Google Assistant की मदद से इमेज खोजना

वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन में मौजूद फ़ोटो या वीडियो में दिख रही चीज़ों के बारे में वेब पर जानकारी खोजने के लिए, Android डिवाइसों पर Lens का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने पर आपको उस ऐप्लिकेशन से बाहर निकलने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती।

ज़रूरी शर्तें: Assistant की सुविधा वाले डिवाइस, जिनमें Android 10 और इसके बाद का वर्शन है।

किसी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर देखी गई इमेज खोजने के लिए:

  1. वह ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट खोलें जिसे खोजना है।
  2. Assistant को ऐप्लिकेशन पर दिख रहा कॉन्टेंट ऐक्सेस करने की अनुमति दें।
  3. स्क्रीन पर खोजें पर टैप करें।

Pixel 4 और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर, इस सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. Assistant की सेटिंग खोलें।
  2. स्क्रीन कॉन्टेक्स्ट इसके बाद स्क्रीन कॉन्टेक्स्ट इस्तेमाल करें पर टैप करें।
  3. "स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करें" को चालू या बंद करें।

Android फ़ोन और टैबलेट पर, इस सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. Assistant की सेटिंग खोलें।
  2. सामान्य या डिजिटल असिस्टेंट ऐप्लिकेशन इसके बाद स्क्रीन कॉन्टेक्स्ट इस्तेमाल करें पर टैप करें।
  3. "स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करें" और "स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट का इस्तेमाल करें" को चालू या बंद करें।

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16324278621812629365
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false