अपने Android की लॉक स्क्रीन पर Google Assistant का इस्तेमाल करना

Android फ़ोन या टैबलेट लॉक होने पर भी, आप Google Assistant से मदद पा सकते हैं। Google Assistant, फ़ोन पर टाइमर सेट करने या खेल-कूद के अपडेट जैसी जानकारी पाने में आपकी मदद कर सकती है। इसके अलावा, वह निजी खोज नतीजे पाने में भी आपकी मदद कर सकती है। निजी खोज नतीजों में ये गतिविधियां शामिल हैं:

  • Gmail के निजी खोज नतीजों के साथ-साथ आपके मैसेज और ईमेल पढ़ना
  • आपके संपर्कों को ऐक्सेस करना
  • आपके लिए रिमाइंडर सेट करना
  • आपको ख़रीदारी की सूचियाँ दिखाना
  • घर की लाइटों या थर्मोस्टैट को मैनेज करना
अहम जानकारी: यह सुविधा Android 8.0 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर ही काम करती है। अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीक़ा जानें।

लॉक स्क्रीन पर Google Assistant को चालू या बंद करना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. "सभी सेटिंग" में जाकर, लॉक स्क्रीन पर टैप करें।
  3. स्क्रीन लॉक होने पर, Assistant का इस्तेमाल करने की अनुमति दें को चालू या बंद करें।

आपके डिवाइस की लॉक स्क्रीन पर, Google Assistant क्या नहीं कर सकती

अगर आप लॉक स्क्रीन पर Google Assistant इस्तेमाल करने की सुविधा चालू करते हैं, तो भी इन कामों को पूरा करने के लिए आपको अपना डिवाइस अनलॉक करना होगा:

  • Google Photos
  • दूसरे ऐप्लिकेशन खोलने के अनुरोध

लॉक स्क्रीन पर निजी खोज नतीजे पाना

Voice Match की मदद से

Google Assistant से बात करते समय, अपनी लॉक स्क्रीन पर निजी नतीजे पाने के लिए, आपको ये काम करने होंगे:

हाथ के जेस्चर की मदद से
जब आपका फ़ोन या टैबलेट लॉक हो, तब आप Voice Match के बिना निजी खोज नतीजे पाने के लिए, हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) से Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. "सभी सेटिंग" में जाकर, लॉक स्क्रीन पर टैप करें।
  3. "Ok Google" बोले बिना, स्क्रीन पर टैप करने जैसी गतिविधि से अपनी Assistant को चालू करके, निजी खोज नतीजे पाने की सुविधा चालू करें।
  4. अपना फ़ोन लॉक करें।
  5. हाथ के जेस्चर से Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, स्क्रीन पर टैप करें या कुछ डिवाइसों पर कोने से स्वाइप करें।

डिवाइस चार्ज करते समय Google Assistant का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ कुछ Android डिवाइसों पर उपलब्ध है। अपने डिवाइस की सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें

जब आपका डिवाइस चार्ज हो रहा होता है, तब Google Assistant मीडिया चलाने या यात्रा की जानकारी देने जैसी कार्रवाई कर सकती है। फ़ोटो फ़्रेम की सुविधा चालू करके, आप Google Photos के एल्बम भी दिखा सकते हैं।

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. "सभी सेटिंग" में जाकर, ऐंबियंट मोड पर टैप करें।
  3. ऐंबियंट मोड या हमेशा चालू स्क्रीन पर फ़ोटो फ़्रेम की सुविधा को चालू करें।
    • अपनी फ़ोटो चुनने के लिए, Google Photos के एल्बम चुनें पर टैप करें।
सलाह: डिवाइस चार्ज करते समय, अगर आपको ऐंबियंट मोड सेट अप करने की सूचना मिलती है, तो आप स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7150330299150195111
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false