यह चुनना कि Google Assistant के साथ क्या शेयर किया जाए

जब आप Google Assistant को सेट अप करते हैं, तो आपसे कुछ सेटिंग चालू करने के लिए कहा जा सकता है।

वे सेटिंग जिन्हें आपको चालू करने के लिए कहा जा सकता है

Assistant आपसे ये सेटिंग चालू करने के लिए कह सकती है:

इन सेटिंग को चालू करने पर, ये Assistant और इस्तेमाल की जा रही, Google की दूसरी सेवाओं पर भी चालू हो जाती हैं।

इन सेटिंग को चालू न करने का विकल्प चुनना 
आप इन सेटिंग को चालू किए बिना भी, कम सुविधाओं के साथ Assistant का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इससे आपको पूरी तरह आपके हिसाब से अनुभव नहीं मिल सकेगा।
Assistant अब भी वेब पर जवाब ढूँढने और स्थानीय जानकारी पाने, मीडिया चलाने, रिमाइंडर सेट करने जैसे कई काम करने में आपकी मदद कर सकती है। आप जिन सेटिंग को चालू नहीं करते हैं उनके आधार पर, हो सकता है कि Assistant पूरी तरह आपके हिसाब से अनुभव न दे पाए। उदाहरण के लिए, अगर "आपने जिन डिवाइस पर साइन इन किया है उनसे ली गई संपर्कों की जानकारी" चालू नहीं है, तो Assistant से किसी को कॉल करने के लिए कहने पर, वह समझ नहीं पाएगी कि उसे किसे कॉल करना है।

इन सेटिंग को चालू या बंद करने का तरीका जानें 

यह तरीक़ा अपनाएँ:

  1. अपने डिवाइस पर, Google खाते में जाएँ। आपको अपने खाते में साइन इन करना पड़ सकता है।
  2. ये सेटिंग चालू या बंद करें:
आप जब चाहें, ये सेटिंग चालू या बंद कर सकते हैं। ये सेटिंग किस तरह Assistant को आपकी मदद करने देती हैं इस बारे में ज़्यादा जानें। 
आप और क्या-क्या शेयर कर सकते हैं
खास अपनी पसंद के मुताबिक जवाब पाने के लिए आप अपनी Assistant से दूसरी जानकारी शेयर कर सकते हैं। आप जो अनुमतियां दे सकते हैं वह इस पर निर्भर करेंगी कि आप किस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें ये चीज़ें शामिल हो सकती हैं:
  • आपकी स्क्रीन पर क्या है। कुछ डिवाइस जैसे कि Android फ़ोन, Android टैबलेट और ChromeOS लैपटॉप पर, आप अपनी Assistant से कह सकते हैं कि वह आपको अपनी स्क्रीन पर मौजूद चीज़ों से जुड़ी जानकारी दिखाए। उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्क्रीन पर किसी फ़िल्म का नाम है, तो आपको उसके कलाकारों की जानकारी मिल सकती है।
  • Voice Match की सुविधा, जो कुछ डिवाइस पर मिलती है, आपकी Assistant और Google ऐप को आपकी आवाज़ पहचानने देती है। इस सेटिंग के चालू होने पर:
    • शेयर किए गए डिवाइस पर कई सारे लोग नाम दर्ज कर सकते हैं 
    • आपके कैलेंडर जैसे निजी नतीजे ऐक्सेस करने के लिए Assistant आपकी आवाज़ का इस्तेमाल कर सकती है (निजी नतीजों की सेटिंग चालू करने पर)

अपनी Google Assistant की गतिविधि मिटाना

अगर आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू है, तो Assistant के साथ होने वाली आपकी बातचीत, आपके Google खाते में सेव की जा सकती है और आपके मेरी गतिविधि पेज में दिखाई जा सकती है। जानें कि आप जब चाहें, Google Assistant की गतिविधि कैसे मिटा सकते हैं

आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल

Google मेरी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है?

हम डेटा का इस्तेमाल Google Assistant जैसी सेवाओं को आपके ज़्यादा काम आने लायक बनाने के लिए करते हैं। आप इसके बारे में Google के निजता नीति पेज पर और जान सकते हैं।

क्या Google Assistant के साथ मेरी बातचीत का इस्तेमाल Google Assistant को बेहतर बनाने के लिए किया गया है?

हम समय के साथ Google Assistant में और सुधार करते रहेंगे ताकि वह आपके और ज़्यादा काम आ सके। ऐसा करने का एक तरीका Google Assistant के साथ हुई पिछली गतिविधियों से सीखना है।

क्या Google, Google Assistant के साथ मेरी बातचीत का इस्तेमाल मुझे मेरी पसंद के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए करता है?

अगर आप Google Assistant के साथ बातचीत करते हैं, तो हम ज़्यादा उपयोगी विज्ञापन दिखाने के लिए इन बातचीत का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी Assistant के साथ हुई पिछली बातचीत को किसी भी समय मिटा सकते हैं।

आपको दिखने वाले विज्ञापनों को नियंत्रित करने का तरीका जानें. 

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16894040355152575952
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false