"Hey Google" से जुड़ी समस्याएँ ठीक करना

Android फ़ोन और टैबलेट से जुड़ी समस्याएँ हल करना

अगर Google Assistant आपके Android डिवाइस पर “Hey Google” सुनने के बाद काम नहीं करती या जवाब नहीं देती, तो पक्का करें कि Google Assistant, Hey Google, और Voice Match की सुविधाएँ चालू हैं:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant खोलें और “Assistant की सेटिंग” कहें.
  2. "सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग" में, वॉइस मैच पर टैप करें.
  3. Ok Google की सुविधा चालू करें. इसके बाद, वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करें.

ज़्यादा मदद पाने के लिए या फिर iPhones या iPads से जुड़ी समस्याएँ हल करने के लिए, किसी फ़ोन या टैबलेट की समस्याओं को ठीक करने का तरीक़ा जानें।

अहम जानकारी: अगर आपने अपने डिवाइस पर Google Workspace for Education खाते में साइन इन किया हुआ है, लेकिन "Ok Google" की सुविधा चालू नहीं हो पा रही है, तो ऐसा हो सकता है कि एडमिन ने "Ok Google" से जुड़ी सेटिंग बंद कर रखी हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया अपने एडमिन से संपर्क करें.

स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, और स्मार्ट घड़ियों से जुड़ी समस्याएँ हल करना

उस स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी को जाँचें जिसमें आपको समस्याएँ हो रही हैं।

  1. देख लें कि डिवाइस चार्ज हो रहा हो और चालू हो।
  2. पक्का कर लें कि डिवाइस पर इंटरनेट चल रहा है और यह उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट किया गया है जिससे आपका मोबाइल डिवाइस जुड़ा है।
  3. पक्का कर लें कि माइक्रोफ़ोन चालू है:
    • स्पीकर (Google Home को छोड़कर), स्मार्ट डिसप्ले या स्मार्ट घड़ी पर: इस बात का ध्यान रखें कि डिवाइस के पीछे लगा हुआ माइक्रोफ़ोन का स्विच चालू है। जब माइक्रोफ़ोन बंद होता है, तब स्विच की लाइट नारंगी या लाल रंग की होती है।
    • Google Home पर: माइक्रोफ़ोन को चालू या बंद करने के लिए, स्पीकर के पीछे लगे हुए म्यूट करें बटन को दबाएँ। Assistant आपको यह बताएगी कि आपने माइक्रोफ़ोन को चालू किया है या म्यूट किया है।

स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, और स्मार्ट घड़ियों से जुड़ी और मदद पाने के लिए, स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, और स्मार्ट घड़ी से जुड़ी समस्याएँ हल करने का तरीक़ा जानें या "Ok Google" बोलने पर Google Assistant कितनी तेज़ी से जवाब दे, इसे बदलने का तरीक़ा जानें।

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12518441513239725666
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false