जब आप Google Assistant को सेट अप करते हैं, तो आपसे कुछ सेटिंग चालू करने के लिए कहा जा सकता है।
वे सेटिंग जिन्हें आपको चालू करने के लिए कहा जा सकता है
Assistant आपसे ये सेटिंग चालू करने के लिए कह सकती है:
- वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि, इसमें Google की साइटों और ऐप्लिकेशन पर होने वाली आपकी गतिविधि शामिल है। इस जानकारी की मदद से, Assistant आपके हिसाब से बेहतर अनुभव और सुझाव दे पाती है।
-
आपके डिवाइस पर ऐप्लिकेशन की जानकारी, यह आपके साइन इन किए गए डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की जानकारी को सेव करता है, ताकि इन ऐप्लिकेशन को आसानी से चलाया जा सके। अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन की जानकारी को प्रबंधित करने के बारे में जानें।
-
आपने जिन डिवाइस पर साइन इन किया है उनसे ली गई, संपर्कों की जानकारी. यह सेटिंग आपके साइन इन किए गए डिवाइस पर आपके संपर्कों की जानकारी को सेव करती है, ताकि आप आसानी से इनका इस्तेमाल कर सकें। आपने जिन डिवाइस पर साइन इन किया है उनसे ली गई, संपर्कों की जानकारी को मैनेज करने का तरीक़ा जानें।
- आवाज़ और ऑडियो गतिविधि. यह सेटिंग आपके Google खाते में, Google Search, Google Assistant, और Maps के साथ हुए आपके इंटरैक्शन की रिकॉर्डिंग सेव करती है। इससे, आवाज़ की पहचान करने की सुविधा को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में ऑडियो रिकॉर्डिंग मैनेज करने का तरीक़ा जानें।
इन सेटिंग को चालू करने पर, ये Assistant और इस्तेमाल की जा रही, Google की दूसरी सेवाओं पर भी चालू हो जाती हैं।
इन सेटिंग को चालू या बंद करने का तरीका जानें
यह तरीक़ा अपनाएँ:
- अपने डिवाइस पर, Google खाते में जाएँ। आपको अपने खाते में साइन इन करना पड़ सकता है।
- ये सेटिंग चालू या बंद करें:
- आपकी स्क्रीन पर क्या है। कुछ डिवाइस जैसे कि Android फ़ोन, Android टैबलेट और ChromeOS लैपटॉप पर, आप अपनी Assistant से कह सकते हैं कि वह आपको अपनी स्क्रीन पर मौजूद चीज़ों से जुड़ी जानकारी दिखाए। उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्क्रीन पर किसी फ़िल्म का नाम है, तो आपको उसके कलाकारों की जानकारी मिल सकती है।
- Voice Match की सुविधा, जो कुछ डिवाइस पर मिलती है, आपकी Assistant और Google ऐप को आपकी आवाज़ पहचानने देती है। इस सेटिंग के चालू होने पर:
- शेयर किए गए डिवाइस पर कई सारे लोग नाम दर्ज कर सकते हैं
- आपके कैलेंडर जैसे निजी नतीजे ऐक्सेस करने के लिए Assistant आपकी आवाज़ का इस्तेमाल कर सकती है (निजी नतीजों की सेटिंग चालू करने पर)
अपनी Google Assistant की गतिविधि मिटाना
अगर आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू है, तो Assistant के साथ होने वाली आपकी बातचीत, आपके Google खाते में सेव की जा सकती है और आपके मेरी गतिविधि पेज में दिखाई जा सकती है। जानें कि आप जब चाहें, Google Assistant की गतिविधि कैसे मिटा सकते हैं।
आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल
हम डेटा का इस्तेमाल Google Assistant जैसी सेवाओं को आपके ज़्यादा काम आने लायक बनाने के लिए करते हैं। आप इसके बारे में Google के निजता नीति पेज पर और जान सकते हैं।
हम समय के साथ Google Assistant में और सुधार करते रहेंगे ताकि वह आपके और ज़्यादा काम आ सके। ऐसा करने का एक तरीका Google Assistant के साथ हुई पिछली गतिविधियों से सीखना है।
अगर आप Google Assistant के साथ बातचीत करते हैं, तो हम ज़्यादा उपयोगी विज्ञापन दिखाने के लिए इन बातचीत का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी Assistant के साथ हुई पिछली बातचीत को किसी भी समय मिटा सकते हैं।
आपको दिखने वाले विज्ञापनों को नियंत्रित करने का तरीका जानें.