Google Assistant से जुड़ी अपनी गतिविधि मिटाना

Google Assistant आपकी पिछली गतिविधि को सेव करके रखती है. वह इसका इस्तेमाल, आपकी पसंद से जुड़ी जानकारी याद रखने, आपके हिसाब से जवाब देने, और Assistant को सभी के लिए बेहतर बनाने के लिए करती है। पुरानी गतिविधि को किसी भी समय देखा और मिटाया जा सकता है।

हम आपके डेटा की सुरक्षा कैसे करते हैं, इस बारे में Google सुरक्षा केंद्र पर ज़्यादा जानें।

बोलकर गतिविधि मिटाना

आप Google Assistant से अपने खाते की गतिविधि को मिटाने के लिए कह सकते हैं।

जैसे कि आप कह सकते हैं:

  • “Hey Google, मेरी आख़िरी बातचीत मिटाओ।"
  • "Hey Google, आज की गतिविधि मिटाओ।"
  • "Hey Google, इस हफ़्ते की गतिविधि मिटाओ।"
  • आपने आख़िर में जो बोला उसे मिटाने के लिए कहें, "Hey Google, वह तुम्हारे लिए नहीं था।"

आपकी गतिविधि कैसे मिटाई जाती है, इस बारे में ज़्यादा जानें

किसी खास गतिविधि को मिटाना

आप चाहें, तो अलग से किसी एक आइटम को भी मिटा सकते हैं, जैसे कि ऐसा कुछ जो आपने अपनी Google Assistant से याद रखने के लिए कहा था।

अपनी बातचीत में (सिर्फ़ फ़ोन पर)

अगर आप अपने फ़ोन पर Google Assistant का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप सीधे अपनी Assistant की बातचीत में जाकर पिछली गतिविधि को मिटा सकते हैं। आप अपनी बातचीत में पिछले एक महीने तक की गतिविधि देख सकते हैं। 

  1. अपने फ़ोन पर, होम बटन को दबाकर रखें या "Ok Google" कहें।
  2. Google Assistant हुई बातचीत में, वह आइटम ढूँढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं।
  3. आइटम को दबाकर रखें। मिलते-जुलते आइटम हाइलाइट हो जाएँगे इसके बादग्रुप मिटाएँ
सलाह: Assistant की सुविधा वाले दूसरे डिवाइस, जैसे कि Google Home या Android Wear पर अपने Google खाते में गतिविधि मिटाने के लिए नीचे दिए गए कदम उठाएं।
अपने Google खाते में
  1. अपने Google खाते की Assistant गतिविधि पेज पर जाएँ। अगर आपने पहले से साइन इन नहीं किया हुआ है, तो अपने Google खाते में साइन इन करें।
  2. वह गतिविधि ढूँढें, जिसे आप मिटाना चाहते हैं। सलाह: पेज में सबसे ऊपर तारीख के हिसाब से फ़िल्टर करें।
  3. ज़्यादा More इसके बाद मिटाएँ पर टैप करें।

एक बार में Assistant की सभी गतिविधियाँ मिटाना

अहम जानकारी: अगर आप सभी गतिविधियाँ मिटाते हैं, तो आपके दूसरे डिवाइस से गतिविधि मिटाए जाने में एक दिन लग सकता है।

  1. अपने Google खाते में, Assistant की गतिविधि वाले पेज पर जाएँ।
  2.  अपने Google खाते में साइन इन करें।
  3. "Google Assistant" बैनर में सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इसके हिसाब से गतिविधि मिटाएँ पर टैप करें।
  4. "इसके हिसाब से गतिविधि मिटाएँ" में, सभी तारीख़ों के लिए चुनें।
  5. मिटाएँ पर टैप करें।
  6. पुष्टि करने के लिए, मिटाएँ पर टैप करें।

Chromebook में, Assistant से जुड़ी गतिविधि सेव करने की सेटिंग चालू करना

Chromebook में Google Assistant की सुविधा को सेट अप करने पर, आपसे कुछ सेटिंग चालू करने के लिए कहा जा सकता है। आपके पास किसी भी समय, इन सेटिंग को चालू या बंद करने का विकल्प होता है। उन सेटिंग के बारे में जानें जिन्हें आपको चालू करने के लिए कहा जा सकता है।

अपनी गतिविधि सेव करने की सेटिंग चालू या बंद करना

अहम जानकारी: इन सेटिंग को चालू करने पर, ये Assistant और Google की उन अन्य सेवाओं के लिए चालू हो जाती हैं जिनका इस्तेमाल आपके डिवाइस पर किया जाता है।

  1. Google खाता गतिविधि कंट्रोल पर जाएँ। आपको अपने खाते में साइन इन करना पड़ सकता है।
  2. ये सेटिंग चालू या बंद करें:

Google Assistant से जुड़ी अपनी गतिविधि देखना

अगर Assistant के पास आपके Google खाते का ऐक्सेस है और आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि सेटिंग चालू की है, तो Assistant के साथ होने वाली आपकी बातचीत का डेटा आपके खाते में सेव किया जाएगा।

  1. अपने Google खाते में, Assistant की गतिविधि वाले पेज पर जाएँ।
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें।
  3. पेज में सबसे ऊपर, कोई गतिविधि खोजें या तारीख़ के हिसाब से फ़िल्टर करें।

सलाह: गतिविधि वाले बैनर में किसी गतिविधि की जानकारी देखने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद जानकारी को चुनें।

Assistant से जुड़ी अपनी गतिविधि मिटाना

अहम जानकारी: गतिविधियों का पूरा डेटा मिटाने पर, आपके अन्य डिवाइसों से उस डेटा को मिटने में एक दिन लग सकता है।

  1. अपने Google खाते में, Assistant की गतिविधि वाले पेज पर जाएँ। अगर आपने अपने Google खाते में साइन इन नहीं किया है, तो पहले साइन इन करें।
  2. "Google Assistant" बैनर में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इसके हिसाब से गतिविधि मिटाएँ को चुनें।
  3. "Google Assistant से जुड़ी गतिविधि मिटाएँ" में जाकर, गतिविधि मिटाने की समयावधि चुनें।
  4. मिटाएँ को चुनें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google मेरी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है?

हम आपसे जुड़े डेटा का इस्तेमाल करते हैं, ताकि Google Assistant जैसी सेवाओं को आपके लिए ज़्यादा मददगार बना सकें। इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google की निजता नीति वाले पेज पर जाएँ।

क्या Google Assistant के साथ मेरी बातचीत का इस्तेमाल, इसे बेहतर बनाने के लिए किया जाता है?

हाँ। हम Google Assistant को समय के साथ बेहतर बनाते रहेंगे, ताकि यह सभी के ज़्यादा से ज़्यादा काम आ सके। इसमें Google Assistant से जुड़ी आपकी गतिविधियों से सीखकर मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाना भी शामिल है।

क्या Google, Google Assistant के साथ मेरी बातचीत का इस्तेमाल, मुझे दिलचस्पी के मुताबिक़ विज्ञापन दिखाने के लिए करता है?

अगर आपने Google Assistant के साथ बातचीत की है, तो हम इसके डेटा का इस्तेमाल आपको बेहतर विज्ञापन दिखाने के लिए कर सकते हैं। आपके पास, Assistant के साथ हुई बातचीत का डेटा किसी भी समय मिटाने का विकल्प होता है।

Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस के इस्तेमाल को मैनेज करना

अहम जानकारी: फ़िलहाल, यह सुविधा कुछ भाषाओं और देशों या इलाक़ों में उपलब्ध नहीं है।

डिजिटल वेलबीइंग का इस्तेमाल करके, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि परिवार के सदस्य, मेहमान या अन्य लोग Assistant की सुविधा वाले आपके डिवाइस, स्पीकर या स्मार्ट घड़ी का इस्तेमाल कब और कैसे करें।

Assistant की सुविधा वाले डिवाइस, स्पीकर या स्मार्ट घड़ी को सेट अप करने वाला व्यक्ति ही उसके फ़िल्टर और डिवाइस बंद रहने के समय को मैनेज और सेट अप कर सकता है।

यह कंट्रोल करना कि लोग किन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं

अहम जानकारी: कोई भी फ़िल्टर 100% असरदार नहीं होता। हालाँकि, इन फ़िल्टर की मदद से, वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट का ऐक्सेस मैनेज किया जा सकता है।

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि फ़िल्टर उन सभी लोगों पर लागू हों जो आपके डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं या सिर्फ़ उन मेहमानों और बच्चों पर जो Family Link वाले खाते का इस्तेमाल करते हैं। ज़रूरत के हिसाब से, किसी खास डिवाइस या इस्तेमाल किए जा सकने वाले सभी डिवाइसों के लिए फ़िल्टर लागू किए जा सकते हैं।

डिजिटल वेलबीइंग फ़िल्टर सेट अप करना

अहम जानकारी: फ़िल्टर सेट अप करने पर, रूटीन में शामिल संगीत और वीडियो सेवाओं के ऐक्सेस के साथ-साथ अन्य कार्रवाइयों को भी सीमित कर दिया जाता है या ब्लॉक कर दिया जाता है।

  1. Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, होम Home पर टैप करें।
  3. अपने डिवाइस की टाइल को दबाकर रखें।
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, डिवाइस की सेटिंग सेटिंग इसके बाद सूचनाएँ और डिजिटल वेलबीइंग इसके बाद डिजिटल वेलबीइंग इसके बादसेट अप करें पर टैप करें।

डिजिटल वेलबीइंग फ़िल्टर के काम करने का तरीक़ा

अहम जानकारी: वीडियो और अन्य कॉन्टेंट के लिए फ़िल्टर चालू होने के बाद भी, ख़बरों, वेबसाइटों, और पॉडकास्ट के ज़रिए वीडियो और अन्य कॉन्टेंट को ऐक्सेस किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपने वीडियो ब्लॉक किए हैं, लेकिन वेबसाइटों को अनुमति दी है, तो लोग अब भी वेबसाइटों से वीडियो ऐक्सेस कर सकते हैं।

यहाँ दिए गए ज़्यादातर डिजिटल वेलबीइंग फ़िल्टर को Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों, स्पीकर, और स्मार्ट घड़ियों पर लागू किया जा सकता है। वेबसाइट फ़िल्टर सिर्फ़ Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर उपलब्ध है।

सलाह: अपने डिवाइस और ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट रखें, ताकि डिजिटल वेलबीइंग फ़िल्टर ठीक से काम करे।

वीडियो फ़िल्टर

  • हर तरह के वीडियो को अनुमति दें: इससे डिवाइस पर ऐसे सभी वीडियो चलेंगे जिनका फ़ॉर्मैट इस डिवाइस पर काम करता है।
  • सिर्फ़ फ़िल्टर किए गए वीडियो को अनुमति दें: इससे डिवाइस पर, सिर्फ़ आपकी चुनी गई वीडियो सेवाओं के वीडियो चलेंगे।
  • सभी वीडियो ब्लॉक करें: इससे आपके डिवाइस पर किसी भी तरह का वीडियो नहीं चलेगा।

संगीत फ़िल्टर

अहम जानकारी: संगीत फ़िल्टर सेट किए जाने के बावजूद, iHeartRadio और TuneIn जैसी सेवाओं की ऑडियो बुक और रेडियो स्टेशन हमेशा उपलब्ध रहते हैं।

  • हर तरह के संगीत को अनुमति दें: इससे डिवाइस पर हर तरह का संगीत चलेगा।
  • सिर्फ़ ऐसे संगीत को अनुमति दें जो अश्लील न हो: इससे आपके डिवाइस पर सिर्फ़ ऐसी संगीत सेवाएँ चलेंगी जिनके गाने अश्लील नहीं होंगे।
  • हर तरह का संगीत ब्लॉक करें: इससे आपके डिवाइस पर किसी भी तरह का संगीत नहीं चलेगा।

ख़बरें

  • ख़बरें चलाने की अनुमति दें: इससे डिवाइस पर वे सभी ऑडियो और वीडियो ख़बरें चलेंगी जिनका फ़ॉर्मैट इस डिवाइस पर काम करता है।
  • ख़बरें ब्लॉक करें: इससे आपके डिवाइस पर ऑडियो और वीडियो वाली कोई भी ख़बर नहीं चलेगी।

पॉडकास्ट

  • पॉडकास्ट को अनुमति दें: इससे डिवाइस पर ऐसे सभी पॉडकास्ट चलेंगे जिनका फ़ॉर्मैट इस डिवाइस पर काम करता है।
  • पॉडकास्ट को ब्लॉक करें: इससे आपके डिवाइस पर कोई भी पॉडकास्ट नहीं चलेगा।

कॉल

  • कॉल करने की अनुमति दें: इससे आपके डिवाइस से वॉइस और वीडियो कॉल किए जा सकते हैं।
  • सभी कॉल ब्लॉक करें: इससे आपके डिवाइस से वॉइस या वीडियो कॉल नहीं किए जा सकेंगे। इससे वे ऑडियो मैसेज ब्लॉक नहीं होंगे जिन्हें होम से कनेक्ट डिवाइस से ब्रॉडकास्ट किया जाता है।

Google Assistant से मिलने वाले जवाब

  • जवाबों को अनुमति दें: इससे आपका डिवाइस ऐसे किसी भी फ़ॉर्मैट में जवाब दे सकता है जो उस डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • जवाबों पर पाबंदी लगाएँ: इससे आपका डिवाइस सिर्फ़ आसान सवालों के जवाब देगा। जैसे, मौसम, गणित, परिभाषाएँ, और अन्य सामान्य विषयों से जुड़े सवाल।
  • सलाह: सामान्य विषयों, जैसे कि छुट्टी कितने दिनों बाद होगी या कोई शहर कहाँ पर मौजूद है।

Actions on Google

  • हर तरह की कार्रवाइयों को अनुमति दें: इससे डिवाइस पर ऐसी हर तरह की कार्रवाइयाँ की जा सकती हैं जो उस डिवाइस के लिए तय की गई हैं।
  • सिर्फ़ उन कार्रवाइयों को अनुमति दें जो परिवार के हिसाब से सही हों: इससे आपके डिवाइस पर परिवार से जुड़ी सिर्फ़ ऐसी ख़ास कार्रवाइयाँ की जा सकती हैं जो परिवार के सभी उम्र के सदस्यों के लिए सही हों।

वेबसाइटें

अहम जानकारी:

  • यह फ़िल्टर सिर्फ़ Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर उपलब्ध है। अगर 13 साल या आपके देश में तय उम्र से कम के किसी बच्चे के लिए, Assistant की सुविधा वाले डिवाइस पर निगरानी में रखा गया खाता जोड़ा जाता है, तो उस पर वेबसाइटों के ऐक्सेस को ब्लॉक किया जा सकता है। ऐसा तब होगा, जब वेबसाइटों को अनुमति न दी गई हो।
  • Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर, वेब के लिए सेफ़ सर्च की सुविधा उपलब्ध है। यह अश्लील कॉन्टेंट वाली वेबसाइटों को खोज नतीजों में आने से रोक सकती है। तीसरे पक्ष के कुछ डिवाइसों पर, सेफ़ सर्च की सुविधा काम नहीं करती।
  • तीसरे पक्ष के इन डिवाइसों पर वेबसाइटों को अनुमति देने से, Assistant की सुविधा वाले तीसरे पक्ष के डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले लोग, सेफ़ सर्च की मदद से वेबसाइटें नहीं देख पाएँगे।
  • वेबसाइटों को अनुमति दें: इससे Assistant की सुविधा वाले डिवाइस पर वेबसाइटें खुल सकती हैं।
  • वेबसाइटों को ब्लॉक करें: इससे Assistant की सुविधा वाले डिवाइस पर वेबसाइटें नहीं खुलेंगी।

ज़रूरी जानकारी सेफ़ सर्च के साथ Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए, "वेबसाइटों को अनुमति दें" सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है। हालाँकि, यह सेटिंग Assistant की सुविधा वाले उन डिवाइसों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है जिनमें सेफ़ सर्च की सुविधा नहीं है। डिजिटल वेलबीइंग वाले सेटिंग मेन्यू में जाकर, वेबसाइट की सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं।

YouTube, YouTube Music, और YouTube TV के लिए फ़िल्टर मैनेज करना

  1. Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, होम Home पर टैप करें।
  3. अपने डिवाइस की टाइल को दबाकर रखें।
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, डिवाइस की सेटिंग सेटिंग इसके बाद सूचनाएँ और डिजिटल वेलबीइंग इसके बाद YouTube की सेटिंग पर टैप करें।

YouTube Music और YouTube वीडियो के खोज वाले फ़िल्टर

डिवाइस पर अपने लिए और अनजान उपयोगकर्ताओं के लिए, YouTube पर मौजूद ऐसे संगीत और वीडियो को फ़िल्टर किया जा सकता है जो शायद वयस्कों के लिए बने हों। YouTube के पाबंदी मोड के बारे में ज़्यादा जानें

“पाबंदी मोड का इस्तेमाल करें” सेक्शन में जाकर:

  • मेरे लिए पाबंदी लगाएँ को चालू या बंद करें।
  • अनजान उपयोगकर्ताओं के लिए पाबंदी लगाएँ को चालू या बंद करें।

YouTube TV के लिए फ़िल्टर

अहम जानकारी: YouTube TV सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है। उपलब्ध जगहों और नेटवर्क के बारे में ज़्यादा जानें

डिवाइस पर अपने लिए ऐसे प्रोग्राम चलाने का विकल्प चुना जा सकता है जिन्हें YT-Y, YT-G, G, और PG रेटिंग मिली है।

“YouTube TV के लिए कॉन्टेंट फ़िल्टर करें” सेक्शन में जाकर, अपने लिए फ़िल्टर करें को चालू या बंद करें।

Google Assistant की सुविधा को कुछ समय के लिए बंद करना

अपने स्पीकर, Assistant की सुविधा वाले डिवाइस या स्मार्ट घड़ी की कार्रवाइयों को कुछ समय तक रोकने के लिए, डिवाइस बंद रहने का समय सेट किया जा सकता है।

डिवाइस बंद रहने का समय सेट अप करना

  1. Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, होम Home पर टैप करें।
  3. अपने डिवाइस की टाइल को दबाकर रखें।
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, डिवाइस की सेटिंग ज़्यादा इसके बाद सूचनाएँ और डिजिटल वेलबीइंग इसके बाद डिजिटल वेलबीइंग इसके बाद नया शेड्यूल पर टैप करें।

डिवाइसों के बंद रहने का समय बदलना

  1. Google Home ऐप्लिकेशन Google Home खोलें।
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, होम Home पर टैप करें।
  3. अपने डिवाइस की टाइल को दबाकर रखें।
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, डिवाइस की सेटिंग सेटिंग इसके बाद सूचनाएँ और डिजिटल वेलबीइंग इसके बाद डिजिटल वेलबीइंग पर टैप करें।
  5. उस शेड्यूल पर टैप करें जिसे आपको बदलना है।
    • डिवाइस किन दिनों बंद रहे, यह चुनने के लिए:
      1. उन दिनों को चुनें जब डिवाइस बंद रहे। पहले से तय किए गए शेड्यूल का इस्तेमाल करें या ज़रूरत के मुताबिक़ नया शेड्यूल बनाएँ।
      2. सेव करें पर टैप करें।
    • डिवाइस कब से कब तक बंद रहे, यह चुनने के लिए:
      1. चुनें कि डिवाइस कब से कब तक बंद रहे।
      2. सेव करें पर टैप करें।

डिवाइस बंद रहने के दौरान क्या होता है

  • आपका डिवाइस ज़्यादातर निर्देशों या सवालों का जवाब नहीं देगा। हालाँकि, गतिविधियों को बंद या रद्द करने वाले निर्देश अब भी काम करेंगे।
  • आपको अपने डिवाइस पर सूचनाएँ नहीं मिलेंगी।
  • रूटीन तब तक काम नहीं करेंगे, जब तक उन्हें डिवाइस बंद रहने के समय से जुड़ी सेटिंग चालू करने से पहले शुरू न किया गया हो।
  • डिवाइस बंद रहने का समय शुरू होने से पहले शुरू की गई गतिविधियाँ जारी रहेंगी। उदाहरण के लिए, डिवाइस बंद रहने का समय शुरू होने से पहले संगीत चलाया जा सकता है। यह संगीत तब तक चलता रहेगा, जब तक इसे रोका नहीं जाता।
  • अलार्म या टाइमर सेट किया जा सकता है। इसके अलावा, मौजूदा समय भी पूछा जा सकता है।
  • निर्देशों का इस्तेमाल करके, होम ऑटोमेशन के लिए अपने स्मार्ट डिवाइसों को कंट्रोल किया जा सकता है। जैसे, Assistant को लाइटें चालू या बंद करने के लिए कहना।
Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7301716288641633311
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false