वॉइस मैच की मदद से, आवाज़ पहचानने की सुविधा चालू करना

वॉइस मैच की सुविधा को चालू करके, Google Assistant को अपनी आवाज़ पहचानना सिखाया जा सकता है। इससे Assistant निजी खोज नतीजे दिखाने से पहले, आपकी पहचान की पुष्टि कर पाती है। होम या Assistant की सुविधा वाले ख़ास डिवाइसों पर वॉइस मैच की सुविधा को चालू किया जा सकता है। जैसे, स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी। Google Home ऐप्लिकेशन में, किसी होम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 6 लोग, वॉइस मैच की सुविधा को चालू कर सकते हैं।

वॉइस मैच और निजी खोज नतीजों के बारे में ज़्यादा जानें।

अहम जानकारी: आपके पास किन भाषाओं को इस्तेमाल करने की सुविधा है, यह डिवाइस पर निर्भर करता है. जानें कि आपके डिवाइस पर कौनसी भाषाएं काम करती हैं.

वॉइस मैच की सुविधा चालू करना

अहम जानकारी: ये तरीक़े, आपके Google Workspace खाते में काम नहीं करेंगे। किसी डिवाइस पर, Google Workspace खाते का इस्तेमाल करने का तरीक़ा जानें
वॉइस मैच की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको किसी Google खाते को Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस से जोड़ना होगा। अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो आप उनमें से किसी भी खाते को Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस से जोड़ सकते हैं.
  1. Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग पर टैप करें।
  3. Ok Google और वॉइस मैच इसके बाद दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
    • अगर आपके पास एक से ज़्यादा होम हैं, तो उस होम पर टैप करें जिसमें आपको वॉइस मैच की सुविधा जोड़नी है।
  4. शुरू करें पर टैप करें।
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    • अगर आपको इस होम से बाद में जोड़े जाने वाले स्पीकर, Assistant की सुविधा वाले डिवाइस या स्मार्ट घड़ी पर वॉइस मैच की सुविधा को अपने-आप चालू करना है, तो ऐसे डिवाइस जो बाद में जोड़े जा सकते हैं को चालू करें।

सलाह: डिवाइस को जोड़ते समय अगर आपको कोई गड़बड़ी मिलती है, तो डिवाइस से जुड़े होम में शामिल होने की कोशिश करें।

अपनी आवाज़ और वॉइस मैच की सेटिंग को मैनेज करना

जानें कि शेयर किए गए किन डिवाइसों पर, आपने वॉइस मैच की सुविधा चालू की है

शेयर किए गए डिवाइसों, जैसे कि स्मार्ट स्पीकर, Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों, और स्मार्ट घड़ियों की सूची देखने के लिए:

  1. Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद Ok Google और वॉइस मैच इसके बाद दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
    • अगर आपके पास एक से ज़्यादा होम हैं, तो उस होम पर टैप करें जिसे आपको देखना है।
  3. शेयर किए गए जिन डिवाइसों के लिए आपने वॉइस मैच की सुविधा चालू की है उनकी सूची देखने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करें।
Google Assistant को फिर से अपनी आवाज़ पहचानना सिखाना
  1. Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद Ok Google और वॉइस मैचइसके बाद दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
  3. Assistant को फिर से अपनी आवाज़ पहचानना सिखाएँ इसके बाद फिर से पहचानना सिखाएँ पर टैप करें।
अपने होम के लिए वॉइस मैच की सुविधा बंद करना

होम के लिए वॉइस मैच की सुविधा को बंद करने से, उससे जुड़े किसी भी डिवाइस पर निजी खोज नतीजे नहीं दिखेंगे। ऐसा तब तक होगा, जब तक आप निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा को फिर से सेट अप न कर दें। इसके अलावा, इस सेटिंग को बंद करने पर, Assistant से जुड़ी अन्य ऑडियो या मनमुताबिक़ बनाने की सेटिंग बंद नहीं होंगी।

  1. Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद Ok Google और वॉइस मैच इसके बाद दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
  3. उस होम पर टैप करें जिससे आपको अपनी आवाज़ हटानी है इसके बाद इस होम से वॉइस मैच की सुविधा हटाएँ इसके बाद हटाएँ को चुनें।
किसी डिवाइस के लिए, वॉइस मैच की सुविधा बंद करना

किसी डिवाइस के लिए वॉइस मैच की सुविधा को बंद करने से, उस पर निजी खोज नतीजे नहीं दिखेंगे। ऐसा तब तक होगा, जब तक आप निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा को फिर से सेट अप न कर दें। इसके अलावा, इस सेटिंग को बंद करने पर, Assistant से जुड़ी अन्य ऑडियो या मनमुताबिक़ बनाने की सेटिंग बंद नहीं होंगी।

  1. Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद Ok Google और वॉइस मैच इसके बाद दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
    • अगर आपके पास एक से ज़्यादा होम हैं, तो उस होम पर टैप करें जिससे जुड़े डिवाइस के लिए, आपको वॉइस मैच की सुविधा बंद करनी है।
  3. आपको जिस डिवाइस के लिए वॉइस मैच की सुविधा बंद करनी है उसके आगे मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएँ।
  4. इसके बाद, स्क्रीन पर दिया गया तरीक़ा अपनाएँ।
बाद में जोड़े जाने वाले डिवाइसों के लिए, वॉइस मैच की सुविधा बंद करना

अगर बाद में जोड़े जाने वाले डिवाइसों के लिए वॉइस मैच की सुविधा को बंद किया जाता है, तो Assistant आपकी आवाज़ नहीं पहचान पाएगी। साथ ही, आपके होम से जुड़े नए डिवाइसों पर निजी खोज नतीजे भी नहीं दिखाएगी।

  1. Assistant की सुविधा वाले ज़्यादातर डिवाइसों पर, Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Assistant की सेटिंग इसके बाद Ok Google और वॉइस मैच इसके बाद दूसरे डिवाइस पर टैप करें।
    • अगर आपके एक से ज़्यादा होम हैं, तो उस होम पर टैप करें जिसके लिए वॉइस मैच की सेटिंग अपडेट करनी है।
  3. बाद में जोड़े जाने वाले डिवाइसों को बंद करें।

अहम जानकारी: आपके पास, सभी डिवाइसों पर वॉइस मैच की सुविधा को बंद करने का विकल्प भी है। वॉइस मैच की सुविधा बंद करने के लिए, वॉइस मैच की सुविधा को मेरे सभी डिवाइसों से हटाएँ पर टैप करें।

जानें कि आपकी आवाज़ अन्य सेटिंग के साथ कैसे काम करती है

वॉइस मैच की सुविधा कैसे काम करती है
  • जब Google Assistant आपकी आवाज़ पहचान लेती है, तब आपकी आवाज़ का एक नमूना बन जाता है। यह नमूना Google के सर्वर पर बनता है और सिर्फ़ उन ही डिवाइसों पर सेव होता है जिन पर आपने वॉइस मैच की सुविधा चालू की है।
  • अगर कोई व्यक्ति आपके डिवाइस से कुछ पूछता है, तो उसकी क्वेरी की प्रोसेसिंग के लिए, Google को उस व्यक्ति की आवाज़ का नमूना भेजा जाता है। इसके बाद, दोनों नमूनों की तुलना करके तय किया जाता है कि वह आपकी आवाज़ है या नहीं। प्रोसेसिंग के तुरंत बाद, Google आवाज़ के नमूने और तुलना के डेटा मिटा देता है।
  • अगर Google आपकी आवाज़ पहचान लेता है, तो आपको डिवाइस से निजी खोज नतीजे मिल जाएंगे।
  • अगर वह आवाज़ आपकी आवाज़ से मैच नहीं होती, तो डिवाइस यह मान लेगा कि क्वेरी किसी मेहमान ने पूछी है और वह निजी नतीजे नहीं दिखाएगा।
वॉइस मैच और निजी खोज नतीजे
  • अगर Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस पर वॉइस मैच की सुविधा चालू नहीं है और डिवाइस सेट अप करने वाले ने निजी खोज नतीजे चालू किए हैं, तो क्वेरी करने वाले किसी भी व्यक्ति को निजी खोज नतीजे मिल जाएंगे।
  • वॉइस मैच की सुविधा चालू करने पर, Google Assistant आपकी आवाज़ पहचानने के बाद ही निजी खोज नतीजे दिखाएगी।
वॉइस मैच और मीडिया सेवाएँ
वॉइस मैच और सेव की गई आवाज़ और ऑडियो गतिविधि

Google, आवाज़ पहचानने की टेक्नोलॉजी और उनसे जुड़ी सेवाओं को डेवलप करने के लिए, कुछ समय के लिए आपकी आवाज़ के नमूने का इस्तेमाल कर सकता है। यह नमूना, Google के सर्वर पर सेव की गई आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग से लिया जाता है। ऐसा तब किया जाता है, जब:

इस सेटिंग से, Google को आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी और उसका इस्तेमाल करने वाली, Google की सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2122934769186892669
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false