अपना प्रचलित नाम बदलें

आपकी Google Assistant आपको जिस नाम से बुलाती है, आप उसे बदल सकते हैं।

अपने निकनेम (कोई दूसरा नाम) में बदलाव करना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. सामान्य जानकारी इसके बाद कोई दूसरा नाम इसके बाद बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें।
  3. अपनी पसंद के हिसाब से बदलाव करें।
  4. ठीक है पर टैप करें।

Google Assistant आपका नाम किस तरह बोलती है, इसमें बदलाव करना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. सामान्य जानकारी इसके बाद कोई दूसरा नाम इसके बाद बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें।
  3. आप इनमें से कोई एक काम कर सकते हैं:
    • इसका उच्चारण करें पर टैप करें, फिर अपने नाम का उच्चारण करके बताएँ। उदाहरण के लिए, "रितिक" की वर्तनी "Hritik" हो सकती है।
    • ख़ुद रिकॉर्ड करें पर टैप करें, फिर अपना नाम बोलें।
  4. Google Assistant आपका नाम किस तरह बोलती है, यह सुनने के लिए चलाएँ पर टैप करें।
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10750889478617357405
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false