अपने शेयर किए गए डिवाइस पर बातचीत करना

आप अपने स्पीकर या स्मार्ट डिसप्ले की मदद से बातचीत कर सकते हैं। हर सवाल या निर्देश से पहले, आपको "Ok Google" नहीं बोलना पड़ता है।

आप इन डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • सभी Google Home डिवाइस
  • Bose या Sonos को छोड़कर ऐसे कुछ स्पीकर जो “Ok Google” के साथ काम करते हैं
  • सभी स्मार्ट डिसप्ले
  • स्मार्ट घड़ियाँ

बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया चालू या बंद करना

अगर बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया चालू है, तो यह आपके सभी स्पीकर और स्मार्ट डिसप्ले पर काम करेगी।

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है।

बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया चालू या बंद करने के लिए:

  1. Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद Assistant इसके बाद बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया पर टैप करें।
  3. बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया को चालू या बंद करें।

बातचीत करना

ज़रूरी: जब अलार्म बज रहा हो या आप फ़ोन पर बात कर रहे हों, तब आप बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

बातचीत करने के लिए:

  1. "Ok Google" बोलकर अपना सवाल पूछें या निर्देश दें।
  2. जवाब सुनें।
  3. कोई सवाल पूछें या निर्देश दें।
    • बातचीत जारी रखने वाली प्रक्रिया चालू होने पर, Google Assistant क़रीब 8 सेकंड तक अगले सवाल का इंतज़ार करती है।

सलाह: अगर आपके स्पीकर पर मौजूद लाइटें झिलमिला रही हैं या स्मार्ट डिसप्ले की स्क्रीन के सबसे ऊपर, बाएँ कोने में मौजूद सफ़ेद रंग का गोला दिख रहा है, तो Assistant सुन रही है।

बातचीत ख़त्म करना

बातचीत ख़त्म करने के लिए, आप किसी दूसरे व्यक्ति से बात करना शुरू कर सकते हैं, बात करना बंद कर सकते हैं या इनमें से कोई निर्देश बोल सकते हैं:

  • "धन्यवाद।"
  • "आपका धन्यवाद।"
  • "सुनना बंद करो।"
  • "मेरा काम हो गया।"
  • "हमारा काम हो गया।"

कई लोगों से बातचीत करना

बातचीत शुरू करने के लिए, "Ok Google" बोलने के बाद, कमरे में मौजूद कोई भी व्यक्ति बातचीत में शामिल हो सकता है। एक व्यक्ति पहला सवाल पूछ सकता है, फिर कोई और इससे जुड़ा अगला सवाल पूछ सकता है।

सलाह: अगर Voice Match सेट अप किया गया है, तो Assistant बातचीत शुरू करने वाले व्यक्ति के निजी खोज नतीजों का इस्तेमाल करेगी। अगर कोई दूसरा व्यक्ति उससे जुड़ा सवाल पूछता है और अपने निजी खोज नतीजे पाना चाहता है, जैसे कि उनके कैलेंडर में आगे क्या है, तो उसे नए सिरे से बातचीत शुरू करनी होगी।

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3913928032049715126
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false