कार्रवाई के सुझाव क्या हैं?
Google Assistant का इस्तेमाल करते समय आपको कार्रवाई के सुझाव मिल सकते हैं। इन सुझावों का इस्तेमाल, किसी कार्रवाई को करने या किसी जवाब के बारे में ज़्यादा जानने के लिए किया जा सकता है। कार्रवाई के सुझावों की मदद से अपने मन का और काम के लायक अनुभव मिलता है। ये सुझाव अलग-अलग डिवाइस, जैसे कि फ़ोन, टीवी या स्मार्ट डिसप्ले पर दिख सकते हैं। साथ ही, ये Google Assistant से किए गए अलग-अलग इंटरैक्शन के दौरान भी दिख सकते हैं।
कार्रवाई के सुझावों को बनाने का तरीक़ा
आपकी पसंद के हिसाब से बेहतर अनुभव देने के लिए, कार्रवाई से जुड़े सुझावों में, हमारी सेवाओं के इस्तेमाल के दौरान इकट्ठा की गई जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि:
- ऐसे सवाल जो आपने Google Assistant से पहले पूछे थे
- वह इवेंट जिसे आपने Google Calendar में बनाया है
उदाहरण के लिए: Google Assistant से, बाहर का कोई रेस्टोरेंट ढूँढने के बारे में पूछने पर, वह आपको उस जगह के मौसम के बारे में पूछने का सुझाव दे सकती है।
कार्रवाई के सुझाव, आपके पूछे गए सवालों से मिलते-जुलते लोकप्रिय सवालों पर भी आधारित होते हैं।
आपके हिसाब से बनाई गई कार्रवाई से जुड़े सुझाव क्या हैं?
आपके हिसाब से बनाई गई कार्रवाई से जुड़े सुझाव कैसे काम करते हैं
- Assistant के पिछले इंटरैक्शन और सेटिंग
- जगह की जानकारी का इतिहास
- Android ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल
- Google के अन्य प्रॉडक्ट में की गई गतिविधि
यह कंट्रोल करें कि आपको कार्रवाई से जुड़े कौनसे सुझाव मिलेंगे
आप पुरानी गतिविधि को मिटाकर या निजी खोज नतीजों को चालू या बंद करके, यह तय कर सकते हैं कि आपको किस तरह की कार्रवाई के सुझाव दिखाए जाएं। साथ ही, अपनी गतिविधि के कंट्रोल में बदलाव करके, यह तय कर सकते हैं कि किस तरह की गतिविधि आपके Google खाते में सेव हो।
इकट्ठा किया गया डेटा, उसे इस्तेमाल करने के तरीक़े, और अपनी निजता सेटिंग को कंट्रोल करने के तरीक़े के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google के सुरक्षा केंद्र पर जाएँ।
- अपने Google खाते के "जगह की जानकारी का इतिहास" सेक्शन पर जाएँ।
- चुनें कि आपका खाता या आपके डिवाइस Google को जगह की जानकारी के इतिहास की रिपोर्ट कर सकते हैं या नहीं।
- आपका खाता और सभी डिवाइस: स्क्रीन में सबसे ऊपर, जगह की जानकारी का इतिहास चालू या बंद करें।
- सिर्फ़ एक ख़ास डिवाइस: "यह डिवाइस" या "इस खाते से जुड़े डिवाइस" में, डिवाइस को चालू या बंद करें।