अपना फ़ोन नंबर बदलना

आप तय कर सकते हैं कि आपके लिए कोई काम करते समय, Google Assistant आपके किस फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करे।

उदाहरण के लिए, किसी रेस्टोरेंट में बुकिंग करने पर, Google Assistant आपके किस नंबर का इस्तेमाल करे।

यह नंबर बदलने पर, स्पीकर और स्मार्ट डिसप्ले से कॉल करने के लिए इस्तेमाल होने वाला आपका नंबर नहीं बदलेगा। कॉल करने के लिए इस्तेमाल होने वाला नंबर बदलने या अपने Google खाते से जुड़े नंबर बदलने का तरीका जानें।

आपके मोबाइल डिवाइस पर Google Assistant की सुविधा

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. "सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग" में जाकर, मूल जानकारी इसके बाद फ़ोन नंबर इसके बाद अपने फ़ोन नंबर पर टैप करें।
  3. वह फ़ोन नंबर डालें जिसे आप चाहते हैं कि Google Assistant आपके नंबर के तौर पर इस्तेमाल करे।
  4. जब आपको कोड वाला मैसेज मिल जाए, तो वह कोड डालें।
  5. पुष्टि करें पर टैप करें।

स्पीकर या स्मार्ट डिसप्ले पर Google Assistant की सुविधा

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग पर टैप करें।
  3. "सभी सेटिंग" में जाकर, वॉइस और वीडियो कॉल से जुड़ी सेटिंग इसके बाद मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी पर टैप करें।
  4. अपने फ़ोन नंबर के आगे दिए गए, बदलाव करें इसके बाद फ़ोन नंबर जोड़ें या बदलें पर टैप करें।
  5. वह फ़ोन नंबर डालें जिसे आप चाहते हैं कि Google Assistant इस्तेमाल करे।
  6. जब आपको कोड वाला मैसेज मिल जाए, तो वह कोड डालें।
  7. पुष्टि करें पर टैप करें।
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15956041229005400725
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false