Google, दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए विज्ञापनों के लिए, Google Assistant के साथ मेरी बातचीत का इस्तेमाल करता है?

अगर आप Google Assistant से बातचीत करते हैं, तो हम ज़्यादा उपयोगी विज्ञापन देने के लिए इन बातचीत का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप जब चाहें, Assistant के साथ हुई अपनी पिछली बातचीत को मिटा सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2250354131727659303
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false